सनी देओल और अमीषा पटेल की साल 2001 में आई हिट फिल्म गदर का सीक्वल गदर 2 रिलीज के लिए तैयार है, जो कि 11 अगस्त को सिनेमाघरों में तूफान लाने वाला है. इसी बीच फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो कि फैंस के बीच छाया हुआ है. वहीं तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को फैंस अपना बेतहाशा प्यार देते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके चलते ट्रेलर तेजी से वायरल हो रहा है.
ट्रेलर की बात करें एक भीड़ ऐलान कर रही है- अगला जुम्मा दिल्ली में! पाकिस्तान में गजवा-ए-हिंद के झंडे बुलंद हो रहे हैं. वहीं इसके बाद तारा सिंह को सेना का अधिकारी यह बताता है कि जंग के आसार हैं. बैकअप की तैयारी करना चाहते हैं. फिर एंट्री होती है तारा सिंह यानी सनी देओल की, जो कहता है कि तुम तारा सिंह को नहीं पहचानते, दुश्मन से पूछो वो कौन है. बस फिर क्या है इस सीन के बाद फैंस भी दीवाने हो गए हैं.