विज्ञापन

Irrfaan khan News: इरफान की मौत के 5 साल बाद पत्नी सुतापा ने खोला राज, बताया जयपुर के लिए देखा था ये सपना

Irrfan Khan wife: इरफान खान की पत्नी सुतापा एक्टर के निधन के 5 साल बाद जयपुर आईं और उनकी आखिरी इच्छा के बारे में बताया कि मरने से पहले वह क्या चाहते थे.

Irrfaan khan News: इरफान की मौत के 5 साल बाद पत्नी सुतापा ने खोला राज, बताया जयपुर के लिए देखा था ये सपना
इरफान खान अपनी वाइफ सुतापा के साथ

Irrfan Khan last wish: इरफान खान हमेशा से ही बॉलीवुड के संजीदा कलाकारों में से एक रहे हैं. उन्होंने हर तरह की फिल्म में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. भले ही वो अपने काम के लिए सपनों के शहर मुंबई में बस गए हों लेकिन उनका असली प्यार उनका गृहनगर जयपुर है जिससे उन्हें बेहद लगाव था. उनकी मौत के पांच साल बाद उनकी पत्नी सुतापा ने उनके दिल के राज खोले हैं कि  आखिर इरफान कान ने होमटाउन को लेकर एक सपना देखा था. 

जयपुर में एक्टिंग इंस्टीट्यूट खोलने का था सपना

सुतापा जयपुर में 6 से 8 जनवरी तक आयोजित इरफान थिएटर फेस्टिवल का उद्घाटन करने आई थीं. मीडिया से बातचीत में सुतापा ने इरफान की जिंदगी की किताब के कुछ पन्ने पेश किए. सुतापा ने बताया कि एक्टर लंबे समय से पिंक सिटी जयपुर में एक्टिंग इंस्टीट्यूट खोलने का सपना देख रहे थे. इसके अलावा वे यहां खेती करना चाहते थे और ऑर्गेनिक फसलें उगाना चाहते थे. लेकिन समय ने उनका साथ नहीं दिया. सुतापा ने आगे बताया कि इरफान महाराष्ट्र में एक आम के खेत के मालिक थे और वे अन्य जगहों पर भी इसी तरह के फलों के बगीचे लगाने की योजना बना रहे थे.

आखिरी वक्त में विवेकानंद को खूब पढ़ा 

इरफान की खूबियों के बारे में बात करते हुए सुतापा ने कहा कि वह एक ऐसे इंसान रहे हैं जिन्होंने अपने साथ काम करने वाले किसी भी साथी के साथ कभी बुरा नहीं किया. उन्हें पढ़ने का बहुत शौक था. अपने आखिरी दिनों में उन्होंने विवेकानंद की किताब पढ़ी जो उनके दोस्तों ने उन्हें गिफ्ट की थी. सुतापा ने बताया कि इरफान का महेश भट्ट से बहुत करीबी रिश्ता था, जिन्होंने उन्हें जे कृष्णमूर्ति से मिलवाया, जबकि अन्य दोस्तों ने उन्हें ओशो से मिलवाया. इरफान का मानना ​​था कि सभी आध्यात्मिक साधकों का सार एक ही है.

संघर्ष में कभी नहीं बीता जीवन

इरफान को याद करते हुए सुतापा ने कहा कि हमारे जीवन में कभी भी संघर्ष के दिन नहीं आए. हमने बाइक से शुरुआत की, फिर लैंड क्रूजर में अपग्रेड किया. उस बाइक पर हमने खूब मस्ती की! मेरा ऑफिस लोअर परेल, मुंबई में था. हमें साथ में क्वालिटी टाइम बिताना, किताबें पढ़ना और कविताएँ सुनना बहुत पसंद था.

5 साल पहले हुई थी मौत

साल  2020  के अप्रैल में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से दो साल की लड़ाई के बाद इरफान खान का निधन हो गया. उनके परिवार में उनकी पत्नी सुतापा और उनके दो बेटे बाबिल और अयान हैं. अभी फिलहाल इरफान के बेटे बाबिल नेटफ्लिक्स ओरिजिनल 'काला' के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की तैयारी कर रहे हैं और शूजित सरकार की आगामी फिल्म पर भी काम करेंगे.

यह भी पढ़ें: Relationship Tips: लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को इन टिप्स से बनाएं सक्सेसफुल! रिश्ता हो जाएगा और मजबूत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close