विज्ञापन

Relationship Tips: लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को इन टिप्स से बनाएं सक्सेसफुल! रिश्ता हो जाएगा और मजबूत

long Distance Relationship: आजकल लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के कारण रिश्ते बहुत जल्दी खत्म हो रहे हैं. लेकिन कुछ टिप्स हैं जिन्हें अपनाकर आप मीलों की इस दूरी से रिश्ते टूटने से बचा सकते हैं.

Relationship Tips: लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को इन टिप्स से बनाएं सक्सेसफुल! रिश्ता हो जाएगा और मजबूत
प्रतीकात्मक तस्वीर

Long Distance Relationship Tips: अगर आप अपने पार्टनर के साथ लंबे समय से हैं तो जाहिर सी बात है आपको उनकी आदत पड़ गई होगी. आप उनसे हर छोटी-छोटी बात पर सलाह लेते होंगे. लेकिन अचानक अच्छे खासे रिश्ते में लंबी दूरी आ जाती है जिससे चीजें काफी मेस होने लगती है. क्योंकि जिससे आप बात किए बिना नहीं रह सकते, उससे कुछ पल भी ठीक से बात नहीं कर पाते.

दरकने लगता है सालों पुराना रिश्ता

दोनों के बीच सिर्फ मोबाइल ही एक ऐसा जरिया बन जाता है जिसके जरिए आप एक दूसरे को अपने दिल की बात बता सकते हैं. लेकिन यह भी कई बार एक दूसरे के बिजी शेड्यूल के चलते संभव नहीं हो पाता, जिससे आपके और आपके पार्टनर के बीच सालों से मजबूत हुआ रिश्ता दरकने लगता है, क्योंकि दोनों में से एक रिश्ते में अकेलापन महसूस करने लगता हैं. इसलिए अक्सर कपल्स कहते है कि लंबी दूरी के रिश्तों को संभालना आसान नहीं है,  लेकिन कुछ टिप्स हैं जिनके जरिए आप अपने रिश्ते में अचानक से आए लॉग डिस्टेंस को अच्छे से मैनेज कर एक दूसरे को समय दे सकते है  जो इस प्रकार है.

एक दूसरे पर भरोसा करें:

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के लंबे समय तक न टिक पाने का कारण ज्यादातर दोनों पार्टनर के बीच विश्वास की कमी होती है. ऐसे में दोनों को हमेशा एक-दूसरे पर भरोसा बनाए रखना चाहिए.

प्रायोरिटी को समझे:

रिश्ते में लंबी दूरी आने से पहले आप दोनों एक दूसरे की ज़रूरी बातों का ख्याल रखते थे. जैसे ऑफिस के समय में बेवजह फोन न करना, हर छोटी-छोटी बात पर सवाल न पूछना आदि. लेकिन अचानक लॉन्ग डिस्टेंस आने के कारण अब आप इन प्राथमिकताओं से समझौता कर लेते हैं और इन चीज़ों के विपरीत काम करने लगते हैं. ऐसे करने से बचें.

कम्यूनिकेशन बनाएं रखे:

अगर आप उससे पहले की तरह घंटों बात नहीं करते तो कोई बात नहीं, लेकिन ऐसा नहीं है कि वह आपके लिए समय नहीं निकाल रहा है. इसलिए जब भी आप बात करें तो आप दोनों को एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए और एक-दूसरे का हालचाल पूछते रहना चाहिए.

जासूसी नहीं करे:  

यदि आपके साथी के रहने के स्थान पर पहले से ही कोई सहयोगी है, तो उसे कभी भी अपने साथी पर जासूसी न करने दें क्योंकि यदि उसे इस बारे में पता चल गया, तो वह आप पर विश्वास खो सकता है.

छोटे छोटे सरप्राइज दें:  

पहले आप महीने में एक या दो बार साथ में लंच या डिनर डेट या शॉपिंग पर जाते थे. लेकिन अब अचानक से ऐसा बंद हो गया है. लेकिन रिश्ते में प्यार बनाए रखने के लिए पार्टनर्स को एक-दूसरे को स्पेशल फील कराना जरूरी है. इसके लिए अगर आप साथ में शॉपिंग या डिनर डेट पर नहीं जा सकते हैं तो भी आप एक-दूसरे को सरप्राइज गिफ्ट भेज सकते हैं. साथ ही आप एक-दूसरे के लिए छोटे-छोटे सरप्राइज प्लान कर सकते हैं. जिससे आप दोनों को काफी अच्छा लगेगा.

हर बात को दिल से न लगाएं

हर बात को दिल पर लेने की गलती न करें, वरना यह आप दोनों के बीच झगड़े बढ़ने की वजह बन सकती है. गलतफहमियों को समय रहते सुलझा लें और अगर गलती आपके पार्टनर की भी है तो उसे लंबे समय तक नाराजगी की वजह न बनने दें.

लॉन्ग डिस्टेंस को बनाए रखना आसान नहीं है, लेकिन इन टिप्स को अपनाकर रिश्ते में आई मीलों की दूरी को एक साथ स्वस्थ तरीके से निभाया जा सकता है. क्योंकि रिश्ता बनाने में सालों लग जाते हैं और उसे तोड़ने में बस चंद मिनट लगते हैं, लेकिन इसका दर्द पूरी जिंदगी रहता है.

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar in Jaipur: जयपुर में होगी फिल्म Bhoot Bangla की शूटिंग, 16 साल बाद चौमूं पैलेस पहुंचे अक्षय कुमार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close