विज्ञापन

Akshay Kumar in Jaipur: जयपुर में होगी फिल्म Bhoot Bangla की शूटिंग, 16 साल बाद चौमूं पैलेस पहुंचे अक्षय कुमार

Akshay Kumar News: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार जयपुर में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें अक्षय कुमार अहम भूमिका में होंगे.

Akshay Kumar in Jaipur: जयपुर में होगी फिल्म Bhoot Bangla की शूटिंग, 16 साल बाद चौमूं पैलेस पहुंचे अक्षय कुमार
Akshay Kumar in Bhoot Bangla

Film Bhoot Bangla Shooting in Jaipur: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार जल्द ही जयपुर में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. इसके लिए वे रविवार को जयपुर पहुंचे. यहां वे अपनी अपकमिंग फिल्म भूत बंगला की शूटिंग करेंगे. जिसके लिए वे चौमू पैलेस के लिए रवाना हुए. जहां 16 साल पहले उन्होंने भूल भुलैया की शूटिंग की थी.

कुछ हफ्ते पहले खिलाड़ी कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस फिल्म का टीजर  भी शेयर किया था. जिसमें फिल्म भूत बंगला का पहला पोस्टर रिलीज किया गया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि वे 14 साल बाद फिर से प्रियदर्शन के साथ काम करने जा रहे हैं. मैं इस अपडेट को शेयर करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता था. इसलिए यहां आकर आपको बता दिया. So  Stay tuned for the magic!

प्रियदर्शन कर रहे है भूत बंगला का निर्देशन

अक्षय कुमार इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. 16 साल बाद वे फिर से निर्देशक प्रियदर्शन के साथ काम करने जा रहे हैं. इससे पहले वे उनके साथ हेरा फेरी, भूल भुलैया, गरम मसाला जैसी कई हिट फिल्में कर चुके हैं. भूत बंगला की शूटिंग चौमू के सामोद में होगी. फिल्म में भूतहा घर की कहानी पेश की जाएगी. इसके साथ ही जयपुर शहर की कई मशहूर जगहों पर भी फिल्म की शूटिंग होगी. फिल्म भूत बंगला 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

नए साल पर जयपुर में थे अक्षय कुमार

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को जयपुर काफी पसंद है. खिलाड़ी कुमार अपने परिवार के साथ न्यू ईयर मनाने पिंक सिटी आए थे. उस समय उन्होंने जयपुर में आमेर इलाके के कूकस स्थित होटल लीला पैलेस में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया था. इस दौरान उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बच्चे भी उनके साथ थे. वहां उन्होंने हाथी गांव, आमेर पैलेस और झालाना लेपर्ड सफारी का दौरा किया. अक्षय कुमार के फैंस के लिए यह बड़ी खबर है.उन्हें जल्द ही अपने पसंदीदा अभिनेता को जयपुर में देखने का मौका मिलेगा.

यह भी पढ़ें: धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की खबर! जानें पूरा मामला 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close