JLF 2025: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के एक्टर मानव कौल ने खोले अपने दिल के राज, बताया किसने चुराया उनका दिल

Rajasthan: पांच दिनों तक चले साहित्य के इस महाकुंभ में सोमवार को अभिनेता मानव कौल ने साहित्य के मंच पर अपने प्रशंसकों से रूबरू होते हुए अपने जीवन के कई पहलुओं पर खुलकर बात की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Manav Kaul

Jaipur Literature Festival: जयपुर के क्लार्क्स आमेर में चल रहा जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) आज (सोमवार) अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. पांच दिनों तक चले साहित्य के इस महाकुंभ में दुनियाभर के लेखक, विचारक, फिल्मकार और कलाकारों ने अपने अनुभव साझा किए. इसी कड़ी में सोमवार को अभिनेता मानव कौल ने साहित्य के मंच पर अपने प्रशंसकों से रूबरू होते हुए अपने जीवन के कई पहलुओं पर खुलकर बात की.

लेखकों ने चुराया मानव कौल का दिल

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे मानव कौल पसंद हैं. मेरे अंदर लेखक और अभिनेता दोनों हैं. एक अभिनेता के तौर पर मुझे अपने द्वारा निभाए गए सभी किरदार पसंद हैं. अपने पसंदीदा लेखकों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे अक्सर लेखकों से प्यार हो जाता है. लेखकों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. किर्लोस्कर और निर्मल वर्मा ऐसे लेखक हैं जिनकी किताबों में मैं खो जाता हूं. निर्मल वर्मा ने मुझे लेखक बनना सिखाया, विनोद कुमार शुक्ला ने मुझे उड़ना सिखाया और काफ्का ने मुझे पागलपन सिखाया.

Advertisement

 आवाज़ उठाने का होता है फायदा- मानव कौल

प्रकाशक और लेखक के बीच विवाद पर उन्होंने कहा कि आवाज़ उठाने का फ़ायदा यह हुआ है कि जो प्रकाशन समूह विनोद कुमार शुक्ला जैसे लेखकों को 6 हज़ार से 14 हज़ार रुपए देते थे, वही प्रकाशन समूह अब उन्हें बीस हज़ार रुपए महीना दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम अपने स्टार का जश्न नहीं मनाते. हमें अपने लेखकों का जश्न मनाना चाहिए. विनोद कुमार शुक्ला इतने बड़े लेखक हैं, वे स्टार हैं. अगर हम उनका जश्न मनाएंगे तो हज़ारों लेखक तैयार हो जाएंगे.

Advertisement

बस जीना चाहता हूं और चले जाना चाहता हूं

उन्होंने कहा कि मैं कोई बोझ नहीं उठाता,समाज को कोई संदेश नहीं देना चाहता. बस जीना चाहता हूं और चले जाना चाहता हूं. हम क्यों चाहते हैं कि जो हम कर रहे हैं, दूसरे भी वही करें.अगर मुझे पढ़ना अच्छा लगता है तो मैं पढ़ता हूं. अगर किसी को अच्छा नहीं लगता तो वह न पढ़े.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: अलवर में नवजात शिशु का शव मिला, छाती के नीचे का पूरा शरीर था गायब

Topics mentioned in this article