Nargis Fakhri sister arrested in America: नरगिस फाखरी बॉलीवुड की दुनिया में एक जाना-माना नाम हैं. उन्होंने रणबीर कपूर की 'रॉकस्टार' समेत कई फिल्मों में काम किया है. अब उनका नाम अचानक सुर्खियों में आ गया है, क्योंकि अमेरिका में रहने वाली उनकी बहन को न्यूयॉर्क पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर अपने ब्वॉयफ्रेंड को जिंदा जलाने का आरोप है.
नगरिस फाखरी की बहन पर लगा जिंदा जलाने का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नगरिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी ने पर अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड को जिंदा जलाने का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक आलिया ने न्यूयॉर्क के एक गैराज में उस वक्त आग लगाई जब उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स अपने दोस्त एटीन के साथ वहां मौजूद थे और बताया जा रहा है कि इस हादसे में दोनों की मौत हो गई.
कौन है नरगिस फाखरी बहन आलिया फाकरी
आलिया फाखरी नरगिस फाखरी की छोटी बहन है. जो अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में रहती है. सुत्रों की माने तो जौकब ने आलिया से एक साल पहले ही रिश्ता तोड़ दिया था.
बॉलीवुड का जाना माना नाम है नरगिस फाखरी
नरगिस फाखरी की प्रोफेशनल लाइफ की करें तो उनके करियार की शुरूआत 2 011 में रिलीज फिल्म रॉकस्टार से हुई थी. जिसमें उनके को एक्टर रणवबीर कपूर थे. पिछले 13 सालों से नरगिस फिल्मों में काम कर रही हैं. अगले साल वह ‘हाउसफुल 5' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार दिखने वाले हैं. उसके बाद उन्होंने ‘अजहर', ‘डिशूम' समेत और भी कई बड़ी फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड में अपने लिए एक खास जगह बनाई.