विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2024

Entertainment News: जोधपुर की खूबसूरती देखने राजस्थान पहुंचीं सारा अली खान, होटल की छत पर धूप का मजा लेते हुए इंस्टा पर शेयर की फोटो

Bollywood News: राजस्थान की खूबसूरती को निहारने बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान जोधपुर पहुंच गई हैं.इस दौरान उन्होंने लजीज व्यंजनों के साथ अपनी लेटेस्ट तस्वीर अपने फैन्स के लिए शेयर की है.

Entertainment News: जोधपुर की खूबसूरती देखने राजस्थान पहुंचीं सारा अली खान, होटल की छत पर धूप का मजा लेते हुए इंस्टा पर शेयर की फोटो
Sara ali khan

Sara Ali khan in Jodhpur: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान राजस्थान की खूबसूरती को निहारने ब्लू सिटी जोधपुर पहुंच गई हैं. घूमने-फिरने और भारतीय खाने का शौक रखने वाली सारा अली खान ने सन सिटी की सैर के दौरान लजीज व्यंजनों के साथ अपनी लेटेस्ट तस्वीर अपने फैन्स के लिए शेयर की है. यह खाने के प्रति उनके प्यार को भी बेहद खूबसूरती से बयां कर रही है.

Sara ali Khan

Sara ali Khan
Photo Credit: Instagram

इंस्टा पर शेयर की ब्लू सिटी की खूबसूरती

सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जोधपुर के लजीज व्यंजनों की फोटो शेयर की है. जिसमें दाल, सब्जी, चावल और रोटी शामिल है. इसके साथ ही उन्होंने तीन और स्टोरी शेयर की हैं. जिसमें से एक में वे अलाव जलाकर जोधपुर की सर्द रातों का लुत्फ उठा रही हैं. जिसमें ये किसी शानदार हेरिटेज होटल जैसा नजर आ रहा है. तीसरी इंस्टा स्टोरी में उन्होंने ब्लू सिटी की झलक दिखाई है.इसमें वे ब्लू टैंक टॉप, व्हाइट गॉगल्स, गले में स्टोल के साथ कैप पहने होटल की छत पर बैठी हैं और खिली धूप का मजा ले रही हैं. इसमें उन्होंने ब्लू सिटी की खूबसूरती को अलग-अलग अंदाज में अपने कैमरे में कैद किया है.

शादी में शामिल होने आई है जोधपुर

बता दें कि कानपुर के एक व्यापारी की शादी के शामिल होने बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान जोधपुर पहुंची हैं. शादी का आयोजन उम्मेद भवन पैलेस में किया जा रहा है.  इसी को लेकर बॉलीवुड की अन्य हस्तियां भी पहुंचने लगी हैं. म्यूजिक डायरेक्टर विशाल शेखर भी मुंबई से जोधपुर आएंगे। मेहरानगढ़ फोर्ट में लेडीज संगीत बता दें कि आज संगीत का आयोजन मेहरानगढ़ में होगा.

यह भी पढ़ें: हीरामंडी की 'बिब्बो जान' का लहंगा लुक, एक्ट्रेस ने तीसरी बार शेयर की वेडिंग तस्वीरें, राजस्थान में हुई थी शादी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close