धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की खबर! जानें पूरा मामला 

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी, कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा अपने रिश्ते में आई खटास की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है और युजवेंद्र ने धनश्री के साथ सभी तस्वीरें हटा दी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल

Chahal-Dhanashree Divorce News: एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा और उनके क्रिकेटर-पति युजवेंद्र चहल हाल ही में अपनी शादी में परेशानियों की अफवाहों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अफवाहों के बीच इस दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है. भारतीय क्रिकेटर ने धनश्री के साथ सभी तस्वीरें भी हटा दीं. इस बीच धनश्री ने युजवेंद्र को अनफॉलो कर दिया है, लेकिन उनके साथ कोई भी तस्वीर डिलीट नहीं की है. 

2023 में धनश्री ने हटाया था 'चहल' नाम

मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार तलाक की खबर का अनुमान हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. दोनों के अलग होने की सटीक वजह का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह साफ है कि दोनों कपल अपने जीवन में अलग-अलग आगे बढ़ने का फैसला कर चुके हैं.

बता दें कि तलाक की अफवाहें 2023 में जोर पकड़ने लगीं, जब धनश्री ने इंस्टाग्राम पर अपने नाम से 'चहल' हटा दिया. यह बदलाव युजवेंद्र के एक इंस्टाग्राम कहानी शेयर करने के एक दिन बाद आई, जिसमें लिखा था कि 'नया जीवन लोड हो रहा है.' 

धनश्री ने अफवाह न फैलाने को लेकर किया था पोस्ट

उस समय युजवेंद्र ने तलाक की अफवाहों को खारिज करते हुए एक नोट पोस्ट किया था और अपने प्रशंसकों से धनश्री के साथ उनके रिश्ते के बारे में विश्वास न करने या अफवाहें न फैलाने के लिए कहा था.

Advertisement

2020 में हुई थी शादी

धनश्री और युजवेंद्र चहल ने 11 दिसंबर 2020 को शादी की. झलक दिखला जा 11 पर अपनी प्रेम कहानी के बारे में खुलकर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 'लॉकडाउन के दौरान कोई मैच नहीं हो रहा था और सभी क्रिकेटर घर पर बैठे थे और निराश हो रहे थे.

उस दौरान युज़ी ने एक दिन फैसला किया कि वह डांस सीखना चाहता है. उसने सोशल मीडिया पर मेरे वीडियो देखे थे और उस समय मैं डांस सिखाती थी और उसने मुझसे मेरा स्टूडेंट बनने के लिए संपर्क किया. मै उसे डांस सिखाने के लिए तैयार हो गई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-  टोंक के युवाओं ने मात्र 6 हजार में बना दी फिल्म, मिल चुके 2 इंटरनेशनल अवार्ड; अब कर रहे ऑस्कर की तैयारी