विज्ञापन

उदयपुर में पीवी सिंधु की शादी की रस्में शुरू, PM मोदी, सचिन सहित कई VIP को न्योता, झील के बीच बसे आलीशान होटल में होंगे फंक्शन

राजस्थान के उदयपुर जिले में देश की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु शादी कर रही है. जिसकी रस्में शुरू हो गई है. इस 'शाही शादी' में देश में विदेश से आने वाले मेंहमानो दौर जारी है.

उदयपुर में पीवी सिंधु की शादी की रस्में शुरू, PM मोदी, सचिन सहित कई VIP को न्योता, झील के बीच बसे आलीशान होटल में होंगे फंक्शन
पीवी सिंधु और वेंकट दत्त साई.

PV Sindhu Wedding News: राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर एक बार फिर से 'रॉयल वेडिंग' की गवाह बनने जा रही है. बैडमिंटन की सुपर स्टार और ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु 22 दिसंबर रविवार को आईटी कंपनी के डायरेक्टर वेंकट दत्त साई के साथ विवाह बंधन में बंधेंगी. दोनों पक्षों के परिवार के लोग उदयपुर पहुंच चुके हैं और शादी की कुछ रस्में आज हुई है. पीवी सिंधु और वेंकट दत्त साई अपनी शादी के लिए शुक्रवार रात को ही उदयपुर पहुंच गए थे.

इस शादी के सभी फंक्शन होटल राफेल के साथ पिछोला झील स्थित लेक पैलेस, लीला पैलेस और जग मंदिर में होंगे. इस शादी में राजस्थान की संस्कृति और परंपरा की झलक दिखाई देगी. वहीं शादी में मेहमानों का स्वागत राजस्थानी परम्परा से होगा. 

PM सहित कई अभिनेताओं को दिया न्योता

इस शादी के लिए होटल्स और पैलेस को राजस्थानी शैली में सजाया गया हैं. वहीं शादी में साऊथ इंडियन के साथ-साथ राजस्थानी जायका मेहमानों के लिये रखा है. पीवी सिंधु और वेंकट दत्त साई की शाही शादी में देश-विदेश से कई प्रतिष्ठित मेहमान शामिल होगें. इस शादी में फिल्म स्टार्स सहित अन्य खेल की जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी. साथ ही मेहमानों को खासकर राजस्थान के पारंपरिक व्यंजन परोसे जाएंगे.

शादी में आने वाले मेहमानों के लिए खासतौर पर मेवाड़ी शैली का स्वाद और शाही परंपरा का अनुभव शादी को यादगार बनाएगा. पीवी सिंधु ने पीएम नरेन्द्र मोदी, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, तेलंगाना सीएम रेवन्थ रेड्डी, आन्ध्रप्रदेश सीएम चन्द्रबाबू नायडू, डिप्टी सीएम और अभिनेता पवन कल्याण सहित कई सेलिब्रिटी को न्योता दिया है. वे खुद उन्हें शादी का कार्ड देने पहुंचीं थीं.

22 दिसम्बर रविवार को बंधेंगे परिणय सूत्र में

21 दिसम्बर शनिवार को शाही शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं. पांच सितारा होटल में सभी फंक्शन होगें. इसके बाद 22 दिसम्बर रविवार को पीवी सिंधु और वेंकट दत्त साई परिणय सूत्र में बंधेंगे. इस शाही शादी में दोनों परिवार के साथ खास मेहमानों को बुलाया गया हैं.

तीन दिन तक चलने वाले इस भव्य आयोजन के बाद 24 दिसंबर को हैदराबाद में ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा. उदयपुर की झीलों और ऐतिहासिक स्थलों पर यह शादी न केवल सिंधु और वेंकट दत्त साई के जीवन का महत्वपूर्ण पल होगा.

यह भी पढ़ें- बीकानेर के लोकप्रिय संगीतकार रफीक सागर का निधन, कई बॉलीवुड-भोजपूरी फिल्मों में थी प्लेबैक सिंगिंग

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close