PV Sindhu Wedding: उदयपुर के जिस रैफल्स होटल में होगी पीवी सिंधु की शादी, उसके एक कमरे का किराया जानकर बेहोश हो जाएंगे आप

PV Sindhu-Venkata Datta Sai wedding: बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी हैदराबाद के वेंकट दत्ता साईं के साथ आज 22 दिसंबर को उदयपुर केआलीशान होटल रैफल्स में होने जा रही है. इसका प्रतिदिन का किराया जानकर आप चौंक जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hotel Raffles Udaipur

Hotel Raffles Udaipur: राजस्थान के झीलों के शहर उदयपुर में आज 22 दिसंबर को होने वाली भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी के लिए होटल राफेल्स को दुल्हन की तरह सजाया गया है. यह होटल झीलों के शहर उदयपुर में उदय सागर झील के बीच बना एक फाइव स्टार होटल है. इस शादी के लिए दोनों परिवारों के लोग शुक्रवार शाम को ही हैदराबाद से उदयपुर पहुंच चुके हैं. शनिवार शाम को प्री-वेडिंग फंक्शन के तहत संगीत के कार्यक्रम होंगे और शादी की रस्में भी शुरू हो जाएंगी. रविवार को पीवी सिंधु और वेंकट दत्त साईं की शादी होगी.

21 एकड़ में फैला होटल रैफल्स
Photo Credit: Hotel Website

राजस्थानी शैली में सजा होटल रैफल्स

 इस शादी की तैयारियां होटल में काफी दिनों से चल रही थी. इसके लिए होटल रैफल्स को राजस्थानी शैली में सजाया गया है.क्योंकि इस शादी में खेल, राजनीति, फिल्म जगत की नामचीन हस्तियों के शामिल होने की संभावना है. इस होटल रैफल्स की विदेशों में कई चेन हैं.राजस्थान में बढ़ते पर्यटन को देखते हुए इसे साल 2021 में यहां खोला गया है. इसे शानदार इंडो-सरसेनिक वास्तुकला के साथ बनाया गया है जो भारत और पश्चिम इंटिरियर का मिश्रण है. 21 एकड़ के एक निजी द्वीप पर स्थित यह एक आलीशान राजस्थानी हवेली की तरह दिखता है. मेहमानों की हर सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसके इंटीरियर को उच्च गुणवत्ता का रखा गया है.

होटल रैफल्स का रूम
Photo Credit: Hotel Website

 होटल में कुल 101 रूम

 होटल राफेल्स में कुल 101 कमरे है. उदयसागर झील के बीच बने इस होटल का एक दिन का किराया 50 हजार से एक लाख तक है. इसके रेट फेस्टिव सीजन में घटते बढ़ते रहते है. इसकी आधिकारिक ऑनलाइन बुकिंग साइट के अनुसार इस होटल में दो सुइट रूम बने हुए हुए हैं. राफेल्स मेनर सुइट जिसका एक रात का किराया  84 हजार से लेकर 1 लाख 44 हजार रुपए है जिसका इंटीरियर बेहद शानदार रखा गया है. इसमें झील के मनोरम दृश्य को काफी पास से निहार सकते है.दूसरा सुइट है, राफेल्स ओएसिस सुइट विथ पुल. इस खास सुइट में कैबाना के साथ एक प्लंज पूल, लिविंग रूम, निजी बालकनी, वॉक-इन अलमारी और व्यक्तिगत सुविधाओं के साथ और कई लग्जीरियस सुविधाएं भी हैं. जो आपके हॉलीडे को बेहद यादगार और खुशनुमा बना देती है. 

शादी में PM सहित कई दिग्गज हस्तियां हो सकती है शामिल

 पीवी सिंधु ने पीएम नरेन्द्र मोदी, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, तेलंगाना सीएम रेवन्थ रेड्डी, आन्ध्रप्रदेश सीएम चन्द्रबाबू नायडू, डिप्टी सीएम और अभिनेता पवन कल्याण सहित कई सेलिब्रिटी को न्योता दिया है. वे खुद उन्हें शादी का कार्ड देने पहुंचीं थीं.

यह भी पढ़ें: उदयपुर में पीवी सिंधु की शादी की रस्में शुरू, PM मोदी, सचिन सहित कई VIP को न्योता, झील के बीच बसे आलीशान होटल में होंगे फंक्शन

Advertisement

Topics mentioned in this article