Salman Khan Murder Threat: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को हत्या की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी राजस्थान के सांचौर जिले का रहने वाला है. लेकिन अभी वो कर्नाटक में रहता था. जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर महाराष्ट्र पुलिस के हवाले कर दिया है. गिरफ्तार आरोपी बिश्नोई समाज का रहने है. उसने सलमान को दी धमकी में खुद को लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया था. हालांकि अभी तक की पुलिस जांच में उसका लॉरेंस से भाई जैसा कोई नजदीकी रिश्ता सामने नहीं आया है.
मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर पर आई थी धमकी
मालूम हो कि बीते दिनों मुंबई ट्रैफिक पुलिस नियंत्रण कक्ष की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर सलमान खान की हत्या से जुड़ा एक धमकी भरा संदेश मिला था. धमकी मैसेज में बोला गया था कि सलमान खान बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफ़ी मांगे या 5 करोड़ रुपए दे.
सांचौर जिले से जाखर गांव का रहने वाला है आरोपी
अब इस मामले की जांच में जुटी पुलिस ने धमकी देने वाले गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सांचौर ज़िले के जाखल गाँव निवासी भीखाराम बिश्नोई के रूप में हुई है. आरोपी को कर्नाटक पुलिस ने पकड़कर महाराष्ट्र पुलिस को सौंपा है. संदेश भेजने वाले ने दावा किया कि वह जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है.
धमकी में कहा- हमारे मंदिर में आकर माफी मांगे सलमान
भीखाराम ने धमकी भरे संदेश में कहा गया था, "अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपये देने चाहिए. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो हम उन्हें मार देंगे; हमारा गैंग अभी भी सक्रिय है." उन्होंने बताया कि संदेश भेजने वाले ने दावा किया कि वह जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है.
नोएडा और झारखंड से भी गिरफ्तार हुए सलमान को धमकी देने वाले
इससे पहले, सलमान को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने वाले एक व्यक्ति को एनसीआर क्षेत्र के नोएडा से पकड़ा गया था. उससे पहले, झारखंड के एक व्यक्ति ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को धमकी भरे संदेश भेजे थे और बाद में माफी भी मांगी थी. इससे पहले इस व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताया था और मामले को निपटाने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की थी.
सलमान के करीबी एनसीपी नेता बाबा सिद्धिकी की 12 अक्टूबर को हुई हत्या
इससे पहले सलमान खान के करीबी एनसीपी के अजित पवार गुट में शामिल बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह गोलीबारी उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के मुंबई के बांद्रा इलाके के निर्मल नगर में कोलगेट मैदान के पास स्थित कार्यालय के बाहर हुई थी. सलमान और बाबा सिद्दीकी घनिष्ठ मित्र थे. बाबा उस निर्वाचन क्षेत्र से आते थे, जहां सलमान रहते हैं.
यह भी पढ़ें - Salman khan death threats: 'जिंदा रहना है तो सलमान खान भेज दें 5 करोड़', लॉरेंस बिश्नोई के 'भाई' ने फिर दी जान से मारने की धमकी