Samay Raina Case: अश्लील जोक्स मामले में पूछताछ के लिए पेश हुए समय रैना 

कमीडियन ने हाल ही में इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक नोट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने भारत आने के बारे में जानकारी दी थी. इसके साथ ही उन्होंने दर्शकों को आश्वासन दिया कि उनके टिकटों के पैसे जल्द ही वापस कर दिए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
समय रैना के शो में पॉडकास्टर-यूट्यूबर रणबीर इलाहाबादिया की अभद्र टिप्पणी के बाद देश भर में इसका विरोध देखने को मिला था.

India's Got Latent Controversy: 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद मामले में यूट्यूबर और कमीडियन समय रैना शुक्रवार को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश हुए. सेल ने उन्हें 25 मार्च को समन भेजकर 27 या 28 मार्च को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था. महाराष्ट्र साइबर सेल के कार्यालय पहुंचे समय रैना रेड और ब्लैक चेक शर्ट के साथ डेनिम पैंट और सनग्लास लगाए नजर आए. इससे पहले, महाराष्ट्र साइबर सेल ने सोमवार को समय रैना का बयान दर्ज किया था और दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया था.

अपने बयान में कमीडियन ने शो में हुई घटना पर खेद जताया था. अधिकारियों को दिए बयान में उन्होंने कहा, “अगली बार ऐसा कुछ दोबारा न हो, इसके लिए मैं सावधान रहूंगा. इस पूरे मामले की वजह से मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. मेरा कनाडा दौरा भी अच्छा नहीं रहा. मैंने जो कहा, उसके लिए मुझे खेद है. मैं जानता हूं कि मैंने जो कहा, वह गलत है.”

''आप सभी को जल्द ही रिफंड मिल जाएगा''

कमीडियन ने हाल ही में इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक नोट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने भारत आने के बारे में जानकारी दी थी. इसके साथ ही उन्होंने दर्शकों को आश्वासन दिया कि उनके टिकटों के पैसे जल्द ही वापस कर दिए जाएंगे. रैना ने लिखा, "हेलो, दोस्तों मैं अपने भारत दौरे को फिर से शेड्यूल कर रहा हूं. आप सभी को जल्द ही रिफंड मिल जाएगा, जल्द ही मिलते हैं."

समय रैना के शो में पॉडकास्टर-यूट्यूबर रणबीर इलाहाबादिया की अभद्र टिप्पणी के बाद देश भर में इसका विरोध देखने को मिला था. रणबीर के साथ ही शो से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ मुंबई और गुवाहाटी में शिकायतें दर्ज की गईं. साइबर सेल और मुंबई पुलिस रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर जांच कर रही है.

Advertisement

बता दें कि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी के बाद समय रैना ने शो के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए थे. 'इंडियाज गॉट लेटेंट' मामले को लेकर गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने पिछले सप्ताह एक अन्य यूट्यूबर आशीष चंचलानी से भी पूछताछ की थी. यूट्यूबर क्राइम ब्रांच कार्यालय पहुंचे थे, जहां उनसे काफी देर तक पूछताछ हुई.

यह भी पढ़ें - NDTV Yuva: सारा अली खान को कौन सा रोल है पसंद, मौका मिलेगा तो इस टॉपिक बनाएगी फिल्म

Advertisement

Topics mentioned in this article