विज्ञापन

Samay Raina: समय रैना ने India's Got Latent के सारे वीडियो यूट्यूब से हटाए, कहा- जो कुछ हो रहा, संभालना मुश्किल

Samay Raina: India's Got Latent शो में रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्व मखीजा समेत अन्य के द्वारा महिलाओं और माता-पिता पर विवादित टिप्पणी के बाद यूट्यूबर और कॉमेडियम समय रैना बुरे फंस गए हैं.

Samay Raina: समय रैना ने India's Got Latent के सारे वीडियो यूट्यूब से हटाए, कहा- जो कुछ हो रहा, संभालना मुश्किल

Samay Raina Indias Got Latent Video: यूट्यूबर समय रैना के शो इंडिया गॉट लेटेंट के शो में रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्व मखीजा के विवादित कमेंट ने बड़े विवाद को जन्म दिया है. शो के दौरान माता-पिता और महिलाओं पर की गई टिप्पणी पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने मंगलवार को कड़ी नाराजगी जताते हुए रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना समेत अन्य लोगों को नोटिस भेजा है. जब विवाद और बढ़ा तो समय रैना ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि India's Got Latent के सारे वीडियो अपने यूट्यूब चैनल से हटा दिए हैं. 

जांच के लिए पूरा सहयोग करूंगा- समय रैना

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर समय ने लिखा कि जो कुछ भी हो रहा है, वह मेरे लिए संभालना बहुत मुश्किल है. मैंने अपने चैनल से India's Got Latent के सारे वीडियो हटा दिए हैं. मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था. मैं यह सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से संपन्न हो.

17 फरवरी को NCW में सुनवाई

कॉमेडियन समय रैना की प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है, जब एक दिन पहले ही 11 फरवरी को राष्ट्रीय महिला आयोग ने रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्व मखीजा, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी जैसे कंटेंट क्रिएटर द्वारा की गई अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियों को गंभीरता से लिया था. NCW ने शो के निर्माता तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को भी नोटिस भेजा है. इस विवाद पर NCW के नई दिल्ली स्थित ऑफिस में 17 फरवरी 2025 को दोपहर 12 बजे सुनवाई होगी. 

अपूर्व मखीजा समेत 4 लोगों के लिए बयान

उधर महाराष्ट्र साइबर विभाग ने रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना समेत 40 से अधिक लोगों को तलब किया है. साइबर पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, हालांकि अभी तक कोई भी पेश नहीं हुआ है, लेकिन इनमें से कुछ व्यक्तियों के वकीलों ने साइबर पुलिस से संपर्क कर और समय मांगा है. रियलिटी शो के निर्माताओं से सोशल मीडिया मंच से इसके सभी 18 एपिसोड हटाने को भी कहा है. इसके अलावा, मुंबई के खार स्टेशन ने स्थानीय भाजपा पदाधिकारी की शिकायत पर बुधवार को विवाद के सिलसिले में ‘सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर' अपूर्व मखीजा और इलाहाबादिया के मैनेजर समेत चार लोगों के बयान दर्ज किए.

यह भी पढे़ं- Barmer: कहानी विरधाराम सियोल की, पुलिस ने तस्कर बता करोड़ों की संपत्ति की सीज, अब अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close