
Samay Raina India Got Latent: इंडियाज गॉट लेटेंट शो में महिलाओं और माता-पिता पर अश्लील टिप्पणी का मामला गरमाया हुआ है. एक के बाद एक केस दर्ज होने के चलते समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. महाराष्ट्र साइबर सेल ने सोमवार को रणवीर इलाहाबादिया को फिर से समन भेजा है. अब जयपुर में भी रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्वा माखीजा सहित अन्य कई व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. राजपूताना संघ ने समय रैना समेत अन्य लोगों पर इंडिया गॉट लेटेंट शो में अश्लील टिप्पणी को लेकर केस दर्ज कराया है.
इंडिया गॉट लेटेंट शो बंद कराने की मांग
संघ के अध्यक्ष भंवर सिंह रेटा ने एफआईआर में कहा कि दोषियों ने अश्लील कंटेंट के माध्यम से समाज में नैतिक मूल्यों को नुकसान पहुँचाने का काम किया है. एफआईआर के मुताबिक, इन लोगों ने शो में मां-बहन के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. यह शो समाज पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है और युवाओं को गलत दिशा में ले जाने का काम कर रहा है. जय राजपूताना संघ के भंवर सिंह ने समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा माखीजा समेत अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करते हुए इंडिया गॉट लेटेंट शो को बंद कराने की मांग की.
रणवीर इलाहाबादिया को फिर से समन
उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की भी मांग की है. उधर पहले भेजे गए समन पर न पहुंचने के चलते महाराष्ट्र साइबर सेल ने फिर से रणवीर इलाहाबादिया को समन भेजा है. जारी किए गए नए समन में साइबर सेल ने रणवीर को 24 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है. वहीं, समय रैना ने महाराष्ट्र साइबर सेल से गुजारिश की कि उनका बयान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लिया जाए.
हालांकि, साइबर सेल ने इसे अस्वीकार कर दिया है. साइबर सेल ने समय रैना को कहा कि उन्हें खुद आकर अपना बयान दर्ज कराना पड़ेगा. सेल ने 18 फरवरी को समय रैना को महाराष्ट्र साइबर सेल में आकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा है. महाराष्ट्र साइबर सेल समय रैना को दो बार समन भेज चुका है. सेल ने समय रैना को 17 फरवरी को जांच अधिकारी के सामने पेश होने का निर्देश दिया था. समय रैना के वकील ने साइबर सेल को बताया था कि समय रैना अमेरिका में हैं और वह 17 मार्च को देश लौटेंगे.
18 फरवरी को समय रैना को पेश होने का समन
वहीं, साइबर सेल ने समन भेजकर रैना को 17 फरवरी को पेश होने का निर्देश दिया था, जिसे बढ़ाकर सेल ने 18 फरवरी कर दिया है. इससे पहले साइबर पुलिस ने शो में शामिल 40 लोगों की पहचान करने का दावा किया था. महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने सिद्धार्थ तेवतिया (बप्पा) को भी तलब किया और अपना बयान दर्ज कराने को कहा है. तेवतिया शो में बतौर जज शामिल थे.
यह भी पढे़ं- स्कूली छात्राओं को मोबाइल देते, होटल बुला रेप करते, VIDEO बनाकर करते ब्लैकमेल; चौंकाने वाले खुलासे से ब्यावर में बवाल