![समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया की थम नहीं रही मुश्किलें, अब राजस्थान में भी मामला दर्ज; कर दी यह बड़ी मांग समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया की थम नहीं रही मुश्किलें, अब राजस्थान में भी मामला दर्ज; कर दी यह बड़ी मांग](https://c.ndtvimg.com/2025-02/h56e8lco_indias-got-latent_625x300_10_February_25.jpeg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Rajasthan News: यूट्यूबर समय रैना के शो इंडिया गॉट लेटेंट के शो में रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्व मखीजा के विवादित कमेंट ने बड़े विवाद को जन्म दिया है. शो के दौरान माता-पिता और महिलाओं पर की गई टिप्पणी पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने मंगलवार को कड़ी नाराजगी जताते हुए रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना समेत अन्य लोगों को नोटिस भेजा था. वहीं अब राजस्थान में कोटा जिले के नयापुरा थाने में अधिवक्ताओं के द्वारा अश्लीलता फैला रहे यूट्यूबर कॉमेडियन
समय रैना, रणवीर इलाबादी, आशीष चंचलानी और अपूर्वा माखीजा पर अश्लील वीडियो प्रसार करने पर थाने में परिवाद देकर कार्रवाई की मांग की गई है. यही नहीं इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल महिला आयोग और बाल संरक्षण आयोग से भी इस मामले में कार्रवाई की मांग करेगा.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई क्लिप
मामले को लेकर एडवोकेट हेमंत शर्मा ने बताया की दिनांक 9 फरवरी को सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया पर एक कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' का एक एपिसोड प्रसारित हुआ था. उस एपिसोड की कुछ कटिंग क्लिप्स विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हुई. जिसमें अश्लील भाषा बोलते हुए माता पिता पर टिप्पणी की गई.
![थाना अधिकारी को ज्ञापन देते हुए अधिवक्ता. थाना अधिकारी को ज्ञापन देते हुए अधिवक्ता.](https://c.ndtvimg.com/2025-02/re63jgog_kota_625x300_13_February_25.jpg)
थाना अधिकारी को ज्ञापन देते हुए अधिवक्ता.
कॉमेडियन शो तुरंत करें बंद
यह प्रसारित एपिसोड की क्लिप्स में खुद को कॉमेडियन बताने वाले समय रैना, रणवीर अल्लाबादीया, आशीष चंचलानी और अपूर्वा माखीजा के द्वारा समाज में माता-पिता के सम्मान को अश्लील भाषा द्वारा अपमानित किया जा रहा है. ऐसा काम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने शो को तुरंत बंद करने और शो में माता-पिता और महिलाओं पर अश्लील टिप्पणीया करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें- समय रैना ने India's Got Latent के सारे वीडियो यूट्यूब से हटाए, कहा- जो कुछ हो रहा, संभालना मुश्किल