![Barmer: कहानी विरधाराम सियोल की, पुलिस ने तस्कर बता करोड़ों की संपत्ति की सीज, अब अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब Barmer: कहानी विरधाराम सियोल की, पुलिस ने तस्कर बता करोड़ों की संपत्ति की सीज, अब अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब](https://c.ndtvimg.com/2025-02/ibnsr1o8_barmer-smuggler-virdharam-siyal_625x300_12_February_25.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Barmer Smuggler Virdharam Siyal Story: पुलिस ने जिस तस्कर की करोड़ों की संपत्ति को 10 फरवरी को सीज किया, उसी तस्कर की 11 फरवरी को एक सड़क हादसे में मौत हो गई. बुधवार को उसी तस्कर के अंतिम संस्कार में जनसैलाब उमड़ा. यह कहानी है राजस्थान के बाड़मेर जिले की. दरअसल बाड़मेर जिले के तस्कर विरधाराम सियोल (Virdharam Siyal) की 2 करोड़ की कोठी, 3 लग्जरी बस और एक क्रेटा गाड़ी को पुलिस ने 10 फरवरी को सीज किया था. हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान विरधाराम सियोल घर पर नहीं था. वो उस समय अपने पूर्वजों का श्राद्ध करने बिहार के गया जा रहा था. बीच रास्ते में ही हादसे में उसकी मौत हो गई.
अंतिम संस्कार में शामिल लोग बोले- ऐसी मौत की कल्पना नहीं थी
बुधवार को विरधाराम सियोल का अंतिम संस्कार बाड़मेर जिले में हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी. अंतिम संस्कार में शामिल लोगों ने विरधाराम को मददगार और हंसमुख बताया. लोगों ने कहा कि कानून की नजर में वो भले तस्कर था, लेकिन लोगों की मदद में हमेशा आगे रहता था. विरधा की ऐसी मौत की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.
गांव में बना रखा आलीशान मकान
बाड़मेर के तस्कर विरधाराम सियोल के खिलाफ हुई पुलिस कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं. इसमें विरधाराम का गांव में बने आलीशान मकान की तस्वीर और वीडियो भी वायरल है. तस्वीर से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाड़मेर के एक गांव में यह कितना आलीशान मकान बना था.
![बाड़मेर के गांव में बनी विरधाराम सियोल की आलीशान कोठी, जिसे पुलिस ने जब्त किया. इसकी कीमत दो करोड़ बताई जा रही है. बाड़मेर के गांव में बनी विरधाराम सियोल की आलीशान कोठी, जिसे पुलिस ने जब्त किया. इसकी कीमत दो करोड़ बताई जा रही है.](https://c.ndtvimg.com/2025-02/bp1il4r_barmer-smuggler-virdharam-siyal_625x300_12_February_25.jpg)
बाड़मेर के गांव में बनी विरधाराम सियोल की आलीशान कोठी, जिसे पुलिस ने जब्त किया. इसकी कीमत दो करोड़ बताई जा रही है.
विरधाराम सियोल के खिलाफ कई मामले, जमानत पर था बाहर
विरधाराम सियोल बाड़मेर जिले के गाला बेरी गांव का रहने वाला था. उसके खिलाफ सदर कोतवाली, बायतु समेत प्रदेश के विभिन्न थानों में 10 मामले दर्ज थे, जिसमें पुलिस ने पिछले दिनों उसे गिरफ्तार किया था. फिलहाल आरोपी जमानत पर जेल से बाहर था.
अंतिम यात्रा में उमड़ी लोगों की भारी भीड़
कुछ लोगों ने विरधाराम के अंतिम यात्रा की तस्वीरें और वीडियो शेयर की है. जिसपर लिखा है अंतिम यात्रा में आई भीड़ बता रही है विरधाराम सियोल किस प्रकार के इंसान थे. 10 फरवरी को NDPS एक्ट के तहत इनकी दो करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी सीज कर दी गई. इस वक्त घर पर पूजा पाठ हो रहा था.
अंतिम यात्रा आज है, और अंतिम यात्रा में आई भीड़ बता रही है विरधाराम सियोल किस प्रकार के इंसान थे। pic.twitter.com/5J0iiF9RsP
— आदित्य🇮🇳 (@Aditya4BMR) February 12, 2025
पुलिस की कार्रवाई और कारोबार में घाटे से परेशान था विरधाराम
विरधाराम से करीबी लोगों ने बताया कि वो कुछ दिनों से पुलिस की कार्रवाई और कारोबार में मंदी से परेशान था. उसे किसी ने सलाह दी थी कि उसके अतृप्त पूर्वजों का प्रकोप उस पर है. इसलिए अपने पूर्वजों को संतुष्ट करने के लिए उसे बिहार के गया में तर्पण करना होगा. इसी को लेकर विरधाराम सोमवार की शाम अपने रिश्तेदारों के साथ सियोल से बिहार के गया के लिए निकला था.
कानपुर के पास हादसे में हुई दर्दनाक मौत
लेकिन इस दौरान 11 फरवरी की सुबह 5 से 7 बजे के बीच कानपुर के पास उसकी स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें सवार विरधाराम की मौत हो गई और उसके साथी घायल हो गए. विरधाराम की मौत के बाद उसके परिवार में मातम पसरा है. वहीं कुछ लोगों ने दबी जुबान में यह भी कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी.
यह भी पढ़ें - जिस तस्कर की करोड़ों की संपत्ति को पुलिस ने किया जब्त , उसकी 24 घंटे के अंदर अचानक हो गई मौत