शाहरुख खान ने उठाया जवान के दूसरे गाने 'चलोना' के टीज़र से पर्दा

जवान का नया रोमांटिक गाना चलोना 14 अगस्त को रिलीज होने वाला है, जिसका ऐलान शाहरुख खान ने टीजर शेयर करते हुए किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जवान के नए गाने चलोना के टीजर से उठा पर्दा

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के फैंस के लिए बेहद अच्छी खबर है. जी हां, रोमांस के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान आखिरकार एक रोमांटिक ट्रैक में देखने दिखाई देने वाले हैं.  शाहरुख खान ने खुद अपने हाथों से फिल्म के रोमांटिक ट्रैक 'चलेया' के टीज़र से पर्दा उठाया है. एनर्जी से भरपूर गीत "जिंदा बंदा" के बाद, निर्माता दर्शकों के लिए एक रोमांटिक गीत पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ऐसे में 'चलोना' गाना 14 अगस्त को रिलीज होने वाला है, जिसे लेकर फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ गया है. 

हाल ही में, #AskSRK सेशन के दौरान, सुपरस्टार ने बताया कि 'चलोना' फिल्म में उनका पसंदीदा गाना है - जो कि रोमांटिक, मधुर और दिल को छू लेने वाला है. यह कहना गलत नहीं होगा कि फैंस स्क्रीन पर शाहरुख के दिलकश रोमांस की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

इसी के चलते गाने के रिलीज से पहले शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसकी वीडियो में नयनतारा संग उनकी रोमांटिक कैमेस्ट्री देखने को मिल रही है. जबकि पोस्ट के साथ उन्होंने एक खास कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने कोरियोग्राफर से लेकर गाना गाने वाले सिंगर और राइटर का शुक्रिया अदा किया. वहीं पोस्ट देखने के बाद फैंस ने भी उन्हें धन्यवाद किया है.  

Advertisement

 जवान रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की एक प्रस्तुति है, जो एटली द्वारा निर्देशित, गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित है।  यह फिल्म 7 सितंबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होने के लिए तैयार है।