इस फिल्म ने 10 दिन में कमा लिए 1800 करोड़ रुपए, 1 मार्च को रिलीज हुई थी फिल्म

1 मार्च को रिलीज हुई आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म लापता लेडीज ने 10 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई हासिल की है. जबकि साउथ फिल्म वेलेंटाइन ऑपरेशन की बात करें तो 9.75 करोड़ का कलेक्शन रहा, जबकि बजट 40 करोड़ का है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ड्यून-2 पोस्टर

Worldwide Collection of Film: 1 मार्च को रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'ड्यून-2' बॉक्स ऑफिस कमाई के कमाई के मामले बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है और फिल्म कमाई के मामले में 2024 की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. ड्यून-2 ने कमाई के मामले में हॉलीवुड फिल्म 'एनीवन बट यू' और द बीकीपर को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि भारत में ड्यून-2 का कलेक्शन 10 दिनों में महज 18 करोड़ रही.

भारत में रिलीज हुई लापता लेडीज और ऑपरेशन वेलेंटाइन के शोर के बीच वर्ल्डवाइड रिलीज हुई फिल्म ड्यून-2 महज 10 दिनों में 1800 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. हालांकि भारत में महज 18 करोड़ की कमाई कर पाई है.

गौरतलब है पिछले सप्ताह बॉलीवुड में दो फिल्म क्रमशः लापता लेडीज और ऑपरेशन वैलेंटाइन रिलीज हुई थी. हालांकि किरण राव निर्देशित लापता लेडीज ने बॉक्स ऑफिस में बढ़िया प्रदर्शन किया है. महज 5 करोड़ रुपए की लागत से बनी फिल्म महज 6 दिन में लागत निकाल लिया. जबकि ऑपरेशन वेलेंटाइन फेल हो गई।

डेनिस विलनोव निर्देशित फिल्म ड्यून पार्ट 2 1 मार्च को सिनेमाघरों में तीन साल के इंतजार के बाद रिलीज हो गई है. फिल्म 1965 में लिखे उपन्यास पर बनी फिल्म की कहानी टिमोथी द्वारा निभाए गए किरदार पॉल एटराइड्स प रटिकी है.

फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो भारत में ड्यून पार्ट 2 ने 18 करोड़ की कमाई हासिल की. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1750.52 करोड़ रहा. 190 मिलियन डॉलर यानी 1580 करोड़ रुपए में बनी फिल्म ड्यून-2 ने 10 दिनों की कमाई के मामले में लापता लेडीज को पीछे छोड़ा है.

1 मार्च को रिलीज हुई आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म लापता लेडीज ने 10 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई हासिल की है. जबकि साउथ फिल्म वेलेंटाइन ऑपरेशन की बात करें तो 9.75 करोड़ का कलेक्शन रहा, जबकि बजट 40 करोड़ का है. 

ये भी पढ़ें-लापता लेडीज पर दर्शकों ने लुटाया प्यार, निर्देशुक अनुराग कश्यप भी हुए मुरीद, 1 हफ्ते में फिल्म ने निकाली लागत

Advertisement