विज्ञापन
Story ProgressBack

लापता लेडीज पर दर्शकों ने लुटाया प्यार, निर्देशुक अनुराग कश्यप भी हुए मुरीद, 1 हफ्ते में फिल्म ने निकाली लागत

आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म लापता लेडीज ने महज 6 दिनों में ही फिल्म की बजट की कमाई कर चुकी है, जबकि ऑपरेशन वेलेंटाइन अभी तक लागत की आधी कमाई भी करने में असफल हो गई है. 

लापता लेडीज पर दर्शकों ने लुटाया प्यार, निर्देशुक अनुराग कश्यप भी हुए मुरीद, 1 हफ्ते में फिल्म ने निकाली लागत
लापता लेडीज पोस्टर

Laapataa Ladies:आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म 'लापता लेडीज' बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. लापता लेडीज ने कमाई के मामले साथ रिलीज हुई साउथ की फिल्म 'ऑपरेशन वेलेन्टाइन' पर भारी पड़ी है. 1 मार्च को रिलीज हुई बॉलीवुड की फिल्म लापता लेडीज साउथ की मूवी को धूल चटाती दिख रही है.

आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म लापता लेडीज ने महज 6 दिनों में ही फिल्म की बजट की कमाई कर चुकी है, जबकि ऑपरेशन वेलेंटाइन अभी तक लागत की आधी कमाई भी करने में असफल हो गई है. 

रिपोर्ट की मानें तो फिल्म को दर्शकों को खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म की तारीफ में सेलेब्स भी खूब कह रहे हैं. इस लीग में अब फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से चर्चा में आए डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने बाकायदा लापता लेडीज का रीव्यू किया है और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

निर्देशक अनुराग ने लापता लेडीज ही नहीं ऑपरेशन वेलेंटाइन का भी रीव्यू किया है. सोशल मीडिया पर रीव्यू पोस्ट करते हुए कश्यप ने तारीफ केवल लापता लेडीज की डायरेक्टर किरण राव का ही किया है.

अनुराग ने इंस्टाग्राम पर लिखा, " किरण राव ने कितनी ईमानदार, मजेदार, सुंदर फिल्म बनाई है. वह इतनी सूक्ष्मता के साथ बहुत कुछ कहती है, लेकिन उससे भी अधिक, इतनी भावपूर्ण फिल्म, एक अविश्वसनीय प्रेम कहानी, सच्चाई के साथ सुंदर कहानी, हर दस मिनट में ऐसे हास्य के साथ बम गिराना.

फिल्म लापता लेडीज के अपने रीव्यू में अनुराग लिखते हैं, मैं एक बच्चे की तरह रोया, "गांव की याद आ गई". उन्होंने किरण राव की फिल्म की प्रोडक्शन डिजाइन, सिनेमैटोग्राफी और लेखन की जमकर तारीफ की है.

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के अनुसार, 5 करोड़ के बजट में बनीं फिल्म लापता लेडीज ने छह दिनों में 5.45 करोड़ की कमाई हासिल कर ली है. पहले दिन लापता लेडीज ने 75 लाख रुपए से ओपनिंग की. दूसरे दिन यह आंकड़ा 1.45 करोड़ तक पहुंचा. जबकि तीसरे दिन 1.7 करोड़ रुपए जुटाए और सोमवार को फिल्म की कमाई 50 लाख पर जा पहुंची. छठे दिन 50 लाख कमाई कर लापता लेडीज ने फिल्म की लागत को निकाल चुकी है.. 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Nepotism In Bollywood: इमरान हाशमी ने कंगना को दिखाया आईना, बोले, मैंने गैंगस्टर जैसी हिट फिल्म दी, जिसमें...
लापता लेडीज पर दर्शकों ने लुटाया प्यार, निर्देशुक अनुराग कश्यप भी हुए मुरीद, 1 हफ्ते में फिल्म ने निकाली लागत
This film earned Rs 1800 crore in 10 days, the film was released on March 1
Next Article
इस फिल्म ने 10 दिन में कमा लिए 1800 करोड़ रुपए, 1 मार्च को रिलीज हुई थी फिल्म
Close
;