तीन बार के ग्रैमी अवार्ड विजेता रिकी केज का जयपुर में पहला शो, झूम उठी पिंक सिटी

राजस्थान पहुंचे रिकी केज न्यूयॉर्क और जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय सहित 35 से अधिक देशों में परफॉर्म कर चुके हैं. उन्होंने यहां पर्यावरण, संस्कृति से जुड़े विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तीन बार के ग्रैमी अवार्ड विजेता रिकी केज का जयपुर में पहला शो, झूम उठी पिंक सिटी
अपनी प्रस्तुति देते ग्रैमी अवॉर्ड विजेता रिकी केज की तस्वीर

Ricky Cage Jaipur Performance: तीन बार के ग्रैमी अवॉर्ड विजेता भारतीय संगीतकार, रिकी केज पहली बार जयपुर में परफॉर्म करने आएं. इस दौरान उन्होंने शुक्रवार जयपुर में अपनी मनमोहक प्रस्तुति से समां बांध दिया. जयपुर में यह उनका पहला कॉन्सर्ट था. उनकी प्रस्तुति ने दर्शकों को न केवल मंत्रमुग्ध कर दिया, बल्कि वे संगीत के धुन पर थिरकने को मजबूर हो गए. रिकी मूल रूप से राजस्थान के ही निवासी हैं. यह कॉन्सर्ट राजस्थान फोरम द्वारा जयश्री पेरीवाल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया था. 

राजस्थान फोरम की ऑनरेरी सेक्रेटरी, अपरा कुच्छल ने रिकी केज का मंच पर स्वागत किया और राजस्थान फोरम के उद्देश्यों एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. जयश्री पेरीवाल फाउंडेशन की ट्रस्टी, आकृति पेरीवाल ने फाउंडेशन के विजन और विभिन्न पहलों के बारे में बात की. कार्यक्रम की शुरुआत राजस्थान फोरम के गान से हुई जिसका संगीत पद्म भूषण पंडित विश्व मोहन भट्ट द्वारा प्रदान किया गया है. 

Advertisement

रिकी केज ने लोगों को किया झूमने पर मजबूर

रिकी केज और उनकी टीम ने पर्यावरण, संस्कृति, वन्यजीवों के संरक्षण, जलवायु परिवर्तन से संबंधित विविध विषयों पर गाने गाए. इस हाई-वोल्टेज परफॉर्मेंस में 'वन सॉन्ग', 'गंगा', 'कुदरत', 'लॉन्गिंग', 'काहे सताए' और 'मेरे देस, मेरे गांव' सहित अन्य गाने शामिल थे. उन्होंने लोकप्रिय सूफी गीत 'दमा दम मस्त कलंदर', 'जुगनी' के साथ-साथ पंजाबी गीत 'गुर नालो इश्क मिठा' भी गाया, जिस पर दर्शक झूम उठे. शाम का मुख्य आकर्षण केसरिया बालम प्रस्तुति थी. शाम की शुरुआत पंडित विश्व मोहन भट्ट के मोहन वीणा वादन से हुई.

Advertisement

कई कलाकार भी रहें मौजूद

इस अवसर पर राजस्थान फोरम के सदस्य पद्मश्री अनवर खान, पद्मश्री तिलक गिताई, पद्मश्री अली मोहम्मद और गनी मोहम्मद, कल्चरिस्ट संदीप भूतोड़िया; सिने अभिनेत्री इला अरुण; भक्ति संगीत गायिका मनीशा अग्रवाल, ध्रुपद गायिका मधु भट्ट तैलंग; चित्रकार विद्यासागर उपाध्याय, थिएटर कलाकार अशोक राही, कथक डांसर मंजरी महंजनी, सामाजिक उद्यमी अपरा कुच्छल, कथक डांसर प्रेरणा श्रीमाली, मूर्तिकार अंकित पटेल, आर्ट प्रमोटर संगीता जुनेजा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Elvish Yadav: बुरे फंसे एल्विश यादव, रेव पार्टी, विदेशी लड़कियां, सांप का जहर, यूट्यूबर से मारपीट और अब जेल यात्रा