Lawrence Bishnoi: OTT प्लेटफॉर्म पर दिखेगी लॉरेंस बिश्नोई की कहानी, गैंगस्टर पर बनी वेब सीरीज का पोस्टर जारी

Lawrence Bishnoi: फिल्म निर्माता अमित जानी के 'जानी फायर फॉक्स फिल्म्स' के बैनर तले "लॉरेंस- अ गैंगस्टर स्टोरी" को तैयार किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Lawrence- A Gangster Story Web Series First Look: साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर वेब सीरीज तैयार की जा रही है. इसका फर्स्ट लुक भी बीते 7 दिसंबर को रिलीज हुआ. "लॉरेंस- अ गैंगस्टर स्टोरी" (Lawrence- A Gangster Story Web Series) को डायरेक्टर भारत सिंह के निर्देशन में तैयार किया जा रहा है. फिल्म निर्माता अमित जानी (Amit Jani) के 'जानी फायर फॉक्स फिल्म्स' के बैनर तले पोस्टर जारी किया गया है. इस वेब सीरीज को इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन से टाइटल के लिए अप्रूवल मिल चुका है. फर्स्ट लुक में सिंगर सिद्दू मूसेवाला की हत्या से लेकर गैंगवार तक को शामिल किया गया है.  

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखेंगे ये किरदार

एनिमल मूवी में नजर आ चुके एक्टर गगन दीप सिंह सिद्दू मूसेवाला के किरदार में नजर आएंगे. साथ ही RRR जैसी फिल्मों में काम कर चुके वरुण बुद्धदेव ने लॉरेंस के बचपन का किरदार निभाया है. खास बात यह है कि फर्स्ट लुक में सलमान खान को धमकी मिलने के मामले को भी नहीं दिखाया गया है. ना ही सलमान खान और काला हिरण विवाद को इसमें दिखाया गया है.

Advertisement

सीमा हैदर की लव स्टोरी और कन्हैयालाल हत्याकांड पर भी फिल्म तैयार

इससे पहले भी अमित जानी अपनी फिल्म मेकिंग की वजह से चर्चा में रहे हैं. वह इन दिनों पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर भी एक फिल्म बना रहे है,  जिसका इसका टाइटल ‘कराची टु नोएडा' है. इसके साथ ही राजस्थान के टेलर कन्हैया लाल साहू हत्याकांड पर भी फिल्म तैयार कर चुके हैं. यह फिल्म जल्द ही रिलीज होगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः PM मोदी पर हमले की धमकी, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का जिक्र; मैसेज भेजने वाला अजमेर से गिरफ्तार

Advertisement