Rajasthan News: मुंबई पुलिस को शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमले की धमकी वाला एक मैसेज मिला. जानकारी के मुताबिक, जिस नंबर से मैसेज भेजा गया था, उसकी लोकेशन राजस्थान के अजमेर में पता मिली. इसके बाद संदिग्ध को पकड़ने के लिए तुरंत पुलिस की एक टीम भेजी गई और अजमेर एटीएस सीआईडी, आईबी और क्लॉक टावर थाना पुलिस ने अजमेर रेलवे स्टेशन से युवक को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए युवक की पहचान झारखंड निवासी मिर्जा बेग के रूप में हुई है.
व्हाट्सएप मैसेज में ISI का जिक्र
पुलिस के मुताबिक, ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन पर तड़के प्राप्त व्हाट्सएप संदेश में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ‘आईएसआई' के एजेंट का जिक्र करते हुए मोदी को निशाना बनाकर बम विस्फोट करने की साजिश की बात कही गई. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया.
मुंबई ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन को पहले भी कई बार फर्जी धमकी भरे संदेश मिले हैं. एटीएस के एडिशनल एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को मुंबई कंट्रोल रूम को इत्तला मिली कि एक आदमी ने कल गोवंडी थाने में ट्रेन ब्लास्ट करने की सूचना दी है.
झारखंड का निवासी है युवक
उस सूचना पर आज सुबह अजमेर एटीएस, सीआईडी, आईबी और क्लॉक टावर थाना पुलिस ने व्यक्ति के मोबाइल लोकेशन के आधार पर अजमेर रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया है. इस व्यक्ति के खिलाफ मुंबई में मुकदमा दर्ज है. युवक ने पूछताछ में कि मुंबई में कोई कंपनी का मालिक है जो ट्रेन ब्लास्ट का षड्यंत्र रच रहा है. हिरासत में लिया गया युवक झारखंड निवासी मिर्जा बैग है.
यह भी पढ़ें-
- पुलिस के हत्थे चढ़े लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 4 आरोपी, कुचामन सिटी के 5 कारोबारियों से मांगी थी करोड़ों की फिरौती
- हरिद्वार से लड़की को अगवा कर दोस्तों संग बारी-बारी से किया था रेप, 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
- मेला घूमने आई महिला की प्रेमी ने गला दबाकर की हत्या, 20 दिन बाद पुलिस ने किया मामले का खुलासा