विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2024

PM मोदी पर हमले की धमकी, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का जिक्र; मैसेज भेजने वाला अजमेर से गिरफ्तार

धमकी भरा मैसेज भेजने वाले युवक ने पूछताछ में कि मुंबई में कोई कंपनी का मालिक है जो ट्रेन ब्लास्ट का षड्यंत्र रच रहा है. हिरासत में लिया गया युवक झारखंड निवासी मिर्जा बैग है. 

PM मोदी पर हमले की धमकी, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का जिक्र; मैसेज भेजने वाला अजमेर से गिरफ्तार
मैसेज भेजने वाला अजमेर से गिरफ्तार

Rajasthan News: मुंबई पुलिस को शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमले की धमकी वाला एक मैसेज मिला. जानकारी के मुताबिक, जिस नंबर से मैसेज भेजा गया था, उसकी लोकेशन राजस्थान के अजमेर में पता मिली. इसके बाद संदिग्ध को पकड़ने के लिए तुरंत पुलिस की एक टीम भेजी गई और अजमेर एटीएस सीआईडी, आईबी और क्लॉक टावर थाना पुलिस ने अजमेर रेलवे स्टेशन से युवक को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए युवक की पहचान झारखंड निवासी मिर्जा बेग के रूप में हुई है. 

व्हाट्सएप मैसेज में ISI का जिक्र

पुलिस के मुताबिक, ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन पर तड़के प्राप्त व्हाट्सएप संदेश में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ‘आईएसआई' के एजेंट का जिक्र करते हुए मोदी को निशाना बनाकर बम विस्फोट करने की साजिश की बात कही गई. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया.

मुंबई ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन को पहले भी कई बार फर्जी धमकी भरे संदेश मिले हैं. एटीएस के एडिशनल एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को मुंबई कंट्रोल रूम को इत्तला मिली कि एक आदमी ने कल गोवंडी थाने में ट्रेन ब्लास्ट करने की सूचना दी है. 

झारखंड का निवासी है युवक

उस सूचना पर आज सुबह अजमेर एटीएस, सीआईडी, आईबी और क्लॉक टावर थाना पुलिस ने व्यक्ति के मोबाइल लोकेशन के आधार पर अजमेर रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया है. इस व्यक्ति के खिलाफ मुंबई में मुकदमा दर्ज है. युवक ने पूछताछ में कि मुंबई में कोई कंपनी का मालिक है जो ट्रेन ब्लास्ट का षड्यंत्र रच रहा है. हिरासत में लिया गया युवक झारखंड निवासी मिर्जा बैग है. 

यह भी पढ़ें- 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close