विज्ञापन

पुलिस के हत्थे चढ़े लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 4 आरोपी, कुचामन सिटी के 5 कारोबारियों से मांगी थी करोड़ों की फिरौती

Lawrence Bishnoi Gang: डीडवाना में कारोबारियों से फिरौती मांगने के मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े चार आरोपी हिरासत में लिए गए है. इन सभी की गुजरात की सूरत पुलिस के सहयोग से हिरासत में लिया गया.

पुलिस के हत्थे चढ़े लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 4 आरोपी, कुचामन सिटी के 5 कारोबारियों से मांगी थी करोड़ों की फिरौती
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार आरोपी पुलिस हिरासत में.

Lawrence Bishnoi Gang: राजस्थान के डीडवाना जिले के कुचामन सिटी के 5 व्यापारियों से लॉरेन्स गैंग और रोहित गोदारा गैंग द्वारा फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. कुचामन पुलिस ने सूरत पुलिस के सहयोग से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े चार आरोपियों को हिरासत में लिया है. चारों आरोपी सूरत के रास्ते मुंबई भागने की फिराक में थे, इससे पहले ही पुलिस ने नेशनल हाईवे 48 पर उन्हें धर दबोचा. सभी आरोपी कुचामन के ही निवासी है, इससे पुलिस की यह थ्योरी सही साबित हुई है कि इस मामले में स्थानीय लोग जुड़े हैं. फिलहाल सूरत पुलिस ने चारों आरोपियों को कुचामन पुलिस को सौंप दिया है, जिनसे अब कुचामन पुलिस सघन पूछताछ में जुटी है.

आईजी ने कहा- चार हिरासत में, जल्द होगा खुलासा

हालांकि आज कुचामन पहुंचे अजमेर रेंज आईजी ओमप्रकाश मेघवाल और डीडवाना-कुचामन एसपी हनुमान प्रसाद मीणा से इस पूरे प्रकरण के संबंध में मीडिया ने जानकारी चाही तो उन्होंने पूरी जानकारी नहीं दी. हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि इस मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लिया है और पुलिस को बड़ा इनपुट भी मिला है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. 

सूरत पुलिस ने इन चार आरोपियों को लिया हिरासत में

इस मामले में सूरत पुलिस ने सफीक खान, सरफराज खान उर्फ विक्की, सोयब खान व रहीम खान को एक ही गाड़ी से हिरासत में लिया है. ये सभी मुम्बई भाग रहे थे. इसके बाद सभी को कुचामन पुलिस के हवाले कर दिया गया. माना जा रहा है कि सफीक अगर मुम्बई पहुंच जाता तो उसे पकड़ना राजस्थान पुलिस के लिए मुश्किल होता, क्योंकि मुम्बई में सफीक खान की अच्छी खासी पेठ है और कई बड़े लोगो से उसके सम्पर्क है.

पुलिस केस की जानकारी मिलते ही बदली जांच की दिशा

आपको बता दें कि जिन पांच व्यापारियों को धमकी मिली, उनमें से एक कुचामन के खान मोहल्ले का ही बड़ा प्रोपर्टी डीलर है. फिरौती की रकम नहीं पहुंचने व पुलिस तक मामला पहुंचने के बाद गुस्साए गोदारा गैंग ने फिर से व्यापारियों को धमकी दी. यहीं से पुलिस की जांच का एंगल घुमा व शक की सुई लोकल लोगों पर गई. लोकल इनपुट व काल रिकॉर्डिंग के आधार पर पुलिस के शक की सूई खान मोहल्ला निवासी सफीक खान के इर्द-गिर्द घूमने लगी.

स्थानीय आरोपी कर रहे थे लॉरेंस बिश्नोई गैंग की मदद

कॉल रिकॉर्ड व साइबर एक्सपर्ट की मदद से पुलिस को यह जानकारी मिली कि कुचामन के व्यापारियों की जानकारी सफीक के मार्फत ही लॉरेन्स के गुर्गों तक पहुंची है, तो पुलिस टीम ने दो दिन पहले सफीक खान के जिम और घर पर छापा मारा. लेकिन इससे पहले ही सफीक खान वहां से भाग निकला. इसके बाद कुचामन पुलिस ने सूरत सहित अन्य राज्यों की पुलिस से संपर्क साधा. जिसके बाद आरोपी सफीक खान व उसके तीन सहयोगियों को सूरत पुलिस ने नेशनल हाईवे 48 पर कामरेज टोल प्लाजा से हिरासत में ले लिया.

एक सप्ताह पहले कारोबारियों को मिली थी धमकी

करीब एक सप्ताह पूर्व कुचामन सिटी के पांच व्यापारियों को रोहित गोदारा व विरेन्द्रसिंह चारण के नाम से व्हॉट्सअप मैसेज व वॉयस काल से धमकी मिली थी. सभी व्यापारियों से 2-2 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी. इस पर तीन लोगो ने पुलिस में इस संबंध में शिकायत की. पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता लिया तथा पीड़ितों को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई.

यह भी पढ़ें - जोधपुर कोर्ट में लॉरेंस बिश्नोई की पेशी, पूछे गए 55 सवाल; गैंगस्टर का जवाब- 'मुझे फंसाया गया'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close