Ramayana Free Telecast: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं. इस उत्साह को बढ़ाते हुए शेमारू टीवी ने नए साल के मौके पर 'अब हर घर होगा अयोध्या, हर घर में प्रकट होंगे राम' के नारे के साथ 1 जनवरी, 2024 से शाम 7 बजे रामानंद सागर द्वारा निर्मित कालजयी 'रामायण' का प्रसारण करने का फैसला किया है.
आज भी लोगों की स्मृतियों में है रामायण के पात्र
गौरतलब है ऐतिहासिक पौराणिक सीरियल रामायण में राम, लक्ष्मण और सीता की महत्वपूर्ण भूमिकाओं में अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया ने अभिनय किया था. दर्शक इन किरदारों को भगवान का रूप मानकर आज भी उनकी आरती करते थे. स्वर्गीय दारा सिंह ने हनुमान और अरविंद त्रिवेदी को रावण के किरदार को जीवंत कर दिया था. इस धारावाहिक को आज भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है.
शेमारू टीवी पर होगा 'रामायण' का प्रसारण
शेमारू टीवी पर पुनः प्रसारित होने वाले रामायण के बारे में अपना उत्साह साझा करते हुए, शो के निर्माता और मार्केटिंग प्रमुख रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने कहा, 'मुझे खुशी है कि शेमारू टीवी पर 'रामायण' का प्रसारण होगा. अयोध्या मंदिर के उत्साह के साथ हम जुड़ रहे हैं. मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि इतने वर्षों के बाद भी उनके पिता द्वारा रचित मूल 'रामायण' को इतना प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- Bollywood Marriage: फरवरी में शादी के बंधन में बधेंगे जैकी भगनानी और रकुल प्रीति सिंह!