अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला, युवक की मौके पर हुई मौत

सड़क दुर्घटना में साइकल सवार युवक की मौत, शाम को काम से लौटते वक्त मजदूर युवक को ईंटों से भरी अनियंत्रित ट्रक ने कुचला. परिजनों ने की है फरार चालक पर मुकदमे की मांग.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

सोमवार देर शाम जिले के सतीपुरा बाईपास की ओर से आ रहे एक हाई स्पीड ट्रक ने साइकिल पर सवार एक युवक को कुचल दिया. इस दर्दनाक दुर्घटना में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना हनुमानगढ़ टाउन थाना क्षेत्र के भारत माता चौक की बताई जा रही है. दुर्घटना के बाद मौके से ट्रक चालक फरार हो गया. 

दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हुई, जिससे मुख्य मार्ग अवरूद्ध हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची टाउन पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल भिजवा दिया और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया। वहीं, मौके पर जमा भीड़ को तितर-बितर कर ट्रैफिक को चालू करवाया।. 25 वर्षीय मृतक साइकिल सवार युवक की पहचान राकेश पुत्र राजकुमार नायक, अंबेडकर कॉलोनी, हनुमानगढ़ टाउन के निवासी के रूप में हुई. 

मृतक के भाई ने करवाया मुकदमा 

मृतक के भाई विकास ने टाउन थाने में घटना की शिकायत दर्ज की है, जिस पर कार्रवाई करते हुए टाउन पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच हेड कांस्टेबल पुरुषोत्तम पचार को सौंप दी है. 

मजदूरी करता था मृतक राकेश

दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाला राकेश एक मार्बल फैक्टरी में मजदूरी करता था. घटना की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है.

Advertisement
Topics mentioned in this article