इस ब्लड ग्रुप के लोगों को मच्छर करते हैं ज्यादा पसंद, 90% लोग हैं इससे अनजान

Mosquitoes' Favorite Blood Type: कई बार देखा गया है कि कुछ लोग मच्छरों के काटने से परेशान रहते हैं क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि मच्छरों को कुछ ब्लड ग्रुप वाले लोग ज्यादा पसंद होते हैं. तो आइए जानते हैं कौन से हैं वो ब्लड ग्रुप.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mosquitoes Favorite Blood Type

Mosquito Bites These People More: अक्सर आपने कभी देखा होगा की दिन या शाम के वक्त कुछ लोग ऐसे होते है जिन्हें सबसे ज्यादा मच्छर परेशान करते है. जहां दूसरा व्यक्ति आराम से खड़ा होगा तो मच्छरों से परेशान हुआ आदमी बार बार मच्छर मारने के लिए उछलकूद करता हुआ दिख जाया करेगा. सर्दियों  के आते ही मच्‍छरों ने भी अपना प्रकोप द‍िखाना शुरू कर द‍िया है. शाम और रात के समय कई बार ये मच्‍छर सोने भी नहीं देते. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि आख‍िर कुछ लोगों को ज्‍यादा मच्‍छर क्‍यों काटते हैं? इसके पीछे वजह है आपका ब्‍लड ग्रुप. आइए जानते हैं कि मच्‍छर के काटने और आपके ब्‍लड ग्रुप का आपस में क्‍या कनेक्‍शन है.

 मच्छरों को पसंद है A और  O ब्लड ग्रुप वालों का खून

दरअसल, शोध में यह बात सामने आई है कि इंसानों को सिर्फ मादा मच्छर ही काटती हैं. आपका खून पीने के पीछे असली वजह उनका प्रजनन है. ये मादा मच्छर आपके खून में मौजूद पोषक तत्वों को चूसने के बाद ही अंडे देती हैं. ऐसे में जापानी वैज्ञानिकों का मानना ​​है कि मच्छर A ब्लड ग्रुप वालों की तुलना में O ब्लड ग्रुप वाले लोगों की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं.

Advertisement

'O' ब्‍लड का खून ज्यादा आता है पसंद

ऐसा माना जाता है कि मच्छरों को 'O' ब्लड ग्रुप वाले लोगों का खून चूसना पसंद होता है क्योंकि उनके ब्लड ग्रुप में मेटाबॉलिक रेट ज़्यादा होता है और इसलिए मच्छर ऐसे लोगों की तरफ़ आकर्षित होते हैं. साथ ही मच्छरों को अपने विकास के लिए इस खून की ज़रूरत होती है, जो उनमें प्रचुर मात्रा में पाया जाता है.

कार्बनडाइऑक्साइट भी एक बड़ी वजह

इस ब्लड ग्रुप के अलावा भी मच्छर कई वजहों से इंसानों को काटने से परहेज नहीं करते. जैसे कार्बन डाइऑक्साइड और कम बोलने वाले लोग. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि रात के समय CO2 का स्तर बहुत बढ़ जाता है. मच्छर इंसानों को सबसे ज्यादा रात में इसलिए भी काटते हैं क्योंकि इस समय कार्बन डाइऑक्साइड की गंध बहुत तेज होती है. मच्छरों को तेज गंध पसंद होती है इसलिए वो इनकी तरफ खिंचे चले आते हैं और इंसानों को अपना शिकार बना लेते हैं.

Advertisement

कम बोलने वाले लोग

इसके अलावा जो लोग बहुत कम बोलते हैं और ज्यादातर चुप रहते हैं उन्हें भी मच्छर अधिक काटते हैं, क्योंकि चुप रहने वालों से अधिक मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड निकलती हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Air Pollution: क्या प्रदूषण के कारण बढ़ सकता है कैंसर का खतरा ? डॉक्टरों की यह जानकारी कर देगी आपको हैरान

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Topics mentioned in this article