Delhi Election Result: 'इलेक्शन रिजल्ट के बाद AAP का दफ्तर बंद', दिल्ली चुनाव नतीजों के बाद सामने आया ये वीडियो

Arvind Kejriwal: आप संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हार को विनम्रता से स्वीकार करते हुए वीडियो भी शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

AAP office in Delhi: दिल्ली चुनाव परिणाम की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है. आम आदमी पार्टी को 10 साल बाद हार का सामना करना पड़ा है. आप संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हार को विनम्रता से स्वीकार करते हुए वीडियो भी शेयर किया है. केजरीवाल ने कहा कि हम बड़ी विनम्रता के साथ लोगों के जनादेश को स्वीकार करते हैं. मैं इस जीत के लिए भाजपा को बधाई देता हूं. इस बीच एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें AAP कार्यालय के दरवाजे अंदर से बंद होने की बात कही जा रही है. दिल्ली चुनाव नतीजों के बीच आम आदमी पार्टी के दफ्तर के इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है. 

"हम विपक्ष की रचनात्मक भूमिका निभाएंगे"- केजरीवाल

पूर्व सीएम ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि वे उन सभी वादों को पूरा करेंगे जिनके लिए लोगों ने उन्हें वोट दिया है. हमने पिछले 10 वर्षों में स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बहुत काम किया है. हम न केवल एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे, बल्कि लोगों के बीच रहेंगे और उनकी सेवा करना जारी रखेंगे."

केजरीवाल ने जब राजनीति में आने का किया था ऐलान

अन्ना हज़ारे का भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन खत्म होने के बाद 26 नवंबर 2012 को केजरीवाल ने राजनीति में आने का ऐलान कर दिया था. उन्होंने कहा था कि मजबूरी में हम लोगों को राजनीति में उतरना पड़ा. हमें राजनीति नहीं आती है. हम इस देश के आम आदमी हैं जो भ्रष्टाचार और महंगाई से दुखी हैं. 

Advertisement

नई नवेली पार्टी ने पहले चुनाव में ही हासिल कर ली थी सत्ता

अन्ना आंदोलन की लोकप्रियता के बाद केजरीवाल पर दिल्ली की जनता ने भरोसा जताया और साल 2013 के चुनाव में अप्रत्याशित परिणाम सामने आए. साल 2013 में नई नवेली पार्टी के खाते में 28 सीटें आ गईं. तब केजरीवाल ने कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. 

इसके बाद साल 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी के खाते में रिकॉर्ड 67 सीटें आईं. पार्टी को दिल्ली की 54.5 फीसदी जनता का वोट मिला. इसके बाद 2020 के विधानसभा चुनाव में AAP को 48 सीटें मिलीं. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की 200 से ज्यादा वोटों से जीत, बिधूड़ी ने दी कड़ी टक्कर