विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2025

Delhi Election Result 2025: केजरीवाल-सिसोदिया दिल्ली चुनाव में हारे, रमेश बिधूड़ी को हरा आतिशी ने AAP की बचाई लाज

Delhi Election Result: दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. हालांकि, बीजेपी की ओर से दिल्ली का सीएम कौन होगा. यह अभी तक साफ नहीं है.

Delhi Election Result 2025: केजरीवाल-सिसोदिया दिल्ली चुनाव में हारे, रमेश बिधूड़ी को हरा आतिशी ने AAP की बचाई लाज

Delhi Election Result: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए. चुनाव नतीजे में आम आदमी पार्टी को दिल्ली के विधानसभा चुनाव में करारी हार मिली है, जबकि कांग्रेस लगातार तीसरी बार दिल्ली विधानसभा चुनाव खाता खोलने में सफल नहीं हो सकी है. चुनाव परिणाम में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल समेत आप के कई दिग्गज नेता को हार का सामना करना पड़ा है. आप की करारी हार के बावजूद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी अपनी सीट बचाने में कामयाब रही हैं. 

3521 वोटों से आतिशी जीतीं

सीएम आतिशी के सामने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी चुनाव हार गए. आतिशी ने बीजेपी को 3521 वोटों से कालकाजी सीट पर हराया है. 12 राउंड की गिनती के बाद रमेश बिधूड़ी को 48633 वोट मिले हैं, जबकि तीसरे नंबर पर रहीं कांग्रेस की अलका लांबा को 4392 वोट मिले. वहीं, कालकाजी सीट से आप उम्मीदवार और सीएम आतिशी को 52154 वोट मिले हैं.

कालकाजी में AAP की तीसरी बार जीत

इस बार दिल्ली में सत्ता गंवाने वाली आप ने कालकाजी में तीसरी बार जीत हासिल की है. इसके साथ ही इस सीट पर अपना दबदबा कायम रखा है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने यहां साल 2015 और 2020 में जीत हासिल की थी और इस बार हैट्रिक पूरी कर ली. बीजेपी बीते 30 साल से यहां जीत की तलाश में थी. हालांकि, इस बार भी उसे निराशा हाथ लगी है.

केजरीवाल समेत कई दिग्गज चुनाव हारे

गोपाल राय और आतिशी को छोड़कर अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के कई दिग्गज नेताओं को हार का मुंह देखना पड़ा है. अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी के परवेश वर्मा से चुनाव हार गए. अरविंद केजरीवाल को 25999 वोट मिला है, जबकि परवेश वर्मा ने 30088 वोट पाकर विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है. 

यह भी पढ़ेंः 

BJP को 48 सीट, कांग्रेस ने जीरो की लगाई 'डबल हैट्रिक'; दिल्ली सभी 70 सीटों का देखें रिजल्ट

दिल्ली चुनाव में 11 सीटों पर सीएम भजनलाल शर्मा ने किया प्रचार, सभी 11 सीटों पर बीजेपी ने दर्ज की जीत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close