![Atishi: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की 200 से ज्यादा वोटों से जीत, बिधूड़ी ने दी कड़ी टक्कर Atishi: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की 200 से ज्यादा वोटों से जीत, बिधूड़ी ने दी कड़ी टक्कर](https://c.ndtvimg.com/2025-02/u2ikb8jo_atishi-_650x400_08_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Delhi Election Result: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी 200 से ज्यादा वोटों से जीत गईं है. आतिशी ने बीजेपी नेता को रमेश बिधूड़ी को हराया. हॉट सीट कालकाजी पर कांग्रेस ने अलका लांबा को मैदान में उतारा था, लेकिन वह तीसरे नंबर पर रहीं. दिल्ली में सत्ता गंवाने वाली आप ने कालकाजी में तीसरी बार जीत हासिल की है. इसके साथ ही इस सीट पर अपना दबदबा कायम रखा है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने यहां साल 2015 और 2020 में जीत हासिल की थी और इस बार हैट्रिक पूरी कर ली.
जबकि भारतीय जनता पार्टी बीते 30 साल से यहां जीत की तलाश में थी और इस बार भी उसे निराशा हाथ लगी है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के कई दिग्गज नेताओं को हार का मुंह देखना पड़ा है.
यह भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल की 1200 वोटों से हार, दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका