Delhi Election Result 2025 Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आज जारी होने वाला है. 8 फरवरी सुबह 8 बजे से 19 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. 9:30 बजे तक सभी 70 सीटों का शुरुआती रुझान भी सामने आ गया है. 70 में से 50 सीटें बीजेपी को मिलती हुई नजर आ रही हैं. वहीं 19 सीटों पर आप की जीत नजर आ रही है. इस बार कांग्रेस का खाता भी खुल सकता है. हालांकि ये सिर्फ रुझान हैं. देर शाम तक परिणाम जारी होंगे, जिसके बाद दिल्ली की सियासी तस्वीर साफ होगी.
ये नतीजे तय करेंगे कि दिल्ली की बागडोर किसके हाथों में होगी. आप की सत्ता में वापसी होगी, या फिर एग्जिट पोल को सच साबित करते हुए भाजपा कमाल करेगी, या हाथ को जनता का साथ मिलेगा. आज दोपहर करीब 12 बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी और देर शाम तक पता लग जाएगा कि दिल्ली में मतदान करने वाले 94,51,997 लोगों ने 699 उम्मीदवारों में से किसे अपना नेता चुना है.
फोर लेयर सिक्योरिटी के बीच वोटों की गिनती
कई ‘एग्जिट पोल' ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का, जबकि कांग्रेस को पिछले चुनावों के मुकाबले कोई खास बढ़त हासिल नहीं होने का पूर्वानुमान किया गया है. हालांकि, दो एग्जिट पोल ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की जीत का पूर्वानुमान किया है. चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली में इस बार 60.42 प्रतिशत वोटरों ने मतदान किया है, जो 2020 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले करीब 2 प्रतिशत कम है. इस वक्त सभी EVM स्ट्रांग रूम में रखी हुई हैं जो 8 बजे से कुछ समय पहले ही बाहर निकाली गई हैं. सबसे पहले फोर लेयर सिक्योरिटी के बीच पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती शुरू होगी.
कहां देखें दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट का लाइव अपडेट
दिल्ली चुनाव के नतीजे आज भारत चुनाव आयोग की वेबसाइट eci.gov.in और उनके रिजल्ट पोर्टल results.eci.gov.in के माध्यम से लाइव ट्रैक किए जा सकते हैं. इसके अलावा आप दिल्ली चुनाव नतीजों से जुड़ा हर अपडेट आप https://rajasthan.ndtv.in/ पर पढ़ सकते हैं. NDTV के यूट्यूब चैनल पर आप चुनावी नतीजों की लाइव करवेज देख सकते हैं.
Here are the LIVE Updates of Delhi Election Result 2025
Election Results 2025 LIVE: नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल पहली बार आगे निकले
पिछले करीब 2 घंटे से जारी मतगणना में पहली बार नई दिल्ली विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल पहली बार आगे निकले हैं. उन्होंने BJP के परवेश वर्मा को पछाड़ दिया है.
Delhi Election Counting LIVE: अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे संजय सिंह
दिल्ली के रुझानों में अरविंद केजरीवाल पीछे चल रहे हैं. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी हारती हुई नजर आ रही है. ऐसे समय में संजय सिंह आप संयोजक से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं.
Delhi Election Counting LIVE: दिल्ली के रुझानों में BJP को मिल रहीं 50 सीटें
दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों का रुझान सामने आ गया है. बीजेपी को 50 सीटों पर जीत मिलती हुई नजर आ रही है. आम आदमी पार्टी को सिर्फ 20 सीटें मिलती दिख रही हैं. कांग्रेस सिर्फ 1 सीट जीतती हुई नजर आ रही है. दिल्ली भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि शुरुआती रुझान अनुमान के मुताबिक ही हैं. लेकिन हम परिणाम का इंतजार कर रहे हैं.
🔴BREAKING | रुझानों में बीजेपी को 50 सीट #DelhiElectionResults | #ResultsWithNDTV | @DeoSikta | @awasthis pic.twitter.com/Yl6xKJO4gN
— NDTV India (@ndtvindia) February 8, 2025
Delhi Election Results LIVE: रुझानों में आगे चल रहे कैलाश गहलोत
बिजवासन से AAP छोड़ कर BJP में जाने वाले दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत आगे चल रहे हैं
चुनाव आयोग के मुताबिक AAP इन सीटों पर आगे है.
चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी इन सीटों पर आगे है
Election Results LIVE Updates: गोपाल राय चल रहे आगे
AAP के वरिष्ठ नेता और मंत्री गोपाल राय बाबरपुर सीट से आगे चल रहे हैं.
Delhi Election Results LIVE: मतगणना के 1 घंटे बाद की तस्वीर
ये दिल्ली में जारी विधानसभा चुनाव की मतगणना के 1 घंटे बाद की तस्वीर है. इसमें बीजेपी आगे और AAP के 3 बड़े दिग्गज रुझानों में पीछे चल रहे हैं. रुझानों में बीजेपी को 44, आप को 25 तो कांग्रेस को सिर्फ 1 सीट मिलती हुई नजर आ रही है.
अरविंद, आतिशी, मनीष सिसोदिया - AAP के 3 सबसे बड़े चेहरे पीछे
आम आदमी पार्टी के तीन बड़े चेहरे पीछे चल रहे हैं. इनमें पहला नाम दिल्ली की सीएम आतिशी का है. दूसरा नाम आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का है. वहीं तीसरा नाम, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का है.
Delhi Election Counting LIVE: दिल्ली की इकलौती सीट जिस पर आगे चल रही कांग्रेस
दिल्ली की बादली विधानसभा वो इकलौती सीट है जहां से कांग्रेस के उम्मीदवार देवेंद्र यादव शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं.
Delhi Election Results LIVE: दिल्ली की किस सीट से कौन आगे कौन पीछे?
Delhi Election Counting LIVE: दिल्ली के शुरुआती रुझानों में BJP को मिला बहुमत, AAP दे रही कांटे की टक्कर
दिल्ली विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. बीजेपी को 37 सीटें, आप को 26 तो कांग्रेस को 1 सीट मिलती हुई नजर आ रही है. हालांकि ये सिर्फ रुझान हैं. करीब 2 घंटे के अंदर इस पर तस्वीर साफ हो जाएगी.
🔴BREAKING | रुझानों में बीजेपी को मिला बहुमत #DelhiElectionResults | #ResultsWithNDTV | @DeoSikta | @awasthis pic.twitter.com/yIl3rrc12w
— NDTV India (@ndtvindia) February 8, 2025
Delhi Assembly Election Results LIVE: दिल्ली की 54 सीटों का पहला रुझान
दिल्ली की 54 विधानसभा सीटों से पहला रुझान सामने आ गया है. इनमें से 31 सीटें बीजेपी, 22 सीटें आम आदमी पार्टी और 1 सीट कांग्रेस को मिलती हुई नजर आ रही हैं.
(यह आंकड़ा सुबह 8:39 बजे दर्ज किया गया है)
Delhi Election Results LIVE: रुझानों में गजब की टक्कर, कभी BJP तो कभी AAP आगे
दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों में कभी BJP तो कभी AAP आगे निकल रही है. इस बार कांग्रेस का खाता खुलता हुआ भी नजर आ रहा है.
(यह आंकड़ा सुबह 8:35 बजे दर्ज किया गया है)
Delhi Assembly Election Results LIVE: रुझानों में भाजपा को 17 तो आप को मिल रहीं 14 सीटें
पोस्टल बैलेट की गिनती के शुरुआती रुझानों में भाजपा और आप में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. 8:30 बजे आए रुझानों के मुताबिक, भाजपा को 17 तो आप को 14 सीटें मिलती दिख रही हैं.
(यह आंकड़ा सुबह 8:30 बजे दर्ज किया गया है)
Election Results 2025 LIVE: दिल्ली के शुरुआती रुझानों में कौन पिछड़ा और कौन आगे
ओखला सीट से AAP उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान आगे चल रहे हैं.
ग्रेटर कैलाश सीट से AAP के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज आगे चल रहे हैं.
कालकाजी सीट से BJP के रमेश बिधूड़ी आगे चल रहे हैं.
दिल्ली कैंट सीट से BJP के भुवन तंवर आगे चल रहे हैं.
नई दिल्ली सीट से BJP के प्रवेश वर्मा आगे चल रहे हैं.
पटपड़गंज सीट से AAP उम्मीदवार अवध ओझा पीछे चल रहे हैं.
जंगपुरा सीट से AAP उम्मीदवार मनीष सिसोदिया पीछे चल रहे हैं.
मालवीय नगर सीट से AAP के वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती पीछे चल रहे हैं.
Election Results LIVE Updates: रुझानों में भाजपा और आप में कांटे की टक्कर
दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझानों में भाजपा और आप में कांटे की टक्कर देखी जा रही है. इस वक्त पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. रुझानों में बीजेपी को 9, आप को 7 और कांग्रेस को 1 सीट मिलती दिख रही है.
(यह आंकड़ा सुबह 8:21 बजे दर्ज किया गया है)
Delhi Election Counting LIVE: दिल्ली में वोटिंग शुरू होने के बाद सामने आया रॉबर्ट वाड्रा का बयान
दिल्ली चुनाव की मतगणना शुरू होने के साथ ही कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "दिल्ली के लोग प्रदूषण से राहत, महिलाओं की सुरक्षा और बेहतर बुनियादी ढांचा चाहते हैं. कांग्रेस और उसके नेता दिल्ली के विकास के लिए काम करेंगे. दिल्ली में विकास की बातें हो रही हैं.'
Delhi Election Results LIVE: शुरुआती रुझानों में पटपड़गंज से अवध ओझा पीछे
दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझानों में पटपड़गंज से AAP उम्मीदवार अवध ओझा पीछे चल रहे हैं.
Delhi Election Counting LIVE: दिल्ली चुनाव के शुरुआती रुझानों में भाजपा को बढ़त
दिल्ली चुनाव के शुरुआती रुझानों में भाजपा को बढ़त मिलती दिख रही है.
(यह आंकड़ा सुबह 8:13 बजे दर्ज किया गया है)
Delhi Election Counting LIVE: शुरुआती रुझानों में पीछे चल रहे अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी
नई दिल्ली सीट से AAP उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल, जंगपुरा सीट से AAP उम्मीदवार मनीष सिसोदिया और कालकाली सीट से AAP उम्मीदवार आतिशी शुरुआती रुझानों में पीछे चल रहे हैं.
Delhi Election Results LIVE: ''नई दिल्ली में गिरने वाला AAP का पहला 'विकेट' होंगे अरविंद केजरीवाल''
वोटों की गिनती शुरू होते ही कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा, 'मैं कालकाजी और दिल्ली की जनता को धन्यवाद देती हूं. दिल्ली ने अपना फैसला सुना दिया है. नतीजे चाहे जो भी हों, हम उन मुद्दों के लिए लड़ते रहेंगे जो हमने चुनाव में उठाए थे. अगर मैंने अपने जीवन में सबसे बड़ा झूठा देखा है - तो वह अरविंद केजरीवाल हैं. उन्होंने सिर्फ आरोप लगाए और भाग गए. वह AAP का पहला 'विकेट' होगा जो नई दिल्ली में गिरेगा. अगर वह हार रहे हैं, तो जाहिर है कि आतिशी और मनीष सिसौदिया भी हार रहे हैं.'
Election Results 2025 LIVE: प्रवेश वर्मा ने दिल्ली में सरकार बनाने के लिए भगवान से मांगी मदद
नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने वोटों की गिनती शुरू होने के बाद कहा, 'सभी एग्जिट पोल बीजेपी की स्पष्ट जीत का संकेत दे रहे हैं. मैंने भगवान हनुमान और शनि से प्रार्थना की है कि वे बीजेपी को दिल्ली में सरकार बनाने में मदद करें, ताकि पीएम मोदी के नेतृत्व में हम राष्ट्रीय राजधानी में अच्छा काम कर सकें.'
VIDEO | Delhi Assembly elections 2025: BJP candidate from New Delhi seat, Parvesh Verma (@p_sahibsingh), says, "All exit polls are indicating a clear win for BJP. I have prayed to Lord Hanuman and Shani to help BJP form government in Delhi so that, under the leadership of PM… pic.twitter.com/l2lYvZjNzD
— Press Trust of India (@PTI_News) February 8, 2025
Election Results LIVE Updates: 8 बजते ही शुरू हुई वोटों की गिनती
दिल्ली के 19 मतगणना केंद्रों पर 8 बजते ही वोटों की गिनती शुरू हो गई है. NDTV पर सबसे तेज और सबसे सटीक रुझान/नतीजे
Election Results 2025 LIVE: आतिशी ने किया अरविंद केजरीवाल ने फिर सीएम बनने का दावा
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और कालकाजी से AAP उम्मीदवार, आतिशी मीराबाई डीएसईयू मतगणना केंद्र, महारानी बाग पहुंचीं हैं. 8 बजते ही वोटों की गिनती शुरू हो गई है.
आतिशी ने कहा, 'मुझे पूरा भरोसा है कि अच्छाई और बुराई की इस लड़ाई में दिल्ली की जनता अच्छाई के साथ जाएगी।. अरविंद केजरीवाल चौथी बार सीएम बनेंगे.'
Election Results 2025 LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर परेशान हैं मनीष सिसोदिया
जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, 'परिणाम के दिन सभी को चिंता होती है. हम भी इंसान हैं. लेकिन, हमें विश्वास है कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं, क्योंकि हमने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में काम किया है. लोगों ने ईमानदारी और काम की राजनीति के लिए वोट दिया है. हम भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. लोगों ने अपना फैसला सुना दिया है जो कुछ ही घंटों बाद घोषित किया जाएगा.'
Delhi Assembly Election Results LIVE: AAP संयोजक से मिलने उनके आवास पहुंचा 'छोटा अरविंद केजरीवाल'
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक के एक युवा समर्थक अव्यान तोमर समर्थन देने के लिए उनकी वेशभूषा में अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे हैं. उनकी तस्वीर वायरल हो रही है.
Delhi Election Counting LIVE: कुछ ही देर में शुरू होगी मतगणना
दिल्ली में 19 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां 8 बजते ही फोर लेयर सिक्योरिटी के बीच वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट के वोट गिने जाएंगे. ये काम पूरा होने के बाद ईवीएम से पड़े वोटों को गिना जाएगा. करीब 9 बजे से पहले रुझान आने शुरू हो जाएंगे. हर अपडेट जानने के लिए जुड़े रहें NDTV राजस्थान के साथ.
यूट्यूब पर देखें दिल्ली विधानसभा चुनाव का LIVE रिजल्ट
Delhi Election Counting LIVE: 'ये चुनाव सामान्य नहीं थे'
दिल्ली की सीएम और कालकाजी से AAP उम्मीदवार आतिशी ने वोटों की गिनती शुरू होने से ठीक पहले कहा, 'ये चुनाव सामान्य नहीं थे. यह बुराई के खिलाफ अच्छाई की लड़ाई थी. गुंडागर्दी के खिलाफ काम की लड़ाई थी. मुझे यकीन है कि कालकाजी और दिल्ली के लोग अच्छाई और अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े होंगे.'
Delhi Election Counting LIVE: 'शीला दीक्षित की बेटी ने कहा कि मेरी उम्मीद बहुत ज्यादा हैं'
वोटों की गिनती शुरू होने से कुछ ही समय पहले दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित की बेटी लतिका दीक्षित ने कहा, 'मेरी उम्मीदें बहुत ऊंची हैं. मुझे लगता है कि नई दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने बहुत अच्छा, साफ-सुथरा चुनाव लड़ा है. वे घर-घर गए और लोगों से बात की. मेरा मानना है कि चुनाव इसी तरह लड़ा जाना चाहिए.'
Election Results LIVE Updates: 'थ्री नहीं, फोर लेयर में की गई मतगणना केंद्रों की सुरक्षा'
मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा पर दक्षिणी रेंज के संयुक्त सीपी संजय कुमार जैन ने कहा, 'प्रत्येक मतगणना केंद्र पर सीएपीएफ की दो कंपनियां हैं. यहां डीएसपी, एडीएसपी और इंस्पेक्टर भी तैनात हैं. चार स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाए रखा गया है. हवाई दृश्य के लिए हम ड्रोन का उपयोग कर रहे हैं. उम्मीदवारों द्वारा विजय जुलूस के दौरान पुलिस की तैनाती की जाएगी.'
Delhi Assembly Election Results LIVE: मतगणना केंद्र पर लाए जा रहे डाक मतपत्र
डाक मतपत्रों को मतगणना केंद्र पर पहुंचाने का काम शुरू हो गया है. 8 बजते ही सबसे पहले इनकी गिनती शुरू होगी. इसके पूरा होने के बाद ही EVM के वोट गिने जाएंगे.
#WATCH | Postal ballots are being brought to the Meerabai DSEU counting centre, Maharani Bagh as counting of votes for #DelhiElection2025 to begin at 8 am pic.twitter.com/mpZEXSJ9oq
— ANI (@ANI) February 8, 2025
Delhi Election Results LIVE: क्या कहते हैं पोल ऑफ पोल्स के आंकड़े ?
दिल्ली का दंगल : क्या कहते हैं पोल ऑफ पोल्स के आंकड़े ? #DelhiElectionResults | #ResultsWithNDTV | @chandn_bhardwaj | @AnjeetLive | @ravishranjanshu pic.twitter.com/fbocaWt4Q4
— NDTV India (@ndtvindia) February 8, 2025
Election Results 2025 LIVE: मतगणना केंद्र का दौरा करने पहुंचे संदीप दीक्षित
नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने वोटों की गिनती से पहले गोल मार्केट में अटल आदर्श बंगाली बालिका विद्यालय मतगणना केंद्र का दौरा किया.
Delhi Assembly Election Results LIVE: 'बहुमत के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतेगी AAP'
वोटों की गिनती से पहले तिलक नगर से AAP उम्मीदवार जरनैल सिंह ने कहा, 'आज तिलक नगर के लोगों के फैसले की गिनती होगी. जब से आप बनी है, तब से तिलक नगर के लोग मुझे प्यार दे रहे हैं और मुझे यकीन है कि AAP बहुमत के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतेगी.'
VIDEO | Delhi Assembly elections 2025: AAP candidate from Tilak Nagar Jarnail Singh (@JarnailSinghAAP) says, "Today, the counting for the decision by the people of Tilak Nagar will happen. Since the time AAP was formed, the people of Tilak Nagar have been showering me with love… pic.twitter.com/jd2cTQYz5G
— Press Trust of India (@PTI_News) February 8, 2025
Election Results LIVE Updates: 'आप को कम से कम 40-45 सीटें मिलेंगी'
ग्रेटर कैलाश सीट से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'आम आदमी पार्टी को सरकार से हटाने की हर कोशिश की गई, लेकिन जनता का आशीर्वाद AAP के साथ है. मेरा मानना है कि जनता चौथी बार अरविंद केजरीवाल को सीएम बनाने जा रही है. कुछ ही दिनों में वह सीएम पद की शपथ लेंगे. हमें अलग-अलग इलाकों से जानकारी मिल रही है कि आप को भारी बहुमत मिलेगा और सरकार बनेगी. आप को कम से कम 40-45 सीटें मिलेंगी.'
#WATCH | AAP candidate from Greater Kailash seat, Saurabh Bharadwaj says, "Every attempt was made to remove AAP from government but the public's blessings are with the AAP. I believe that the public is going to make Arvind Kejriwal the CM for the fourth time. In a few days, he… pic.twitter.com/Rj84lqSbOi
— ANI (@ANI) February 8, 2025
Delhi Election Results LIVE: 'दिल्ली के लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ फैसला करेंगे'
वोटों की गिनती से पहले दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'हमारे सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है, और मैं बहुत आशावादी व्यक्ति हूं. मुझे विश्वास है कि दिल्ली के लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ फैसला करेंगे और पीएम मोदी के नेतृत्व को सलाम करेंगे.'
Delhi Assembly Election Results LIVE: 'सच्चाई और कड़ी मेहनत की जीत होगी'
दिल्ली चुनाव नतीजों से पहले कस्तूरबा नगर से कांग्रेस विधायक उम्मीदवार अभिषेक दत्त का कहना है, 'सच्चाई और हमारी कड़ी मेहनत की जीत होगी. मुझे विश्वास है कि लोग मुझे फिर से सेवा करने का मौका देंगे.'
Election Results 2025 LIVE: दिल्ली चुनाव रिजल्ट पर राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी का बयान
दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम पर राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने बड़ा बयान दिया है. शनिवार सुबह उन्होंने कहा, 'पूर्ण बहुमत से दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी. पूरे देश को पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा है.'
Election Results LIVE Updates: 'दिल्ली में भाजपा की ही सरकार बनेगी'
वोटों की गिनती शुरू होने से पहले मालवीय नगर से बीजेपी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने कहा, 'जो प्यार मुझे मिला है, उसे देखते हुए मैं कह सकता हूं कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार जरूर बनेगी.'
Delhi Election Results LIVE: 'अरविंद केजरीवाल चुनाव हार रहे हैं'
वोटों की गिनती शुरू होने से पहले तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि 27 साल बाद दिल्ली में BJP की सरकार आ रही है और अरविंद केजरीवाल चुनाव हार रहे हैं.
Delhi Election Counting LIVE: दिल्ली में 50.42 लाख पुरुषों और 44.08 लाख महिलाओं ने डाला है वोट
चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 5 फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर हुई वोटिंग में कुल 60.54 प्रतिशत मतदान हुआ. यानी दिल्ली के 94,51,997 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इनमें 50.42 लाख पुरुष और 44.08 लाख महिला मतदाता शामिल रहीं, जबकि 403 थर्ड जेंडर वोटर्स थे. आज इन सभी वोटों की गिनती होनी है.
Election Results 2025 LIVE: शिखा राय ने कालकाजी मंदिर में की पूजा-अर्चना
दिल्ली की ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार शिखा राय ने शनिवार सुबह वोटों की गिनती शुरू होने से पहले कालकाजी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा, 'मैं आश्वस्त हूं. इस विधानसभा क्षेत्र की जनता ने अपना आशीर्वाद दिया है. वे चाहते हैं कि बीजेपी सत्ता में आये.'
Election Results 2025 LIVE Updates: 'दिल्ली में आज बदलाव होने जा रहा है'
वोटों की गिनती से पहले कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली बदलाव चाहती है और यह बदलाव आज होने जा रहा है. कांग्रेस 10 साल पहले रुके विकास कार्य को फिर से शुरू करना चाहती है.'
Delhi Election Results 2025 LIVE: मनीष सिसोदिया को जनता का आशीर्वाद मिलने की उम्मीद
दिल्ली की जंगपुरा सीट से AAP उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने शनिवार सुबह वोटों की गिनती शुरू होने से पहले स्वामी नारायण मंदिर में पूजा की. इसके बाद उन्होंने कहा, 'मैंने दिल्ली के लोगों, शिक्षा और बच्चों के लिए काम किया है. मैंने आज भगवान का आशीर्वाद मांगा है. उम्मीद है कि मुझे फिर से बच्चों के लिए काम करने का मौका मिलेगा.'
VIDEO | Delhi Assembly elections 2025: AAP candidate from Jangpura seat, Manish Sisodia (@msisodia), visits Swami Narayan Temple and offers prayers ahead of vote counting. #DelhiElectionResults #DelhiElectionResultsWithPTI
— Press Trust of India (@PTI_News) February 8, 2025
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/N1zyzi54Fs
Election results 2025: थ्री लेयर सिक्योरिटी के बीच होगी मतगणना
दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए सभी 19 काउंटिंग सेंटर्स पर थ्री लेयर सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है. दिल्ली पुलिस कर्मियों के साथ अर्धसैनिक बलों की दो कंपनियों को सुरक्षा में तैनात किया गया है, जो किसी भी संभावित खतरे को खत्म करने के लिए तैयार हैं. इसके साथ ही मतगणना के दौरान शहर में वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए एक यातायात प्रबंधन योजना तैयार की गई है.
Election Results 2025 LIVE Updates: एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी
एग्जिट पोल में बीजेपी की आसान जीत की भविष्यवाणी की गई है. AAP पिछड़ रही है और कांग्रेस का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. हालांकि, आप नेताओं ने कहा है कि एग्जिट पोल ने हमेशा पार्टी की सीटों की संख्या को कम करके आंका है और उन्होंने पार्टी की सत्ता में वापसी पर भरोसा जताया है.