विज्ञापन
2 months ago

Delhi Election Result 2025 Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. 8 फरवरी सुबह 8 बजे से 19 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हुई, जिसमें प्रदेश की सभी 70 सीटों के नतीजे में बीजेपी (BJP) 48 सीटों पर जीत दर्ज करने के साथ 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है. वहीं अरविंद केजरीवाल की आदमी पार्टी (AAP) को 22 सीटों पर जीत मिली है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद आए एग्जिट पोल इस बार सच साबित हुए. साथ ही 27 साल बाद दिल्ली की बागडोर भारतीय जनता पार्टी के हाथों में होगी. हालांकि दिल्ली का सीएम कौन बनेगा? इसका फैसला अभी तक नहीं हुआ है. बात कांग्रेस की करें तो दिल्ली में लगातार तीन बार हुए विधानसभा में कांग्रेस पार्टी का खाता नहीं खुल सका है. 

बीजेपी को मिला 45.56 प्रतिशत वोट

चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली में इस बार 60.42 प्रतिशत वोटरों ने मतदान किया है, जो 2020 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले करीब 2 प्रतिशत कम है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इस बार 45.56 प्रतिशत वोट और AAP को 43.56 प्रतिशत वोट मिले है, जबकि कांग्रेस कांग्रेस मात्र 6.35 प्रतिशत वोट हासिल करने में सफल हो पाई.

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम लाइव यहां देखें

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे से जुड़ी अन्य जानकारी eci.gov.in और उनके रिजल्ट पोर्टल results.eci.gov.in के माध्यम से देखें जा सकते हैं. इसके अलावा आप दिल्ली चुनाव नतीजों से जुड़ा हर अपडेट आप https://rajasthan.ndtv.in/ पर पढ़ सकते हैं. NDTV के यूट्यूब चैनल पर आप चुनावी नतीजों की लाइव कवरेज देख सकते हैं.

Here are the LIVE Updates of Delhi Election Result 2025

पीएम मोदी के भाषण पर क्या बोले स्थानीय लोग

दिल्ली में जीत के बाद पीएम मोदी के भाषण पर स्थानीय लोगों ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि एक लाख युवाओं को राजनीति में आना चाहिए, और वह उन्हें लाएंगे. आज, सभी देशभक्तों को एक साथ आना चाहिए और नक्सलवाद के खिलाफ एकजुट होना चाहिए. एक अन्य व्यक्ति का कहना है कि कैसे AAP ने अपनी चालों से दिल्ली के लोगों को इतने सालों तक गुमराह किया और धोखा दिया. पीएम मोदी  इस बात पर जोर दिया कि हमें सतर्क रहना चाहिए. 

27 साल बाद बीजेपी की सत्ता में वापसी

Election Result Live: दिल्ली में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी की जीत के जश्न में शामिल होने के बाद भाजपा मुख्यालय से रवाना हुए. बीजेपी ने दिल्ली की 70 में से 48 सीटें जीत ली हैं और 27 साल बाद सरकार बनाएगी.

लोगों ने भ्रष्ट लोगों के खिलाफ वोट दिया- राधा मोहन

दिल्ली चुनाव नतीजों पर राजस्थान बीजेपी प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि जनता ने भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है. अरविंद केजरीवाल ने खुद कहा था कि अगर लोग नहीं चाहते कि वह जेल जाएं, तो उन्हें वोट देना चाहिए. अगर लोग चाहते हैं कि वह जेल जाएं तो उन्हें बीजेपी को वोट देना चाहिए. अब लोगों ने बीजेपी को वोट दिया है. 

VIDEO: दिल्ली में BJP कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

जीत के बाद क्या बोलीं आतिशी

Election Results 2025 LIVE: कालकाजी विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद सीएम आतिशी ने कहा कि कालकाजी विधानसभा के लोगों ने 'बाहुबल', गुंडागर्दी के खिलाफ वोट किया और सच्चाई और ईमानदारी के लिए वोट किया. मैं उन सभी AAP कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देती हूं जिन्हें कालकाजी विधानसभा में धमकी दी गई थी... गुंडागर्दी आज हार गई है.

कांग्रेस को खुद को हार गोल्ड मेडल दे रही- पीएम मोदी

Election Results 2025 LIVE: दिल्ली के नतीजे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज फिर जनता ने कांग्रेस को संदेश दिया है. दिल्ली चुनाव में कांग्रेस ने 'जीरो' की डबल हैट्रिक लगाई है. देश की सबसे पुरानी पार्टी पिछले 6 बार से राष्ट्रीय राजधानी में एक भी सीट नहीं हासिल कर पाई है. वे खुद को हार का गोल्ड मेडल दे रहे हैं. 

दिल्ली के जनादेश स्वीकार करते हैं- राहुल गांधी

Election Results 2025 LIVE: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हम विनम्रतापूर्वक दिल्ली के जनादेश को स्वीकार करते हैं. दिल्ली की प्रगति और दिल्लीवासियों के अधिकारों के लिए यह लड़ाई - प्रदूषण, मुद्रास्फीति और भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी रहेगी.

पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

Election Results 2025 LIVE: दिल्ली में बीजेपी की जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश तुष्टीकरण नहीं, बीजेपी की नीति को चुन रहा है. आज दिल्ली के साथ-साथ अयोध्या के मिल्कीपुर में भी बीजेपी को जीत मिली है. हर वर्ग ने भारी संख्या में बीजेपी को वोट दिया है.

दिल्ली चुनाव परिणाम पर वसुंधरा राजे की आई प्रतिक्रिया

Election Results 2025 LIVE: दिल्ली चुनाव परिणाम पर राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा कि देश भर में बीजेपी कार्यकर्ता बहुत खुश और प्रेरित हैं. हमने दिल्ली में पार्टी की जीत के साथ हैट्रिक बनाई है. मैं पीएम नरेंद्र मोदी को उनकी कड़ी मेहनत और दिल्ली के लोगों द्वारा दिए गए भरोसे के लिए धन्यवाद देता हूं. 

दिल्ली की सभी 70 सीटों का रिजल्ट जारी

1. नई दिल्ली सीट से AAP के अरविंद केजरीवाल चुनाव हारे, BJP के प्रवेश वर्मा जीते.

2. जंगपुरा सीट से AAP के मनीष सिसोदिया चुनाव हारे, BJP के तरविंदर सिंह मारवाह जीते.

3. राजौरी गार्डन सीट से AAP की धनवती चंदेला ए चुनाव हारीं, BJP के मनजिंदर सिंह सिरसा जीते.

4. पटपड़गंज सीट से AAP के अवध ओझा चुनाव हारे, BJP के रविंदर सिंह नेगी जीते.

5. मोती नगर सीट से AAP के शिवचरण गोयल चुनाव हारे, BJP के हरीश खुराना जीते

6. छतरपुर सीट से AAP के ब्रह्म सिंह तंवर चुनाव हारे, BJP के करतार सिंह तंवर जीते

7. ग्रेटर कैलाश सीट से AAP के सौरभ भारद्वाज चुनाव हारे, BJP की शिखा रॉय जीतीं

8. लक्ष्मी नगर सीट से AAP के बी बी त्यागी चुनाव हारे, BJP के अभय वर्मा जीते

9. गांधी नगर सीट से AAP के नवीन चौधरी  चुनाव हारे, BJP के अरविंदर सिंह लवली जीते

10. सीमापुरी सीट से BJP की केयू रिंकू चुनाव हारीं, AAP के वीर सिंह धींगान चुनाव हारे.

11. त्रिनगर सीट से AAP की प्रीति जितेंदर तोमर चुनाव हारीं, BJP के तिलक राम गुप्ता जीते.

12. शालीमार बाग सीट से AAP की बंदना कुमारी चुनाव हारीं, BJP की रेखा गुप्ता जीतीं.

13. राजेंद्र नगर सीट से AAP के दुर्गेश पाठक चुनाव हारे, BJP के उमंग बजाज जीते.

14. संगम विहार सीट से AAP के दिनेश मोहनिया चुनाव हारे, BJP के चंदन कुमार चौधरी जीते.

15. कालकाजी सीट से BJP के रमेश बिधूड़ी चुनाव हारे, AAP की आतिशी जीतीं.

16. बाबरपुर सीट से BJP के अनिल कुमार वशिष्ठ चुनाव हारे, AAP के गोपाल राय जीते.

17. किरारी सीट से BJP के बजरंग शुक्ला  चुनाव हारे, AAP के अनिल झा जीते. 

18. सदर बाजार सीट से BJP के मनोज कुमार जिंदल चुनाव हारे, AAP के सोम दत्त जीते. 

19. चांदनी चौक सीट से BJP के सतीश जैन चुनाव हारे, AAP के पुर्नदीप सिंह साहनी जीते.

20. तिलक नगर सीट से BJP की  श्वेता सैनी चुनाव हारीं, AAP के जरनैल सिंह जीते.

21. कोंडली सीट से BJP की प्रियंका गौतम चुनाव हारीं, AAP के कुलदीप कुमार जीते.

22. दिल्ली कैंट सीट से BJP के भुवन तंवर की हार, AAP के वीरेंद्र सिंह कादियान जीते. 

23. सुल्तानपुर माजरा सीट से BJP के करम सिंह चुनाव हारे, AAP के मुकेश कुमार जीते.

24. हरि नगर सीट से AAP के सुरिंदर कुमार सेतिया चुनाव हारे, BJP के श्याम शर्मा जीते.

25. रिठाला सीट से AAP के मोहिंदर गोयल चुनाव हारे, BJP के कुलवंत राणा जीते.

26. सीलमपुर सीट से BJP के अनिल कुमार शर्मा चुनाव हारे, AAP के चौधरी जुबैर अहमद जीते

27. मंगोल पुरी सीट से AAP के राकेश जाटव चुनाव हारे, BJP के राज कुमार चौहान जीते.

28. मुस्तफाबाद सीट से AAP के अदील अहमद खान चुनाव हारे, BJP के मोहन सिंह बिष्ट जीते.

29. आदर्शनगर सीट से AAP के मुकेश कुमार गोयल चुनाव हारे, BJP के राजकुमार भाटिया जीते. 

30. अंबेडकर नगर सीट से BJP के खुशी राम चुनार हारे, AAP के डॉ. अजय दत्त चुनाव जीते.

31. बदरपुर से BJP के नारायण दत्त शर्मा चुनाव हारे, AAP के राम सिंह नेताजी जीते.

32. बादली से AAP के अजेश यादव चुनाव हारे, BJP के अहिर दीपक चौधर चुनाव जीते.

33. बल्लीमारान सीट से BJP के कमल बागरा चुनाव हारे, AAP के इमरान हुसैन चुनाव जीते

34. बवाना सीट से AAP के जय भगवान उपकार चुनाव हारे, BJP के रविंदर इंद्राज सिंह जीते.

35. बिजवासन सीट से सुरेंदर भारद्वाज चुनाव हारे, BJP के कैलाश गहलोत चुनाव जीते. 

36. बुराड़ी सीट से JDU के शैलेंद्र कुमार चुनाव हारे, AAP के संजीव झा चुनाव हारे.

37. देवली सीट से LJP के दीपक तंवर चुनाव हारे, AAP के प्रेम चौहान चुनाव जीते. 

38. द्वारका से AAP के विनय मिश्रा चुनाव हारे, BJP के परदुयम्न सिंह राजपूत चुनाव जीते. 

39. घोंडा सीट से AAP के गौरव शर्मा चुनाव हारे, BJP के अजय महावर चुनाव जीते.

40. गोकलपुर सीट से BJP के प्रवीण सिंह चुनाव हारे, AAP के सुरेंद्र कुमार चुनाव जीते.

41. जनकपुरी सीट से AAP के परवीन  कुमार चुनाव हारे, BJP के आशीष सूद चुनाव जीते.

42. करावल नगर सीट से AAP मनोज कुमार त्यागी चुनाव हारे, BJP के कपिल मिश्रा चुनाव जीते

43. करोल बाग सीट से BJP के दुष्यंत गौतम चुनाव हारे, AAP के विशेष रवि चुनाव जीते. 

44. कस्तूरबा नगर सीट से Congress के अभिषेक दत्त चुनाव हारे, BJP के नीरज बसोय चुनाव जीते.

45. कृष्णा नगर सीट से AAP के विकास बग्गा चुनाव हारे, BJP के डॉ. अनिल गोयल चुनाव जीते.

46. मादीपुर सीट से AAP की राखी बिड़ला चुनाव हारीं, BJP के कैलाश गंगवाल चुनाव जीते. 

47. मालवीय नगर सीट से AAP के सोमनाथ भारती चुनाव हारे, BJP के सतीश उपाध्याय चुनाव जीते.

48. मटिया महल सीट से BJP की दीप्ति इंदोरा चुनाव हारीं, AAP के आले मोहम्मद इक़बाल चुनाव जीते. 

49. मटियाला सीट से AAP के सुमेश चौहान चुनाव हारे, BJP के संदीप शेहरावत चुनाव जीते. 

50. महरौली सीट से AAP के महेंद्र चौधरी चुनाव हारे, BJP के गजेंद्र सिंह यादव चुनाव जीते.

51. मॉडल टाउन सीट से AAP के अखिलेश पति त्रिपाठी चुनाव हारे, BJP के अशोक गोयल चुनाव जीते. 

52. मुंडका सीट से जसबीर कराला चुनाव हारे, BJP के गजेंद्र द्राल चुनाव जीते.

53. नजफगढ़ सीट से AAP के तरुण कुमार चुनाव हारे, BJP से नीलम पहलवान चुनाव जीते.

54. नांगलोई जाट सीट से AAP के रघुविंदर शोकीन चुनाव हारे, BJP के मनोज कुमार चुनाव जीते.

55. नरेला सीट से AAP के शरद कुमार चुनाव हारे, BJP के राज करण खत्री चुनाव जीते.

56. ओखला सीट से BJP के मनीष चौधरी चुनाव हारे, AAP के अमानतुल्लाह खान चुनाव जीते. 

57. पालम सीट से AAP के जोगिंदर सोलंकी चुनाव हारे, BJP के कुलदीप सोलंकी चुनाव जीते. 

58. पटेल नगर सीट से BJP के राज कुमार आनंद चुनाव हारे, AAP के प्रवेश रत्न चुनाव जीते.

59. आर. के. पुरम सीट से AAP के प्रमिला टोकस चुनाव हारीं, BJP के अनिल कुमार शर्मा चुनाव जीते. 

60. रोहिणी सीट से AAP के प्रदीप मित्तल चुनाव हारे, BJP के विजेंदर गुप्ता चुनाव जीते.

61. रोहतास नगर सीट से AAP की सरिता सिंह चुनाव हारीं, BJP के जितेंद्र महाजन चुनाव जीते.

62. शाहदरा सीट से AAP के जितेंद्र सिंह शंटी चुनाव हारे, BJP के संजय गोयल चुनाव जीते.

63. शकूर बस्ती सीट से AAP के सत्येंद्र जैन हारे, BJP के करनैल सिंह चुनाव जीते.

64. तिमारपुर सीट से AAP के सुरेंद्र पाल सिंह (बिट्टू) चुनाव हारे, BJP के सूर्य प्रकाश खत्री चुनाव जीते.

65. त्रिलोकपुरी सीट से AAP की अंजना पारचा चुनाव हारीं, BJP के रवि कांत चुनाव जीते.

66. तुगलकाबाद सीट से BJP के रोहताश कुमार चुनाव हारे, AAP के सही राम चुनाव जीते.

67. उत्तम नगर सीट से AAP की पॉश बालियान (पूजा बालियान) चुनाव हारीं, BJP के पवन शर्मा चुनाव जीते.

68. विकासपुरी सीट से AAP के महिंदर यादव चुनाव हारे, BJP के पंकज कुमार सिंह चुनाव जीते.

69. विश्वास नगर सीट से AAP के दीपक सिंघल चुनाव हारे, BJP के ओम प्रकाश शर्मा चुनाव जीते.

70. वजीरपुर सीट से राजेश गुप्ता चुनाव हारे, BJP की पूनम शर्मा चुनाव जीतीं.

दिल्ली में जीत के बाद BJP दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीते के बाद बीजेपी दफ्तर में जश्न का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी नेताओं को संबोधित करने बीजेपी दफ्तर पहुंचे. 

दिल्ली में BJP दफ्तर पर जश्न

Election Results 2025 LIVE: दिल्ली में ऐतिहासिक जीत के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज और अन्य बीजेपी नेताओं ने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की जीत का जश्न मनाया.

दिल्ली में BJP दफ्तर पहुंचे परवेश वर्मा

दिल्ली में जीत के बाद BJP दफ्तर पहुंचे अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी दफ्तर पहुंचे

Election Results 2025 LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद बीजेपी दफ्तर पर नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.  केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी की जीत का जश्न मनाने के लिए दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचे. 

दिल्ली चुनाव नतीजे पर बांसुरी स्वराज क्या बोलीं

Election Results 2025 LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी 27 साल बाद ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. बीजेपी को इस बार 40 ज्यादा सीटों पर जीत मिली है. दिल्ली में बीजेपी की शानदार जीत पर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज का कहना है कि जनता ने पीएम मोदी की गारंटी और विकास मॉडल पर अपना भरोसा जताया है.

दिल्ली विधानसभा की 50 सीटों के नतीजे

1. नई दिल्ली सीट से AAP के अरविंद केजरीवाल चुनाव हारे, BJP के प्रवेश वर्मा जीते.

2. जंगपुरा सीट से AAP के मनीष सिसोदिया चुनाव हारे, BJP के तरविंदर सिंह मारवाह जीते.

3. राजौरी गार्डन सीट से AAP की धनवती चंदेला ए चुनाव हारीं, BJP के मनजिंदर सिंह सिरसा जीते.

4. पटपड़गंज सीट से AAP के अवध ओझा चुनाव हारे, BJP के रविंदर सिंह नेगी जीते.

5. मोती नगर सीट से AAP के शिवचरण गोयल चुनाव हारे, BJP के हरीश खुराना जीते

6. छतरपुर सीट से AAP के ब्रह्म सिंह तंवर चुनाव हारे, BJP के करतार सिंह तंवर जीते

7. ग्रेटर कैलाश सीट से AAP के सौरभ भारद्वाज चुनाव हारे, BJP की शिखा रॉय जीतीं

8. लक्ष्मी नगर सीट से AAP के बी बी त्यागी चुनाव हारे, BJP के अभय वर्मा जीते

9. गांधी नगर सीट से AAP के नवीन चौधरी  चुनाव हारे, BJP के अरविंदर सिंह लवली जीते

10. संगम विहार सीट से AAP के दिनेश मोहनिया चुनाव हारे, BJP के चंदन कुमार चौधरी जीते.

11. त्रिनगर सीट से AAP की प्रीति जितेंदर तोमर चुनाव हारीं, BJP के तिलक राम गुप्ता जीते.

12. शालीमार बाग सीट से AAP की बंदना कुमारी चुनाव हारीं, BJP की रेखा गुप्ता जीतीं.

13. राजेंद्र नगर सीट से AAP के दुर्गेश पाठक चुनाव हारे, BJP के उमंग बजाज जीते.

14. संगम विहार सीट से AAP के दिनेश मोहनिया चुनाव हारे, BJP के चंदन कुमार चौधरी जीते.

15. कालकाजी सीट से BJP के रमेश बिधूड़ी चुनाव हारे, AAP की आतिशी जीतीं.

16. बाबरपुर सीट से BJP के अनिल कुमार वशिष्ठ चुनाव हारे, AAP के गोपाल राय जीते.

17. किरारी सीट से BJP के बजरंग शुक्ला  चुनाव हारे, AAP के अनिल झा जीते. 

18. सदर बाजार सीट से BJP के मनोज कुमार जिंदल चुनाव हारे, AAP के सोम दत्त जीते. 

19. चांदनी चौक सीट से BJP के सतीश जैन चुनाव हारे, AAP के पुर्नदीप सिंह साहनी जीते.

20. तिलक नगर सीट से BJP की  श्वेता सैनी चुनाव हारीं, AAP के जरनैल सिंह जीते.

21. कोंडली सीट से BJP की प्रियंका गौतम चुनाव हारीं, AAP के कुलदीप कुमार जीते.

22. दिल्ली कैंट सीट से BJP के भुवन तंवर की हार, AAP के वीरेंद्र सिंह कादियान जीते. 

23. सुल्तानपुर माजरा सीट से BJP के करम सिंह चुनाव हारे, AAP के मुकेश कुमार जीते.

24. हरि नगर सीट से AAP के सुरिंदर कुमार सेतिया चुनाव हारे, BJP के श्याम शर्मा जीते.

25. रिठाला सीट से AAP के मोहिंदर गोयल चुनाव हारे, BJP के कुलवंत राणा जीते.

26. सीलमपुर सीट से BJP के नील कुमार शर्मा चुनाव हारे, AAP के चौधरी जुबैर अहमद जीते

27. मंगोल पुरी सीट से AAP के राकेश जाटव चुनाव हारे, BJP के राज कुमार चौहान जीते.

28. मुस्तफाबाद सीट से AAP के अदील अहमद खान चुनाव हारे, BJP के मोहन सिंह बिष्ट जीते.

29. आदर्शनगर सीट से AAP के मुकेश कुमार गोयल चुनाव हारे, BJP के राजकुमार भाटिया जीते. 

30. अंबेडकर नगर सीट से BJP के खुशी राम चुनार हारे, AAP के डॉ. अजय दत्त चुनाव जीते.

31. बदरपुर से BJP के नारायण दत्त शर्मा चुनाव हारे, AAP के राम सिंह नेताजी जीते.

32. बादली से AAP के अजेश यादव चुनाव हारे, BJP के अहिर दीपक चौधर चुनाव जीते.

33. बल्लीमारान सीट से BJP के कमल बागरा चुनाव हारे, AAP के इमरान हुसैन चुनाव जीते

34. बवाना सीट से AAP के जय भगवान उपकार चुनाव हारे, BJP के रविंदर इंद्राज सिंह जीते.

35. बिजवासन सीट से सुरेंदर भारद्वाज चुनाव हारे, BJP के कैलाश गहलोत चुनाव जीते. 

36. बुराड़ी सीट से JDU के शैलेंद्र कुमार चुनाव हारे, AAP के संजीव झा चुनाव हारे.

37. देवली सीट से LJP के दीपक तंवर चुनाव हारे, AAP के प्रेम चौहान चुनाव जीते. 

38. द्वारका से AAP के विनय मिश्रा चुनाव हारे, BJP के परदुयम्न सिंह राजपूत चुनाव जीते. 

39. घोंडा सीट से AAP के गौरव शर्मा चुनाव हारे, BJP के अजय महावर चुनाव जीते.

40. गोकलपुर सीट से BJP के प्रवीण सिंह चुनाव हारे, AAP के सुरेंद्र कुमार चुनाव जीते.

41. जनकपुरी सीट से AAP के परवीन  कुमार चुनाव हारे, BJP के आशीष सूद चुनाव जीते.

42. करावल नगर सीट से AAP मनोज कुमार त्यागी चुनाव हारे, BJP के कपिल मिश्रा चुनाव जीते

43. करोल बाग सीट से BJP के दुष्यंत गौतम चुनाव हारे, BJP के विशेष रवि चुनाव जीते. 

44. कस्तूरबा नगर सीट से Congress के अभिषेक दत्त चुनाव हारे, BJP के नीरज बसोय चुनाव जीते.

45. कृष्णा नगर सीट से AAP के विकास बग्गा चुनाव हारे, BJP के डॉ. अनिल गोयल चुनाव जीते.

46. मादीपुर सीट से AAP की राखी बिड़ला चुनाव हारीं, BJP के कैलाश गंगवाल चुनाव जीते. 

47. मालवीय नगर सीट से AAP के सोमनाथ भारती चुनाव हारे, BJP के सतीश उपाध्याय चुनाव जीते.

48. मटिया महल सीट से BJP की दीप्ति इंदोरा चुनाव हारीं, AAP के आले मोहम्मद इक़बाल चुनाव जीते. 

49. मटियाला सीट से AAP के सुमेश चौहान चुनाव हारे, BJP के संदीप शेहरावत चुनाव जीते. 

50. महरौली सीट से AAP के महेंद्र चौधरी चुनाव हारे, BJP के गजेंद्र सिंह यादव चुनाव जीते.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष की प्रतिक्रिया

Election Results 2025 LIVE: विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की... ये पीएम मोदी के विश्वास और विकास की जीत है. दिल्ली की जनता ने पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया है... AAP को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए और सरकार भ्रष्टाचार, झूठ पर नहीं बल्कि सिस्टम के साथ काम करती है और कानून व्यवस्था का पालन करती है.

दिल्ली में बीजेपी की जीत पर कुमार विश्वास क्या बोले

Kumar Vishwas on Delhi Assembly Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजे में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिली है. बीजेपी 27 साल बाद सत्ता में वापसी करने जा रही है. बीजेपी की जीत और आप की करारी हार पर आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने प्रतिक्रिया दी है. कुमार विश्वास ने बीजेपी को जीत की बधाई दी है. 

मनीष सिसोदिया की हार पर रोने लगीं कुमार विश्वास की पत्नी, अरविंद केजरीवाल की हार पर विश्वास बोले- दिल्ली को मुक्ति मिली 

चुनाव नतीजे के बाद दिल्ली बीजेपी में जश्न

Election Results 2025 LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा गले मिले. बड़ी बात है कि बीजेपी दिल्ली में 27 सालों पर सत्ता में वापसी करने जा रही है. 

दिल्ली चुनाव नतीजे पर सीएम भजनलाल की प्रतिक्रिया

Election Results 2025 LIVE: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर प्रतिक्रिया दी है. सीएम भजनलाल ने कहा कि लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी पर भरोसा है, क्योंकि पीएम मोदी जो कहते हैं, वह करते हैं. दिल्ली के लोगों को भरोसा था कि डबल इंजन सरकार उनका विकास सुनिश्चित करेगी, इसलिए उन्होंने ऐतिहासिक बहुमत के साथ बीजेपी सरकार बनाई.

दिल्ली की 40 सीटों का रिजल्ट

40 सीटों का रिजल्ट, देखें कौन जीता, कौन हारा

1. नई दिल्ली सीट से AAP के अरविंद केजरीवाल चुनाव हारे, BJP के प्रवेश वर्मा जीते.

2. जंगपुरा सीट से AAP के मनीष सिसोदिया चुनाव हारे, BJP के तरविंदर सिंह मारवाह जीते.

3. राजौरी गार्डन सीट से AAP की धनवती चंदेला ए चुनाव हारीं, BJP के मनजिंदर सिंह सिरसा जीते.

4. पटपड़गंज सीट से AAP के अवध ओझा चुनाव हारे, BJP के रविंदर सिंह नेगी जीते.

5. मोती नगर सीट से AAP के शिवचरण गोयल चुनाव हारे, BJP के हरीश खुराना जीते

6. छतरपुर सीट से AAP के ब्रह्म सिंह तंवर चुनाव हारे, BJP के करतार सिंह तंवर जीते

7. ग्रेटर कैलाश सीट से AAP के सौरभ भारद्वाज चुनाव हारे, BJP की शिखा रॉय जीतीं

8. लक्ष्मी नगर सीट से AAP के बी बी त्यागी चुनाव हारे, BJP के अभय वर्मा जीते

9. गांधी नगर सीट से AAP के नवीन चौधरी  चुनाव हारे, BJP के अरविंदर सिंह लवली जीते

10. संगम विहार सीट से AAP के दिनेश मोहनिया चुनाव हारे, BJP के चंदन कुमार चौधरी जीते.

11. त्रिनगर सीट से AAP की प्रीति जितेंदर तोमर चुनाव हारीं, BJP के तिलक राम गुप्ता जीते.

12. शालीमार बाग सीट से AAP की बंदना कुमारी चुनाव हारीं, BJP की रेखा गुप्ता जीतीं.

13. राजेंद्र नगर सीट से AAP के दुर्गेश पाठक चुनाव हारे, BJP के उमंग बजाज जीते.

14. संगम विहार सीट से AAP के दिनेश मोहनिया चुनाव हारे, BJP के चंदन कुमार चौधरी जीते.

15. कालकाजी सीट से BJP के रमेश बिधूड़ी चुनाव हारे, AAP की आतिशी जीतीं.

16. बाबरपुर सीट से BJP के अनिल कुमार वशिष्ठ चुनाव हारे, AAP के गोपाल राय जीते.

17. किरारी सीट से BJP के बजरंग शुक्ला  चुनाव हारे, AAP के अनिल झा जीते. 

18. सदर बाजार सीट से BJP के मनोज कुमार जिंदल चुनाव हारे, AAP के सोम दत्त जीते. 

19. चांदनी चौक सीट से BJP के सतीश जैन चुनाव हारे, AAP के पुर्नदीप सिंह साहनी जीते.

20. तिलक नगर सीट से BJP की  श्वेता सैनी चुनाव हारीं, AAP के जरनैल सिंह जीते.

21. कोंडली सीट से BJP की प्रियंका गौतम चुनाव हारीं, AAP के कुलदीप कुमार जीते.

22. दिल्ली कैंट सीट से BJP के भुवन तंवर की हार, AAP के वीरेंद्र सिंह कादियान जीते. 

23. सुल्तानपुर माजरा सीट से BJP के करम सिंह चुनाव हारे, AAP के मुकेश कुमार जीते.

24. हरि नगर सीट से AAP के सुरिंदर कुमार सेतिया चुनाव हारे, BJP के श्याम शर्मा जीते.

25. रिठाला सीट से AAP के मोहिंदर गोयल चुनाव हारे, BJP के कुलवंत राणा जीते.

26. सीलमपुर सीट से BJP के नील कुमार शर्मा चुनाव हारे, AAP के चौधरी जुबैर अहमद जीते

27. मंगोल पुरी सीट से AAP के राकेश जाटव चुनाव हारे, BJP के राज कुमार चौहान जीते.

28. मुस्तफाबाद सीट से AAP के अदील अहमद खान चुनाव हारे, BJP के मोहन सिंह बिष्ट जीते.

29. आदर्शनगर सीट से AAP के मुकेश कुमार गोयल चुनाव हारे, BJP के राजकुमार भाटिया जीते. 

30. अंबेडकर नगर सीट से BJP के खुशी राम चुनार हारे, AAP के डॉ. अजय दत्त चुनाव जीते.

31. बदरपुर से BJP के नारायण दत्त शर्मा चुनाव हारे, AAP के राम सिंह नेताजी जीते.

32. बादली से AAP के अजेश यादव चुनाव हारे, BJP के अहिर दीपक चौधर चुनाव जीते.

33. बल्लीमारान सीट से BJP के कमल बागरा चुनाव हारे, AAP के इमरान हुसैन चुनाव जीते

34. बवाना सीट से AAP के जय भगवान उपकार चुनाव हारे, BJP के रविंदर इंद्राज सिंह जीते.

35. बिजवासन सीट से सुरेंदर भारद्वाज चुनाव हारे, BJP के कैलाश गहलोत चुनाव जीते. 

36. बुराड़ी सीट से JDU के शैलेंद्र कुमार चुनाव हारे, AAP के संजीव झा चुनाव हारे.

37. देवली सीट से LJP के दीपक तंवर चुनाव हारे, AAP के प्रेम चौहान चुनाव जीते. 

38. द्वारका से AAP के विनय मिश्रा चुनाव हारे, BJP के परदुयम्न सिंह राजपूत चुनाव जीते. 

39. घोंडा सीट से AAP के गौरव शर्मा चुनाव हारे, BJP के अजय महावर चुनाव जीते.

40. गोकलपुर सीट से BJP के प्रवीण सिंह चुनाव हारे, AAP के सुरेंद्र कुमार चुनाव जीते.

बल्लीमारान सीट से AAP को मिली जीत

Election Results 2025 LIVE: दिल्ली की बल्लीमारान सीट से BJP उम्मीदवार को कमल बागरा चुनाव हार गए हैं, उन्हें 12 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी उम्मीदवार को कुल 27181 वोट मिले हैं, जबकि AAP के इमरान हुसैन ने 57004 वोट पाकर जीत दर्ज की है. 

बादली सीट पर BJP की जीत

Election Results 2025 LIVE: दिल्ली की बादली सीट से AAP उम्मीदवार अजेश यादव चुनाव हार गए हैं, जबकि BJP के अहिर दीपक चौधरी ने 15163 वोटों से जीत दर्ज की है. 

बदरपुर से BJP के नारायण दत्त शर्मा हारे

Election Results 2025 LIVE: बदरपुर सीट से बीजेपी के नारायण दत्त शर्मा चुनाव हार गए. वहीं, AAP के राम सिंह नेताजी ने 25888 वोटों से जीत दर्ज की है. AAP उम्मीदवार को 22 राउंड की गिनती के बाद 112991 वोट मिले हैं.

अंबेडकर नगर सीट से AAP की जीत

Election Results 2025 LIVE: दिल्ली की अंबेडकर नगर सीट से बीजेपी के खुशी राम चुनाव हार गए. AAP के डॉ. अजय दत्त ने बीजेपी उम्मीदवार खुशी राम को 4230 सीट से हराया है. AAP के अजय दत्त को 46285 वोट मिले हैं.

आदर्शनगर सीट से BJP के राजकुमार भाटिया जीते

Election Results 2025 LIVE: दिल्ली की आदर्शनगर सीट से AAP के मुकेश कुमार गोयल चुनाव हार गए, BJP के राजकुमार भाटिया ने इस सीट से जीत दर्ज की है. बीजेपी के राज कुमार भाटिया ने आप को 11482 वोट से मात दी है.

दिल्ली चुनाव और मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजे पर सीएम योगी क्या बोले

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव और मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजे ने झूठ और लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम लगा दिया है. यह पिछले 11 वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व में किए गए विकास कार्यों की जीत है. मैं दिल्ली में विजयी हुए सभी उम्मीदवारों को बधाई देना चाहता हूं. मैं ढाई दशकों के अंतराल के बाद बीजेपी को सत्ता में वापस लाने के लिए पीएम मोदी, बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बधाई देता हूं.

Delhi Election Results LIVE: दिल्ली में BJP की जीत की खुशी में पीएम मोदी ने दी गारंटी

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत मिली है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, 'जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता. दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार.'

पीएम ने लिखा, 'दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है. इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो.'

पीएम मोदी ने आगे लिखा, 'मुझे बीजेपी के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया. अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे.'

दिल्ली की 28 सीटों का रिजल्ट जारी, 18 भाजपा ने जीतीं

1. नई दिल्ली सीट से AAP के अरविंद केजरीवाल चुनाव हारे, BJP के प्रवेश वर्मा जीते.

2. जंगपुरा सीट से AAP के मनीष सिसोदिया चुनाव हारे, BJP के तरविंदर सिंह मारवाह जीते.

3. राजौरी गार्डन सीट से AAP की धनवती चंदेला ए चुनाव हारीं, BJP के मनजिंदर सिंह सिरसा जीते.

4. पटपड़गंज सीट से AAP के अवध ओझा चुनाव हारे, BJP के रविंदर सिंह नेगी जीते.

5. मोती नगर सीट से AAP के शिवचरण गोयल चुनाव हारे, BJP के हरीश खुराना जीते

6. छतरपुर सीट से AAP के ब्रह्म सिंह तंवर चुनाव हारे, BJP के करतार सिंह तंवर जीते

7. ग्रेटर कैलाश सीट से AAP के सौरभ भारद्वाज चुनाव हारे, BJP की शिखा रॉय जीतीं

8. लक्ष्मी नगर सीट से AAP के बी बी त्यागी चुनाव हारे, BJP के अभय वर्मा जीते

9. गांधी नगर सीट से AAP के नवीन चौधरी  चुनाव हारे, BJP के अरविंदर सिंह लवली जीते

10. संगम विहार सीट से AAP के दिनेश मोहनिया चुनाव हारे, BJP के चंदन कुमार चौधरी जीते.

11. त्रिनगर सीट से AAP की प्रीति जितेंदर तोमर चुनाव हारीं, BJP के तिलक राम गुप्ता जीते.

12. शालीमार बाग सीट से AAP की बंदना कुमारी चुनाव हारीं, BJP की रेखा गुप्ता जीतीं.

13. राजेंद्र नगर सीट से AAP के दुर्गेश पाठक चुनाव हारे, BJP के उमंग बजाज जीते.

14. संगम विहार सीट से AAP के दिनेश मोहनिया चुनाव हारे, BJP के चंदन कुमार चौधरी जीते.

15. कालकाजी सीट से BJP के रमेश बिधूड़ी चुनाव हारे, AAP की आतिशी जीतीं.

16. बाबरपुर सीट से BJP के अनिल कुमार वशिष्ठ चुनाव हारे, AAP के गोपाल राय जीते.

17. किरारी सीट से BJP के बजरंग शुक्ला  चुनाव हारे, AAP के अनिल झा जीते. 

18. सदर बाजार सीट से BJP के मनोज कुमार जिंदल चुनाव हारे, AAP के सोम दत्त जीते. 

19. चांदनी चौक सीट से BJP के सतीश जैन चुनाव हारे, AAP के पुर्नदीप सिंह साहनी जीते.

20. तिलक नगर सीट से BJP की  श्वेता सैनी चुनाव हारीं, AAP के जरनैल सिंह जीते.

21. कोंडली सीट से BJP की प्रियंका गौतम चुनाव हारीं, AAP के कुलदीप कुमार जीते.

22. दिल्ली कैंट सीट से BJP के भुवन तंवर की हार, AAP के वीरेंद्र सिंह कादियान जीते. 

23. सुल्तानपुर माजरा सीट से BJP के करम सिंह चुनाव हारे, AAP के मुकेश कुमार जीते.

24. हरि नगर सीट से AAP के सुरिंदर कुमार सेतिया चुनाव हारे, BJP के श्याम शर्मा जीते.

25. रिठाला सीट से AAP के मोहिंदर गोयल चुनाव हारे, BJP के कुलवंत राणा जीते.

26. सीलमपुर सीट से BJP के नील कुमार शर्मा चुनाव हारे, AAP के चौधरी जुबैर अहमद जीते

27. मंगोल पुरी सीट से AAP के राकेश जाटव चुनाव हारे, BJP के राज कुमार चौहान जीते.

28. मुस्तफाबाद सीट से AAP के अदील अहमद खान चुनाव हारे, BJP के मोहन सिंह बिष्ट जीते.

चुनाव हारने के बाद अरविंद केजरीवाल का पहला बयान

चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'हम बड़ी विनम्रता के साथ लोगों के जनादेश को स्वीकार करते हैं. मैं इस जीत के लिए बीजेपी को बधाई देता हूं और मुझे उम्मीद है कि वे उन सभी वादों को पूरा करेंगे जिनके लिए लोगों ने उन्हें वोट दिया है. हमने पिछले 10 वर्षों में स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बहुत काम किया है. हम न केवल एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे, बल्कि लोगों के बीच रहेंगे और उनकी सेवा करना जारी रखेंगे.'

Election Results 2025 LIVE: दिल्ली में कांग्रेस की हार के लिए संदीप दीक्षित ने ली जिम्मेदारी

दिल्ली में कांग्रेस की हार को लेकर संदीप दीक्षित ने जिम्मेदारी ली है. उन्होंने कहा, नई दिल्ली सीट से इस शर्मनाक हार के लिए मैं, और केवल मैं, व्यक्तिगत रूप से ज़िम्मेदार हूं  दिल्ली का वोटर बदलाव चाहता था, और मैं इस भावना में लोगों में खरा नहीं उतरा.

Election Results 2025 LIVE: बाबरपुर से सीट से आप के गोपाल राय ने जीत दर्ज की

दिल्ली की बाबरपुर सीट से आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता गोपाल राय ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के अनिल कुमार वशिष्ट को 18994 वोटों से हराया है.

Election Results 2025 LIVE: ग्रेटर कैलाश सीट से बीजेपी की शिखा रॉय जीती

ग्रेटर कैलाश (GK) सीट से बीजेपी की शिखा रॉय ने 3188 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने AAP के सौरव भारद्वाज को हराया है.

Election Results 2025 LIVE: बल्लीमारान सीट पर AAP की जीत

दिल्ली की बल्लीमारान विधानसभा सीट पर AAP के इमरान हुसैन चुनाव जीत गए हैं. यहां से बीजेपी के कमल बागरी दूसरे नंबर पर रहे हैं.

Election Results 2025 LIVE: तुगलकाबाद सीट पर AAP की जीत

दिल्ली की तुगलकाबाद विधानसभा सीट पर AAP के सही राम चुनाव जीत गए हैं. यहां से बीजेपी के रोहताश कुमार दूसरे नंबर पर रहे हैं.

Election Results LIVE Updates: तिलक नगर सीट से AAP की जीत

दिल्ली की तिलक नगर विधानसभा सीट से आप के जरनैल सिंह चुनाव जीत गए हैं. बीजेपी की श्वेता सैनी दूसरे नंबर पर रही हैं.

Election Results 2025 LIVE: दिल्ली चुनाव के नतीजों पर अमित शाह का ट्वीट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने X पर लिखा, 'दिल्ली के दिल में मोदी है. दिल्ली की जनता ने झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार के ‘शीशमहल’ को नेस्तनाबूत कर दिल्ली को आप-दा मुक्त करने का काम किया है. दिल्ली ने वादाखिलाफी करने वालों को ऐसा सबक सिखाया है, जो देशभर में जनता के साथ झूठे वादे करने वालों के लिए मिसाल बनेगा. यह दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग का आरंभ है. दिल्ली में झूठ के शासन का अंत हुआ है. यह अहंकार और अराजकता की हार है. यह ‘मोदी की गारंटी’ और मोदी के विकास के विजन पर दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है. इस प्रचंड जनादेश के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार. पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा अपने सभी वादे पूरे कर दिल्ली को विश्व की नंबर 1 राजधानी बनाने के लिए संकल्पित है. दिल्लीवासियों ने बता दिया कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता. जनता ने अपने वोट से गंदी यमुना, पीने का गंदा पानी, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो होते सीवरों और हर गली में खुले शराब के ठेकों का जवाब दिया है. दिल्ली में मिली इस भव्य जीत के लिए अपना दिन-रात एक करने वाले सभी कार्यकर्ताओं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को हार्दिक बधाई देता हूं. चाहे महिलाओं का सम्मान हो, अनधिकृत कॉलोनीवासियों का स्वाभिमान हो या स्वरोजगार की अपार संभावनाएं, पीएम मोदी के नेतृत्व में दिल्ली अब एक आदर्श राजधानी बनेगी.'

Delhi Election Results LIVE: दिल्ली की 15 सीटों का रिजल्ट जारी, जानें कौन जीता, कौन हारा

1. नई दिल्ली सीट से AAP के अरविंद केजरीवाल चुनाव हारे, BJP के प्रवेश वर्मा जीते. 

2. जंगपुरा सीट से AAP के मनीष सिसोदिया चुनाव हारे, BJP के तरविंदर सिंह मारवाह जीते. 

3. राजौरी गार्डन सीट से AAP की धनवती चंदेला ए चुनाव हारीं, BJP के मनजिंदर सिंह सिरसा जीते.

4. पटपड़गंज सीट से AAP के अवध ओझा चुनाव हारे, BJP के रविंदर सिंह नेगी जीते.

5. कोंडली सीट से BJP की प्रियंका गौतम चुनाव हारीं, AAP के कुलदीप कुमार जीते.

6. त्रिनगर सीट से AAP की प्रीति जितेंदर तोमर चुनाव हारीं, BJP के तिलक राम गुप्ता जीते.

7. विश्वास नगर सीट AAP के दीपक सिंघल चुनाव हारे, BJP के ओम प्रकाश शर्मा जीते.

8. दिल्ली कैंट सीट से BJP के भुवन तंवर की हार, AAP के वीरेंद्र सिंह कादियान जीते. 

9. शालीमार बाग सीट से AAP की बंदना कुमारी चुनाव हारीं, BJP की रेखा गुप्ता जीतीं.

10. कालकाजी सीट से BJP के रमेश बिधूड़ी चुनाव हारे, AAP की आतिशी जीतीं.

11. बाबरपुर सीट से BJP के अनिल कुमार वशिष्ठ चुनाव हारे, AAP के गोपाल राय जीते.

12. राजेंद्र नगर सीट से AAP के दुर्गेश पाठक चुनाव हारे, BJP के उमंग बजाज जीते.

13. सुल्तानपुर माजरा सीट से BJP के करम सिंह चुनाव हारे, AAP के मुकेश कुमार जीते.

14. संगम विहार सीट से AAP के दिनेश मोहनिया चुनाव हारे, BJP के चंदन कुमार चौधरी जीते.

15. तिलक नगर सीट से BJP की  श्वेता सैनी चुनाव हारीं, AAP के जरनैल सिंह जीते.

Delhi Election Results LIVE: सुल्तानपुर माजरा सीट पर आप की जीत

दिल्ली की सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट से आप के मुकेश कुमार अहलावत चुनाव जीत गए हैं. बीजेपी के करम सिंह कर्म दूसरे नंबर पर रहे हैं.

Delhi Election Results LIVE: संगम विहार सीट पर बीजेपी की जीत

दिल्ली की संगम विहार विधानसभा सीट से बीजेपी के चंदन कुमार चौधरी चुनाव जीत गए हैं. आप के दिनेश मोहनिया दूसरे नंबर पर रहे हैं.

Delhi Election Results LIVE: अरविंद केजरीवाल की 1200 वोटों से हार, दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव चुनाव हार गए हैं. आप पार्टी के संयोजक करीब 1200 वोटों से चुनाव हारे. केजरीवाल ने इसी सीट से कांग्रेस की तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को हराकर सनसनी फैला दी थी. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Delhi Election Results LIVE: राजेंद्र नगर सीट से BJP की जीत

दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक चुनाव हार गए हैं. इस सीट पर बीजेपी के उमंग बजाज की जीत हुई है.

Delhi Election Results LIVE: बाबरपुर सीट से AAP की जीत

दिल्ली की बाबरपुर विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार गोपाल राय चुनाव जीत गए हैं.

Delhi Election Results LIVE: आतिशी चुनाव जीतीं

दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार आतिशी चुनाव जीत गई हैं.

Delhi Election Results LIVE: दिल्ली कैंट सीट पर AAP की जीत

दिल्ली कैंट विधानसभा सीट से AAP के वीरेंद्र सिंह कादियान 2,029 वोटों से जीत गए हैं. बीजेपी के भुवन तंवर दूसरे नंबर पर रहे हैं. 

यहां से AAP के पतन की शुरुआत हुई: कुूमार विश्वास

पूर्व AAP नेता और कवि कुमार विश्वास ने दिल्ली चुनाव नतीजों पर कहा, 'मैं जीत के लिए भाजपा को बधाई देता हूं और मुझे उम्मीद है कि वे दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगे. मुझे उस आदमी से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने AAP पार्टी के कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया. दिल्ली अब उससे मुक्त हो गई है. उसने उन सपनों को अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं के लिए इस्तेमाल किया. आज, न्याय मिल गया है. जब हमें मनीष सिसोदिया के जंगपुरा से हारने की खबर मिली - तो मेरी गैर-राजनीतिक पत्नी रो पड़ीं. यहां से आप के पतन की शुरुआत हुई है.'

डबल इंजन सरकार ही वास्तविक विकास कर सकती है: राजस्थान के मुख्यमंत्री

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संगम में पवित्र स्नान करने के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'देश के लोगों को भरोसा है कि पीएम मोदी अपने वादों को पूरा करते हैं, और दिल्ली के लोगों ने भी उन पर अपना विश्वास दिखाया है. उनका मानना ​​है कि केवल डबल इंजन सरकार ही वास्तविक विकास कर सकती है. बीजेपी भारी बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार बनाने के लिए तैयार है. मैं पीएम मोदी और दिल्ली के लोगों को दिल से आभार व्यक्त करता हूं और बधाई देता हूं.'

Delhi Election Results LIVE: दिल्ली की 12 सीटों पर रिजल्ट जारी, 8 पर बीजेपी जीती, 4 पर AAP

1. नई दिल्ली सीट से AAP के अरविंद केजरीवाल चुनाव हारे, BJP के प्रवेश वर्मा जीते. 

2. जंगपुरा सीट से AAP के मनीष सिसोदिया चुनाव हारे, BJP के तरविंदर सिंह मारवाह जीते. 

3. राजौरी गार्डन सीट से AAP की धनवती चंदेला ए चुनाव हारीं, BJP के मनजिंदर सिंह सिरसा जीते.

4. पटपड़गंज सीट से AAP के अवध ओझा चुनाव हारे, BJP के रविंदर सिंह नेगी जीते.

5. कोंडली सीट से BJP की प्रियंका गौतम चुनाव हारीं, AAP के कुलदीप कुमार जीते.

6. त्रिनगर सीट से AAP की प्रीति जितेंदर तोमर चुनाव हारीं, BJP के तिलक राम गुप्ता जीते.

7. विश्वास नगर सीट AAP के दीपक सिंघल चुनाव हारे, BJP के ओम प्रकाश शर्मा जीते.

8. दिल्ली कैंट सीट से BJP के भुवन तंवर की हार, AAP के वीरेंद्र सिंह कादियान जीते. 

9. शालीमार बाग सीट से AAP की बंदना कुमारी चुनाव हारीं, BJP की रेखा गुप्ता जीतीं.

10. कालकाजी सीट से BJP के रमेश बिधूड़ी चुनाव हारे, AAP की आतिशी जीतीं.

11. बाबरपुर सीट से BJP के अनिल कुमार वशिष्ठ चुनाव हारे, AAP के गोपाल राय जीते.

12. राजेंद्र नगर सीट से AAP के दुर्गेश पाठक चुनाव हारे, BJP के उमंग बजाज जीते.

Delhi Election Results LIVE: अरविंद केजरीवाल चुनाव हारे

नई दिल्ली विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल 3182 वोटों से चुनाव हार गए हैं. इस सीट से बीजेपी के प्रवेश वर्मा जीत गए हैं. जीत के तुरंत बाद प्रवेश वर्मा अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं.

Delhi Assembly Election Results LIVE: राजौरी गार्डन सीट पर बीजेपी की जीत

दिल्ली की राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा चुनाव जीत गए हैं.

Delhi Election Results LIVE: मनीष सिसोदिया 869 वोट से चुनाव हारे

दिल्ली की जंगपुरा विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार मनीष सिसोदिया 869 वोट से चुनाव हार गए हैं. इस सीट का चुनाव बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने जीता है.

ये मेरी व्यक्तिगत हार है, मैं जिम्मेदारी लेता हूं: अवध ओझा

पटपड़गंज सीट से AAP उम्मीदवार अवध ओझा ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा, 'यह मेरी व्यक्तिगत हार है. मैं लोगों से नहीं जुड़ सका. मैं लोगों से मिलूंगा और अगला चुनाव यहीं से लड़ूंगा.'

कोंडली सीट पर AAP की जीत

दिल्ली की कोंडली विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार जीत गए हैं. उन्होंने कहा, 'मैं कोंडली के कार्यकर्ताओं, बीआर अंबेडकर के संविधान और इस सीट की माताओं, बहनों और भाइयों को मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं लोगों के विकास के लिए कड़ी मेहनत करने का वादा करता हूं.'

Delhi Election Results LIVE: त्रिनगर सीट पर बीजेपी की जीत

दिल्ली की त्रिनगर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार तिलक राम गुप्ता जीत गए हैं.  

Delhi Election Results LIVE: विश्वास नगर सीट पर भाजपा की जीत

दिल्ली की विश्वास नगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ओम प्रकाश शर्मा जीत गए हैं.

Delhi Election Results LIVE: दिल्ली में भाजपा कार्यालय के बाहर आतिशबाजी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो-तिहाई बहुमत के साथ भाजपा की सत्ता में वापसी दिखाई दे रही है. ऐसे में भाजपा कार्यालय के बाहर जश्न मनाया जा रहा है.

Delhi Election Results LIVE: पल-पल बदल रहे रुझान

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों में से किसी एक भी वोटों की गिनती पूरी नहीं हुई है. रुझान पल-पल बदल रहे हैं. लेकिन भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल चुका है. कांग्रेस इस बार भी खाता खोलने में नाकाम नजर आ रही है. वहीं आप की 24 सीटों पर जीत की उम्मीद है. यहां देखें ताजा आंकड़े

Election Results LIVE Updates: अन्ना हजारे ने साधा अरविंद केजरीवाल पर निशाना

रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलने पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा, 'मैंने हमेशा कहा है कि उम्मीदवार का आचरण, विचार शुद्ध होना चाहिए, जीवन दोष रहित होना चाहिए, त्याग होना चाहिए. ये गुण मतदाताओं को उस पर भरोसा करते हैं. मैंने यह अरविंद केजरीवाल को बताया, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया और आखिरकार उन्होंने शराब पर ध्यान केंद्रित किया. यह मुद्दा क्यों उठाया? वह धन बल से अभिभूत थे.'

Delhi Election Counting LIVE: 'ऐसा लग रहा है बीजेपी की सरकार बनेगी'

नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, 'ऐसा लग रहा है कि बीजेपी की सरकार बनेगी. हमारी एकमात्र निराशा यह है कि हमें उम्मीद के मुताबिक वोट नहीं मिले. नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल और परवेश वर्मा के बीच कांटे की टक्कर चल रही है.'

Delhi Election Results LIVE: दिल्ली की सीएम आतिशी 2800 वोट से पीछे

दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार आतिशी 2800 वोटों के अंतर से पीछे चल रही हैं. 12 से 5 राउंड की गिनती में उन्हें 18719 वोट मिले हैं. सबसे आगे बीजेपी के रमेश बिधूड़ी हैं, जिन्हें अभी तक 21519 वोट मिल चुके हैं. इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अल्का लांबा को सिर्फ 1864 वोट मिले हैं.

Delhi Election Results LIVE: करीब 12 हजार वोटों से पीछे चल रहे अवध ओझा

दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अवध ओझा सौरभ भारद्वाज 11989 वोटों से पीछे चल रहे हैं. सबसे आगे बीजेपी के रविंद्र सिंह नेगी हैं, जिन्हें 13 में से 5 राउंड की गिनती में 30891 वोट मिल चुके हैं. 

Delhi Election Results LIVE: 4440 वोटो से पीछे चल रहे सौरभ भारद्वाज

दिल्ली की ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज 4440 वोटो से पीछे चल रहे हैं. सबसे आगे बीजेपी की शिखा राय हैं, जिन्हें 14 में से 5 राउंड की गिनती में 19660 वोट मिल चुके हैं. 

Delhi Election Results LIVE: संदीप दीक्षित को मिले सिर्फ 2050 वोट

दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे और नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित को 6 राउंड की गिनती में मात्र 2050 वोट मिले हैं. इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा 12388 वोटों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर 12163 वोटों के साथ आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हैं. वर्मा और केजरीवाल के बीच सिर्फ 225 वोटों का अंतर है.

Delhi Assembly Election Results LIVE: अरविंद केजरीवाल से फिर आगे निकले प्रवेश वर्मा

छठे राउंड की गिनती के बाद प्रवेश वर्मा एक बार फिर अरविंद केजरीवाल से आगे हो गए हैं. दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. 

Delhi Election Results LIVE: दिल्ली की 10 सीटों पर 1 हजार से कम का अंतर

दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट के रुझान अब बदलने लगे हैं. 10 सीटों पर जीत का अंतर 1 हजार वोटों से कम है. ऐसे में सभी के दिल की धड़कनें बढ़ी हुई हैं.

Delhi Election Results LIVE: मनीष सिसोदिया आगे निकले

जंगपुरा विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार मनीष सिसोदिया पहली बार मतगणना में आगे निकले हैं. उन्होंने बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह को 2345 वोटों से पीछे छोड़ दिया है.

उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस-आप दोनों को कोसा, बोले - और लड़ो आपस में

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- और लड़ो आपस में. उनका ये ट्वीट इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Delhi Election Results LIVE: रुझानों में जाटलैंड वाली सीटों पर BJP आगे चल रही है

Election Results LIVE Updates: 50 से घटकर 42 पर आई भाजपा, AAP को बढ़त

दिल्ली विधानसभा परिणाम के रुझान अब बदलने लगे हैं. पहले भारतीय जनता पार्टी को 50 सीटें मिलती नजर आ रही थीं. मगर भाजपा की सीटें घटकर 42 हो गई हैं. वहीं आम आदमी पार्टी, जिसके पहले सिर्फ 19 सीटें जीतने का अनुमान जताया जा रहा था, वो अब बढ़कर 28 पर पहुंच गई हैं. जबकि कांग्रेस का खुलना वाला खाता फिर बंद हो गया है. रुझानों में कांग्रेस अब एक भी सीट जीतती हुई नजर नहीं आ रही है. 

Delhi Election Results LIVE: 'दिल्ली बीजेपी कार्यालय के बाहर शुरू हुआ जश्न'

दिल्ली के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है. इसके चलते बीजेपी मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू हो गया है. ऐसा 27 साल बाद है जब बीजेपी के प्रदेश कार्यालय 14 पंत मार्ग पर बैंड बाजे के आगे कार्यकर्ता उत्साह से नाच रहे हैं. 

Election Results 2025 LIVE: 'केजरीवाल के झूठे वादों की वजह से हार रही AAP'

कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में बढ़त हासिल करने पर बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा, 'आज AAP के पिछड़ने का कारण केजरीवाल के झूठे वादे हैं. उन्होंने कुछ नहीं किया. वह अब दिल्ली में भी बेनकाब हो गए हैं. केजरीवाल दो बार जीते क्योंकि उन्होंने मुफ्त चीजें बांटीं और झूठे वादे किए. लेकिन पिछले 10 सालों में उनकी पोल खुल गई. अगर कालकाजी की जनता विकास चाहती है तो आतिशी को विदा करेगी. यह लीड कालकाजी के लोगों का आशीर्वाद है. केजरीवाल ने पिछले 10 साल में दिल्ली में कोई काम नहीं किया. मेरा मानना ​​है कि आपदा जा रही है और भाजपा सत्ता में आएगी. हम यहां जनता की सेवा करने के लिए हैं, मुख्यमंत्री जैसे किसी पद के लिए नहीं.'

Delhi Election Results LIVE: 'सबसे पहले SIT बनाकर AAP के घोटालों की जांच कराएगी बीजेपी'

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा - सरकार बनते ही सबसे पहले SIT बनाएंगे, केजरीवाल सरकार पर घोटालों के आरोपों की जांच कराएंगे

Election Results LIVE Updates: महारानी बाग मतगणना केंद्र पर तीन बड़े नेता

AAP नेता आतिशी, मनीष सिसौदिया और कांग्रेस नेता अलका लांबा इस वक्त महारानी बाग मतगणना केंद्र पर मौजूद हैं. सभी मतगणना का जायजा ले रहे हैं.

Delhi Assembly Election Results LIVE: आतिशी 1342 वोटों से पीछे

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी दूसरे दौर की मतगणना में 1342 वोटों से पीछे चल रही हैं.

Delhi Election Results LIVE: दिल्ली की किस सीट से कौन आगे?

Election Results 2025 LIVE: नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल पहली बार आगे निकले

पिछले करीब 2 घंटे से जारी मतगणना में पहली बार नई दिल्ली विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल पहली बार आगे निकले हैं. उन्होंने BJP के परवेश वर्मा को पछाड़ दिया है.

Delhi Election Counting LIVE: अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे संजय सिंह

दिल्ली के रुझानों में अरविंद केजरीवाल पीछे चल रहे हैं. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी हारती हुई नजर आ रही है. ऐसे समय में संजय सिंह आप संयोजक से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं.

Delhi Election Counting LIVE: दिल्ली के रुझानों में BJP को मिल रहीं 50 सीटें

दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों का रुझान सामने आ गया है. बीजेपी को 50 सीटों पर जीत मिलती हुई नजर आ रही है. आम आदमी पार्टी को सिर्फ 20 सीटें मिलती दिख रही हैं. कांग्रेस सिर्फ 1 सीट जीतती हुई नजर आ रही है. दिल्ली भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि शुरुआती रुझान अनुमान के मुताबिक ही हैं. लेकिन हम परिणाम का इंतजार कर रहे हैं.

Delhi Election Results LIVE: रुझानों में आगे चल रहे कैलाश गहलोत

बिजवासन से AAP छोड़ कर BJP में जाने वाले दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत आगे चल रहे हैं

चुनाव आयोग के मुताबिक AAP इन सीटों पर आगे है.

चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी इन सीटों पर आगे है

Election Results LIVE Updates: गोपाल राय चल रहे आगे

AAP के वरिष्ठ नेता और मंत्री गोपाल राय बाबरपुर सीट से आगे चल रहे हैं.

Delhi Election Results LIVE: मतगणना के 1 घंटे बाद की तस्वीर

ये दिल्ली में जारी विधानसभा चुनाव की मतगणना के 1 घंटे बाद की तस्वीर है. इसमें बीजेपी आगे और AAP के 3 बड़े दिग्गज रुझानों में पीछे चल रहे हैं. रुझानों में बीजेपी को 44, आप को 25 तो कांग्रेस को सिर्फ 1 सीट मिलती हुई नजर आ रही है.

अरविंद, आतिशी, मनीष सिसोदिया - AAP के 3 सबसे बड़े चेहरे पीछे

आम आदमी पार्टी के तीन बड़े चेहरे पीछे चल रहे हैं. इनमें पहला नाम दिल्ली की सीएम आतिशी का है. दूसरा नाम आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का है. वहीं तीसरा नाम, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का है.

Delhi Election Counting LIVE: दिल्ली की इकलौती सीट जिस पर आगे चल रही कांग्रेस

दिल्ली की बादली विधानसभा वो इकलौती सीट है जहां से कांग्रेस के उम्मीदवार देवेंद्र यादव शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं.

Delhi Election Results LIVE: दिल्ली की किस सीट से कौन आगे कौन पीछे?

Delhi Election Counting LIVE: दिल्ली के शुरुआती रुझानों में BJP को मिला बहुमत, AAP दे रही कांटे की टक्कर

दिल्ली विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. बीजेपी को 37 सीटें, आप को 26 तो कांग्रेस को 1 सीट मिलती हुई नजर आ रही है. हालांकि ये सिर्फ रुझान हैं. करीब 2 घंटे के अंदर इस पर तस्वीर साफ हो जाएगी.

Delhi Assembly Election Results LIVE: दिल्ली की 54 सीटों का पहला रुझान

दिल्ली की 54 विधानसभा सीटों से पहला रुझान सामने आ गया है. इनमें से 31 सीटें बीजेपी, 22 सीटें आम आदमी पार्टी और 1 सीट कांग्रेस को मिलती हुई नजर आ रही हैं.

(यह आंकड़ा सुबह 8:39 बजे दर्ज किया गया है)

Delhi Election Results LIVE: रुझानों में गजब की टक्कर, कभी BJP तो कभी AAP आगे

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों में कभी BJP तो कभी AAP आगे निकल रही है. इस बार कांग्रेस का खाता खुलता हुआ भी नजर आ रहा है.

(यह आंकड़ा सुबह 8:35 बजे दर्ज किया गया है)

Delhi Assembly Election Results LIVE: रुझानों में भाजपा को 17 तो आप को मिल रहीं 14 सीटें

पोस्टल बैलेट की गिनती के शुरुआती रुझानों में भाजपा और आप में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. 8:30 बजे आए रुझानों के मुताबिक, भाजपा को 17 तो आप को 14 सीटें मिलती दिख रही हैं.

(यह आंकड़ा सुबह 8:30 बजे दर्ज किया गया है)  

Election Results 2025 LIVE: दिल्ली के शुरुआती रुझानों में कौन पिछड़ा और कौन आगे

ओखला सीट से AAP उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान आगे चल रहे हैं.

ग्रेटर कैलाश सीट से AAP के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज आगे चल रहे हैं.

कालकाजी सीट से BJP के रमेश बिधूड़ी आगे चल रहे हैं.

दिल्ली कैंट सीट से BJP के भुवन तंवर आगे चल रहे हैं.

नई दिल्ली सीट से BJP के प्रवेश वर्मा आगे चल रहे हैं.

पटपड़गंज सीट से AAP उम्मीदवार अवध ओझा पीछे चल रहे हैं.

जंगपुरा सीट से AAP उम्मीदवार मनीष सिसोदिया पीछे चल रहे हैं.

मालवीय नगर सीट से AAP के वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती पीछे चल रहे हैं. 

Election Results LIVE Updates: रुझानों में भाजपा और आप में कांटे की टक्कर

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझानों में भाजपा और आप में कांटे की टक्कर देखी जा रही है. इस वक्त पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. रुझानों में बीजेपी को 9, आप को 7 और कांग्रेस को 1 सीट मिलती दिख रही है.

(यह आंकड़ा सुबह 8:21 बजे दर्ज किया गया है)

Delhi Election Counting LIVE: दिल्ली में वोटिंग शुरू होने के बाद सामने आया रॉबर्ट वाड्रा का बयान

दिल्ली चुनाव की मतगणना शुरू होने के साथ ही कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "दिल्ली के लोग प्रदूषण से राहत, महिलाओं की सुरक्षा और बेहतर बुनियादी ढांचा चाहते हैं. कांग्रेस और उसके नेता दिल्ली के विकास के लिए काम करेंगे. दिल्ली में विकास की बातें हो रही हैं.'

Delhi Election Results LIVE: शुरुआती रुझानों में पटपड़गंज से अवध ओझा पीछे

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझानों में पटपड़गंज से AAP उम्मीदवार अवध ओझा पीछे चल रहे हैं.

Delhi Election Counting LIVE: दिल्ली चुनाव के शुरुआती रुझानों में भाजपा को बढ़त

दिल्ली चुनाव के शुरुआती रुझानों में भाजपा को बढ़त मिलती दिख रही है.

(यह आंकड़ा सुबह 8:13 बजे दर्ज किया गया है)

Delhi Election Counting LIVE: शुरुआती रुझानों में पीछे चल रहे अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी

नई दिल्ली सीट से AAP उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल, जंगपुरा सीट से AAP उम्मीदवार मनीष सिसोदिया और कालकाली सीट से AAP उम्मीदवार आतिशी शुरुआती रुझानों में पीछे चल रहे हैं.

Delhi Election Results LIVE: ''नई दिल्ली में गिरने वाला AAP का पहला 'विकेट' होंगे अरविंद केजरीवाल''

वोटों की गिनती शुरू होते ही कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा, 'मैं कालकाजी और दिल्ली की जनता को धन्यवाद देती हूं. दिल्ली ने अपना फैसला सुना दिया है. नतीजे चाहे जो भी हों, हम उन मुद्दों के लिए लड़ते रहेंगे जो हमने चुनाव में उठाए थे. अगर मैंने अपने जीवन में सबसे बड़ा झूठा देखा है - तो वह अरविंद केजरीवाल हैं. उन्होंने सिर्फ आरोप लगाए और भाग गए. वह AAP का पहला 'विकेट' होगा जो नई दिल्ली में गिरेगा. अगर वह हार रहे हैं, तो जाहिर है कि आतिशी और मनीष सिसौदिया भी हार रहे हैं.'

Election Results 2025 LIVE: प्रवेश वर्मा ने दिल्ली में सरकार बनाने के लिए भगवान से मांगी मदद

नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने वोटों की गिनती शुरू होने के बाद कहा, 'सभी एग्जिट पोल बीजेपी की स्पष्ट जीत का संकेत दे रहे हैं. मैंने भगवान हनुमान और शनि से प्रार्थना की है कि वे बीजेपी को दिल्ली में सरकार बनाने में मदद करें, ताकि पीएम मोदी के नेतृत्व में हम राष्ट्रीय राजधानी में अच्छा काम कर सकें.'

Election Results LIVE Updates: 8 बजते ही शुरू हुई वोटों की गिनती

दिल्ली के 19 मतगणना केंद्रों पर 8 बजते ही वोटों की गिनती शुरू हो गई है. NDTV पर सबसे तेज और सबसे सटीक रुझान/नतीजे

Election Results 2025 LIVE: आतिशी ने किया अरविंद केजरीवाल ने फिर सीएम बनने का दावा

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और कालकाजी से AAP उम्मीदवार, आतिशी मीराबाई डीएसईयू मतगणना केंद्र, महारानी बाग पहुंचीं हैं. 8 बजते ही वोटों की गिनती शुरू हो गई है.

आतिशी ने कहा, 'मुझे पूरा भरोसा है कि अच्छाई और बुराई की इस लड़ाई में दिल्ली की जनता अच्छाई के साथ जाएगी।. अरविंद केजरीवाल चौथी बार सीएम बनेंगे.'

Election Results 2025 LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर परेशान हैं मनीष सिसोदिया

जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, 'परिणाम के दिन सभी को चिंता होती है. हम भी इंसान हैं. लेकिन, हमें विश्वास है कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं, क्योंकि हमने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में काम किया है. लोगों ने ईमानदारी और काम की राजनीति के लिए वोट दिया है. हम भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. लोगों ने अपना फैसला सुना दिया है जो कुछ ही घंटों बाद घोषित किया जाएगा.'

Delhi Assembly Election Results LIVE: AAP संयोजक से मिलने उनके आवास पहुंचा 'छोटा अरविंद केजरीवाल'

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक के एक युवा समर्थक अव्यान तोमर समर्थन देने के लिए उनकी वेशभूषा में अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे हैं. उनकी तस्वीर वायरल हो रही है.

Delhi Election Counting LIVE: कुछ ही देर में शुरू होगी मतगणना

दिल्ली में 19 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां 8 बजते ही फोर लेयर सिक्योरिटी के बीच वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट के वोट गिने जाएंगे. ये काम पूरा होने के बाद ईवीएम से पड़े वोटों को गिना जाएगा. करीब 9 बजे से पहले रुझान आने शुरू हो जाएंगे. हर अपडेट जानने के लिए जुड़े रहें NDTV राजस्थान के साथ.

यूट्यूब पर देखें दिल्ली विधानसभा चुनाव का LIVE रिजल्ट

Delhi Election Counting LIVE: 'ये चुनाव सामान्य नहीं थे'

दिल्ली की सीएम और कालकाजी से AAP उम्मीदवार आतिशी ने वोटों की गिनती शुरू होने से ठीक पहले कहा, 'ये चुनाव सामान्य नहीं थे. यह बुराई के खिलाफ अच्छाई की लड़ाई थी. गुंडागर्दी के खिलाफ काम की लड़ाई थी. मुझे यकीन है कि कालकाजी और दिल्ली के लोग अच्छाई और अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े होंगे.'

Delhi Election Counting LIVE: 'शीला दीक्षित की बेटी ने कहा कि मेरी उम्मीद बहुत ज्यादा हैं'

वोटों की गिनती शुरू होने से कुछ ही समय पहले दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित की बेटी लतिका दीक्षित ने कहा, 'मेरी उम्मीदें बहुत ऊंची हैं. मुझे लगता है कि नई दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने बहुत अच्छा, साफ-सुथरा चुनाव लड़ा है. वे घर-घर गए और लोगों से बात की. मेरा मानना ​​है कि चुनाव इसी तरह लड़ा जाना चाहिए.'

Election Results LIVE Updates: 'थ्री नहीं, फोर लेयर में की गई मतगणना केंद्रों की सुरक्षा'

मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा पर दक्षिणी रेंज के संयुक्त सीपी संजय कुमार जैन ने कहा, 'प्रत्येक मतगणना केंद्र पर सीएपीएफ की दो कंपनियां हैं. यहां डीएसपी, एडीएसपी और इंस्पेक्टर भी तैनात हैं. चार स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाए रखा गया है. हवाई दृश्य के लिए हम ड्रोन का उपयोग कर रहे हैं. उम्मीदवारों द्वारा विजय जुलूस के दौरान पुलिस की तैनाती की जाएगी.'

Delhi Assembly Election Results LIVE: मतगणना केंद्र पर लाए जा रहे डाक मतपत्र

डाक मतपत्रों को मतगणना केंद्र पर पहुंचाने का काम शुरू हो गया है. 8 बजते ही सबसे पहले इनकी गिनती शुरू होगी. इसके पूरा होने के बाद ही EVM के वोट गिने जाएंगे.

Delhi Election Results LIVE: क्या कहते हैं पोल ऑफ पोल्स के आंकड़े ?

Election Results 2025 LIVE: मतगणना केंद्र का दौरा करने पहुंचे संदीप दीक्षित

नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने वोटों की गिनती से पहले गोल मार्केट में अटल आदर्श बंगाली बालिका विद्यालय मतगणना केंद्र का दौरा किया.

Delhi Assembly Election Results LIVE: 'बहुमत के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतेगी AAP'

वोटों की गिनती से पहले तिलक नगर से AAP उम्मीदवार जरनैल सिंह ने कहा, 'आज तिलक नगर के लोगों के फैसले की गिनती होगी. जब से आप बनी है, तब से तिलक नगर के लोग मुझे प्यार दे रहे हैं और मुझे यकीन है कि AAP बहुमत के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतेगी.'

Election Results LIVE Updates: 'आप को कम से कम 40-45 सीटें मिलेंगी'

ग्रेटर कैलाश सीट से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'आम आदमी पार्टी को सरकार से हटाने की हर कोशिश की गई, लेकिन जनता का आशीर्वाद AAP के साथ है. मेरा मानना ​​है कि जनता चौथी बार अरविंद केजरीवाल को सीएम बनाने जा रही है. कुछ ही दिनों में वह सीएम पद की शपथ लेंगे. हमें अलग-अलग इलाकों से जानकारी मिल रही है कि आप को भारी बहुमत मिलेगा और सरकार बनेगी. आप को कम से कम 40-45 सीटें मिलेंगी.'

Delhi Election Results LIVE: 'दिल्ली के लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ फैसला करेंगे'

वोटों की गिनती से पहले दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'हमारे सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है, और मैं बहुत आशावादी व्यक्ति हूं. मुझे विश्वास है कि दिल्ली के लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ फैसला करेंगे और पीएम मोदी के नेतृत्व को सलाम करेंगे.'

Delhi Assembly Election Results LIVE: 'सच्चाई और कड़ी मेहनत की जीत होगी'

दिल्ली चुनाव नतीजों से पहले कस्तूरबा नगर से कांग्रेस विधायक उम्मीदवार अभिषेक दत्त का कहना है, 'सच्चाई और हमारी कड़ी मेहनत की जीत होगी. मुझे विश्वास है कि लोग मुझे फिर से सेवा करने का मौका देंगे.'

Election Results 2025 LIVE: दिल्ली चुनाव रिजल्ट पर राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी का बयान

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम पर राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने बड़ा बयान दिया है. शनिवार सुबह उन्होंने कहा, 'पूर्ण बहुमत से दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी. पूरे देश को पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा है.'

Election Results LIVE Updates: 'दिल्ली में भाजपा की ही सरकार बनेगी'

वोटों की गिनती शुरू होने से पहले मालवीय नगर से बीजेपी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने कहा, 'जो प्यार मुझे मिला है, उसे देखते हुए मैं कह सकता हूं कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार जरूर बनेगी.'

Delhi Election Results LIVE: 'अरविंद केजरीवाल चुनाव हार रहे हैं'

वोटों की गिनती शुरू होने से पहले तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि 27 साल बाद दिल्ली में BJP की सरकार आ रही है और अरविंद केजरीवाल चुनाव हार रहे हैं.

Delhi Election Counting LIVE: दिल्ली में 50.42 लाख पुरुषों और 44.08 लाख महिलाओं ने डाला है वोट

चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 5 फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर हुई वोटिंग में कुल 60.54 प्रतिशत मतदान हुआ. यानी दिल्ली के 94,51,997 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इनमें 50.42 लाख पुरुष और 44.08 लाख महिला मतदाता शामिल रहीं, जबकि 403 थर्ड जेंडर वोटर्स थे. आज इन सभी वोटों की गिनती होनी है.

Election Results 2025 LIVE: शिखा राय ने कालकाजी मंदिर में की पूजा-अर्चना

दिल्ली की ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार शिखा राय ने शनिवार सुबह वोटों की गिनती शुरू होने से पहले कालकाजी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा, 'मैं आश्वस्त हूं. इस विधानसभा क्षेत्र की जनता ने अपना आशीर्वाद दिया है. वे चाहते हैं कि बीजेपी सत्ता में आये.'

Election Results 2025 LIVE Updates: 'दिल्ली में आज बदलाव होने जा रहा है'

वोटों की गिनती से पहले कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली बदलाव चाहती है और यह बदलाव आज होने जा रहा है. कांग्रेस 10 साल पहले रुके विकास कार्य को फिर से शुरू करना चाहती है.'

Delhi Election Results 2025 LIVE: मनीष सिसोदिया को जनता का आशीर्वाद मिलने की उम्मीद

दिल्ली की जंगपुरा सीट से AAP उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने शनिवार सुबह वोटों की गिनती शुरू होने से पहले स्वामी नारायण मंदिर में पूजा की. इसके बाद उन्होंने कहा, 'मैंने दिल्ली के लोगों, शिक्षा और बच्चों के लिए काम किया है. मैंने आज भगवान का आशीर्वाद मांगा है. उम्मीद है कि मुझे फिर से बच्चों के लिए काम करने का मौका मिलेगा.'

Election results 2025: थ्री लेयर सिक्योरिटी के बीच होगी मतगणना

दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए सभी 19 काउंटिंग सेंटर्स पर थ्री लेयर सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है. दिल्ली पुलिस कर्मियों के साथ अर्धसैनिक बलों की दो कंपनियों को सुरक्षा में तैनात किया गया है, जो किसी भी संभावित खतरे को खत्म करने के लिए तैयार हैं. इसके साथ ही मतगणना के दौरान शहर में वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए एक यातायात प्रबंधन योजना तैयार की गई है.

Election Results 2025 LIVE Updates: एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी

एग्जिट पोल में बीजेपी की आसान जीत की भविष्यवाणी की गई है. AAP पिछड़ रही है और कांग्रेस का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. हालांकि, आप नेताओं ने कहा है कि एग्जिट पोल ने हमेशा पार्टी की सीटों की संख्या को कम करके आंका है और उन्होंने पार्टी की सत्ता में वापसी पर भरोसा जताया है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Close