Defeat of Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव में सत्ता गंवाने के साथ ही आम आदमी पार्टी की नींद उड़ गई है. ना सिर्फ सत्ता गंवाई, बल्कि नई दिल्ली सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी चुनाव हार गए हैं. आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल 1200 वोटों से चुनाव हार गए हैं. उन्हें बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने हराया. प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. कांग्रेस ने इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को उतारा था. वर्ष 2013 में अरविंद केजरीवाल ने इसी सीट से तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को हराकर सनसनी फैला दी थी.
चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा को 24743 वोट मिले. अरविंद केजरीवाल ने 21561 मत हासिल किए और वह 3000 से ज़्यादा मतों से हार गए. संदीप दीक्षित को 3113 वोट मिले और वो तीसरे नंबर पर रहे.
इसी सीट से केजरीवाल के हाथों शीला दीक्षित को मिली थी शिकस्त
दिल्ली में अब तक हुए 7 विधानसभा चुनावों में से इस सीट पर एक बार भारतीय जनता पार्टी, 3 बार कांग्रेस और 3 बार आम आदमी पार्टी को जीत मिली है. 7 में से 6 चुनावों में जीतने वाले उम्मीदवार दिल्ली के सीएम भी बने हैं. साल 1993 के पहले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कुंवर सेन चुनाव जीतने में सफल रहे थे. हालांकि 1998,2003 और 2008 के चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार शीला दीक्षित चुनाव जीतने में सफल रही.
इस सीट पर शीला दीक्षित को अरविंद केजरीवाल ने हराकर राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी. अन्ना आंदोलन के बाद 2013 में हुए चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने इस सीट पर जीत हासिल की. इसके बाद से ही वह 3 चुनाव जीत चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में बीजेपी 27 साल का सूखा खत्म करने की ओर; CM कौन होगा? इन नामों की चर्चा