![सतीश पूनिया को दिल्ली विधानसभा की 5 सीटों की मिली थी जिम्मेदारी, जानें वहां BJP का कैसा रहा रिजल्ट सतीश पूनिया को दिल्ली विधानसभा की 5 सीटों की मिली थी जिम्मेदारी, जानें वहां BJP का कैसा रहा रिजल्ट](https://c.ndtvimg.com/2019-10/59t23km8_bjp-state-president-satish-poonia_625x300_09_October_19.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Delhi Election Result 2025: राजस्थान में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सतीश पूनियां के चुनाव प्रबंधन की कुशलता दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिली. यहां पार्टी द्वारा उन्हें पांच विधानसभा सीट की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. सभी सीटों पर उन्होंने जीत दर्ज की है. दरअसल भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने सतीश पूनियां को नजफगढ़ जिले की पांच विधानसभा सीटों की चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी थी, इन सभी सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर सतीश पूनियां ने नजफगढ़ जिले की नजफगढ़, विकासपुरी, उत्तम नगर, मटियाला और द्वारका विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रबंधन और कैंपेनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी.
पूनियां ने 1 दर्जन से अधिक सम्मेलन किया
सतीश पूनियां 5 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालने के साथ-साथ लगभग एक दर्जन सीटों पर पन्ना प्रमुख सम्मेलन, ओबीसी सम्मेलन, प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन, प्रबुद्धजन सम्मेलन, उद्यमी सम्मेलन, किसान सम्मेलन, प्रमुख कार्यकर्ता बैठक, बूथ सम्मेलन जैसे कई कार्यक्रमों में शिरकत कर दिल्ली में भाजपा के जीत के लिए महीनेभर तक संकल्पित होकर जुटे रहे.
पूनियां ने दिल्ली वासियों का जताया आभार
सतीश पूनियां ने कहा कि दिल्लीवासियों ने भाजपा को जीत का आशीर्वाद देकर मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर मुहर लगाई है, और भ्रष्टाचार और कुशासन को पोषित करने वाली आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इससे स्पष्ट संदेश है कि दिल्ली और देश की जनता को मजबूत नेतृत्व, सुशासन, विश्वास और जनहितकारी नीतियों पर भरोसा है.
ये भी पढ़ें- Delhi Election Results: दिल्ली की सभी 70 सीटों का रिजल्ट, किस सीट पर जीत का अंतर कितना; देखें पूरी लिस्ट