विज्ञापन

मंत्रिमंडल विस्तार पर सतीश पूनियां ने दिया संकेत, बोले- 'कुंआरों की तरह नेताओं की भी होती है उम्मीद'

सतीश पूनियां से कोटा में पत्रकारों ने पूछा कि चूंकि वो दिल्ली के संपर्क में रहते हैं तो क्या उनके पास मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में कोई जानकारी है.

मंत्रिमंडल विस्तार पर सतीश पूनियां ने दिया संकेत, बोले- 'कुंआरों की तरह नेताओं की भी होती है उम्मीद'

राजस्थान बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां आज एक दिन के दौरे पर कोटा पहुंचे. वहां सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूनियां का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद पूनियां ने वहां पत्रकारों से बात की और राजस्थान की भजनलाल सरकार के कामकाज से लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के लगाए आरोपों का भी जवाब दिया. पूनियां ने बीजेपी सरकार का बचाव किया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

सतीश पूनियां से पत्रकारों ने राजस्थान में भजनलाल सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा करने के बारे में उनकी प्रतिक्रिया मांगी. पूनियां ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में पेपर लीक, भ्रष्टाचार, भर्ती व्यवस्था, कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई थी. लेकिन जब से भजनलाल सरकार बनी है तब से राजस्थान में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है.

7 लाख करोड़ की योजनाओं पर अमल

पूनियां ने कहा,"बीजेपी सरकार ने पेपर लीक पर अंकुश लगा दिया है. इसके साथ ही कई योजनाएं राजस्थान में शुरू की गई हैं, जिससे आम जनता को फायदा हो रहा है. राजस्थान में दो वर्षों में सबसे बड़ा जो काम हुआ है वह निवेश का हुआ है. सरकार ने 7 लाख करोड़ की योजनाओं के MOU को धरातल पर उतारा है. इससे रोजगार के नए अवसर खुलेंगे."

वहीं, मतदाता सूची के अपडेट के लिए चलाए गए विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को लेकर पूनियां ने कहा कि देश के अंदर राजस्थान पहला राज्य बना है जिसमें SIR अपडेट का काम शत-प्रतिशत पूरा हुआ है. 

डोटासरा के आरोपों का जवाब

पत्रकारों से सतीश पूनियां से पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के बयान को लेकर भी प्रतिक्रिया मांगी जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि ERCP परियोजना के दावे के बावजूद सरकार दो साल में यमुना का पानी प्रदेश में नहीं ला सकी है. सतीश पूनियां ने जवाब में कहा," वह अपनी बात कह रहे हैं क्योंकि पिछले 50 साल में वो नहीं ला पाए और दूसरा कोई लाए तो उन्हें तकलीफ हो रही है. इसी वजह से उन्होंने मोदी सरकार की लाई सारी योजनाओं को पूरा नहीं होने दिया, बल्कि विफल करने का काम किया. बीजेपी सरकार यमुना के पानी को लाने को लेकर प्रतिबद्ध है और पानी जल्दी आएगा जिसका डीपीआर तैयार हो रहा है."

मंत्रिमंडल विस्तार पर टिप्पणी

सतीश पूनियां से पत्रकारों ने मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना को लेकर पूछा कि चूंकि वो दिल्ली के संपर्क में रहते हैं तो क्या उनके पास कोई जानकारी है. इसके जवाब में पूनियां ने हल्के अंदाज में कहा,"दिल्ली के संपर्क वालों को भी उतना ही पता है जितना मुझे पता है. लेकिन चर्चाओं से तो अच्छा ही है कि लोगों को उम्मीद बनी रहती है. जैसे कुंआरे आदमियों को शादी की उम्मीद होती है वैसे ही कुछ लोगों को मंत्री बनने की भी होती होगी. इसपर अभी इंतजार करना चाहिए."

ये भी पढ़ें-: Pravasi Rajasthani Divas: 'राजस्थान में एक टिकट पर 4 से 5 फिल्म देख सकेंगे', प्रवासी राजस्थानी दिवस में बोले सीएम भजनलाल शर्मा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close