
Aam Adami Party: पिछले महीने विधानसभा चुनाव में अपने गढ़ दिल्ली में हार जाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को संगठनात्मक फेरबदल की घोषणा करते हुए पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज को अपनी दिल्ली इकाई का नया अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को पंजाब के पार्टी मामलों का प्रभारी नियुक्त किया.
भारद्वाज ने गोपाल राय का स्थान लिया है, जबकि सिसोदिया ने पंजाब का प्रभार संभाला है. पंजाब देश का एकमात्र राज्य है जहां वर्तमान में आम आदमी पार्टी (आप) सत्ता में है. ये निर्णय आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के आवास पर आप की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक के दौरान लिए गए.
गुजरात में पार्टी अपना आधार बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है
बदलावों की घोषणा करते हुए आप महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने कहा कि गोपाल राय को गुजरात का प्रभार दिया गया है, जहां पार्टी अपना आधार बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है.राज्यसभा सदस्य पाठक को आप के छत्तीसगढ़ मामलों का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि पंकज गुप्ता पार्टी की गोवा इकाई की अगुवाई करेंगे.
हम आत्मविश्वास से भरे बदलता पंजाब को देख रहे हैं-सिसोदिया
ज़िम्मेदारी मिलने के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा, ''पंजाब के प्रभारी के रूप में काम करने की ज़िम्मेदारी दिए जाने पर, मैं अरविंद केजरीवाल जी और पार्टी नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ. पंजाब की जनता का स्नेह और विश्वास मेरी प्रेरणा है. पिछले तीन वर्षों में किए गए कार्यों के परिणाम अब वहाँ स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगे हैं, और हम आत्मविश्वास से भरे बदलता पंजाब को देख रहे हैं.
''अब समय है इस परिवर्तन को रॉकेट गति देने का. मेरा प्रयास रहेगा कि AAP के सभी नेता, कार्यकर्ता, और भगवंत मान जी के नेतृत्व में सरकार मिलकर पंजाब के लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करें और उनके विश्वास पर खरा उतरें.''
पार्टी ने मेहराज मलिक को पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई का प्रमुख बनाया है. पाठक ने कहा कि बैठक में दिल्ली में भाजपा के ‘अधूरे' वादों पर भी चर्चा हुई, जिसमें 2,500 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता और महिलाओं को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देना शामिल है.
यह भी पढ़ें - Superfood: सिर्फ फूल ना समझें, सुपरफूड हैं इसके बीज! एनर्जी भी मिलेगी, बीमारी भी भागेगी