विज्ञापन

तस्कर मादक पदार्थ में भी कर रहे हैं मिलावट, महिलाओं की गैंग पंजाब से राजस्थान तक सक्रिय

पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी महिलाएं रिश्तेदार हैं और लंबे समय से मध्यप्रदेश व झालावाड़ से डोडा चूरा लेकर ट्रेन, बस व छोटे साधनों से पंजाब तक तस्करी कर रही थीं.

तस्कर मादक पदार्थ में भी कर रहे हैं मिलावट, महिलाओं की गैंग पंजाब से राजस्थान तक सक्रिय

Rajasthan News: अब तक आपने खाद्य पदार्थों में मिलावट के बारे में सुना होगा और मिलावट खोरों के खिलाफ कार्रवाई भी होती भी देखी होगी. लेकिन शरीर को बेहद नुकसान पहुंचाने वाले मादक पदार्थों में भी तस्कर मिलावट कर रहे हैं. यह सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. कोटा पुलिस ने पंजाब की दो महिला तस्करों को पकड़ा है जिनके  पास से बैग में अवैध मादक पदार्थ अफीम के डोडा चूरे में मूंगफली के छिलकों की मिलावट का भी खुलासा हुआ है. कोटा की रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने 17.590 किलो डोडा चूरा सहित दो अंतरराज्यीय महिला तस्कर गिरफ्तार की है जो पंजाब से राजस्थान तक तस्करी का नेटवर्क चला रही थी और तस्करी कैसे खेल में शामिल थी.

कोटा शहर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब तक फैले नशा तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. थाना रेलवे कॉलोनी पुलिस ने रेलवे प्लेटफॉर्म नंबर-4 स्थित टीटीई विश्राम गृह के पास से दो अंतरराज्यीय महिला तस्करों को 17 किलो 590 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक शहर तेजस्वीनी गौतम ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन गरुड़ व्यूह के तहत यह कार्रवाई की गई.

तस्कर महिलाएं पहले से है तस्करी के खेल में शामिल

थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि  गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से दोनों महिलाए  बिन्द्रा उर्फ पलविंदर कोर ओर बलजीत कोर पंजाब के जालंधर और फिरोजपुर की रहने वाली है. जिनके बैग की तलाशी में कपड़ों के बीच छिपाकर रखा गया डोडा चूरा बरामद हुआ. दोनों महिलाएं कोटा रेलवे स्टेशन के बाहर संदिग्ध हालत में नजर आई तो पुलिस टीम को शक हुआ और जब तलाशी ली गई तो कपड़ों के बीच में मूंगफली के छिलकों की मिलावट के साथ अफीम के डोडे बरामद हुए हैं.

तस्कर महिलाएं आपस में रिश्तेदार

पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी महिलाएं रिश्तेदार हैं और लंबे समय से मध्यप्रदेश व झालावाड़ से डोडा चूरा लेकर ट्रेन, बस व छोटे साधनों से पंजाब तक तस्करी कर रही थीं. पुलिस से बचने के लिए वे कपड़ों के बीच मादक पदार्थ छिपाती थीं और उसमें मूंगफली के छिलकों की मिलावट भी करती थीं. मामले में आरोपियों के कब्जे से दो एंड्रॉयड मोबाइल भी जब्त किए गए हैं. एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान थाना भीमगंजमंडी को सौंपा गया है.

पंजाब पुलिस से लिया जा रहा आपराधिक तस्करी का रिकॉर्ड

कोटा में पकड़ी गई दोनों महिला तस्करों का आपराधिक रिकॉर्ड पंजाब की पुलिस से भी कोटा पुलिस ले रही है. दोनों महिलाओं में से शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि बलजीत कौर मादक पदार्थ की तस्करी के खेल में पहले से ही लिप्त है. इससे पहले भी वो अवैध मादक पदार्थ की तस्करी कर चुकी है तस्करी के लिए वह बार-बार अपना मार्ग और साधन बदलता है ताकि किसी को शक ना हो गिरफ्तार की गई. दूसरी महिला बिंद्रा उर्फ पलविंदर के बारे में भी पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया है कि दोनों महिलाएं शादीशुदा हैं उनके बच्चे भी हैं यानी तस्करी किस खेल की जानकारी परिवार के लोगों को भी है.

यह भी पढ़ेंः महिला को मां कहने वाले किरायेदार ही निकले कातिल, पति पर भी शक... पैसों का लालच

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close