सलमान खान फायरिंग मामले में सामने आई बड़ी खबर, पुलिस लॉकअप में अनुज थापन की खुदकुशी

मुंबई पुलिस हेडक्वाटर में स्थित क्राइम ब्रांच के ऑफिस में अनुज थापन को पूछताछ के लिए रखा गया था. जहां उसने खुदकुशी कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Salman Khan Firing Case: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है. मामले में पकड़े गए आरोपी ने पुलिस लॉकअप में खुदकुशी करने की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि अनुज थापन ने पुलिस लॉकअप में खुदकुशी कर ली है. खुदकुशी की कोशिश के बाद अनुज थापन की हालत गंभीर बनी हुई थी. लेकिन खबर सामने आया है कि उसकी मौत हो गई है. मुंबई पुलिस हेडक्वाटर में स्थित क्राइम ब्रांच के ऑफिस में अनुज थापन को पूछताछ के लिए रखा गया था.

पंजाब से गिरफ्तार किया गया था अनुज थापन

सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग करने वाले आरोपियों को हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी को पुलिस ने पंजाब से पकड़ा था. जिसमें सोनू सुभाष चंदर और अनुज थापन शामिल है. उन्हें पंजाब से मुंबई लेकर आई थी. जहां उनसे पूछताछ की जा रही थी. बताया जाता है कि सुभाष चंदर खेती का काम करता है. जबकि अनुज थापन ट्रक पर हेल्पर का काम करता है. अनुज पर पहले से अपराध दर्ज हैं और लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़ा बताया जा रहा है.

पनवेल में की थी पिस्तौल की डिलीवरी

क्राइब ब्रांच की पूछताछ में खुलासा हुआ था कि सुभाष और अनुज दोनों ने ही पनवेल में 15 मार्च को दो पिस्तौल की डिलीवरी की थी. दोनों की शिनाख्त पर पुलिस ने सूरत में तापी नदी से दो पिस्तौल, 4 मैगजीन और 17 कारतूस बरामद की थी. वहीं मुंबई पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी में क्या लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को भारत के बाहर सक्रिय देश विरोधी तत्वों से धन अथवा हथियार के रूप में किसी प्रकार की मदद तो नहीं मिली थी.

बता दें मुंबई के बांद्रा में सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर बीते 14 अप्रैल की सुबह दो लोगों ने गोलियों से फायरिंग की थी. इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई और उसका छोटा भाई अनमोल बिश्नोई आरोपी हैं. अनमोल भारत से बाहर है जबकि लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल में बंद है. अनमोल ने सोशल पोस्ट के जरिए घटना की जिम्मेदारी ली थी.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Bikaner Central Jail: 3 कैदियों ने जेलर सूर्यनारायण सोनी पर किया हमला, बीकानेर सेट्रल जेल में मचा हड़कंप

Topics mentioned in this article