Elections 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के लिए प्रचार करने केरल (Kerala) पहुंचे सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने मंगलवार दोपहर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को लेकर बड़ा बयान दिया. पायलट ने कहा, 'भाजपा नेतृत्व के हालिया बयानों से यह बिल्कुल साफ हो गया है कि पहले चरण के मतदान के बाद वे बैकफुट पर हैं. महसूस किया है कि भारत के लोग बदलाव चाहते हैं. इस चुनाव में कोई लहर नहीं है.'
'मतभेद पैदा कर रही भाजपा'
पायलट ने कहा, 'यह चुनाव बदलाव के लिए है. यही कारण है कि ये घृणित प्रयास मतदाताओं को भ्रमित करने और कांग्रेस पार्टी के रास्ते में बाधा उत्पन्न करने के लिए कर रहे हैं. मुझे यकीन है कि चुनाव आयोग वही करेगा जो करना जरूरी है. भाजपा नेतृत्व द्वारा दिए गए कई भाषणों पर सवाल उठाए जाने चाहिए. वे उन सभी छोटी-छोटी चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं जो भारत में लोगों के बीच मतभेद पैदा कर सकती हैं. इसी कारण देश के दक्षिणी हिस्से में उसका सूपड़ा साफ हो जाएगा तथा उत्तर में उसकी ताकत आधे हिस्से में सिमट कर रह जाएगी.'
'साउथ से साफ और नॉर्थ से हाफ'
पायलट ने अपने पिछले बयान में बताया, 'किसी ने कहा है 'साउथ से साफ और नॉर्थ से हाफ'. इसका मतलब है कि भाजपा उत्तर में वर्तमान में मौजूद सीटों में से आधी सीटें मिलेंगी, जबकि वह लोकसभा चुनाव में दक्षिण और पूर्व में अपना खाता खोलने में विफल रहेगी. भाजपा सिकुड़ जाएगी. रिपोर्टें बहुत सकारात्मक हैं और मुझे विश्वास है कि हम सफलता हासिल करेंगे. आम चुनाव के पहले चरण में मतदान कम हुआ, लेकिन हमें जो रिपोर्ट मिल रही है, उससे पता चलता है कि लोग बदलाव चाह रहे हैं. यह चुनाव बदलाव के लिए है. भाजपा के 10 साल के कार्यकाल का आकलन करने के बाद लोग अब समझ गए हैं कि उन्हें बेहतर विकल्प की तलाश करनी होगी. कांग्रेस और ‘इंडिया' गठबंधन एक बेहतर विकल्प है.'
ये भी पढ़ें:- 'राजस्थान को सावधान रहने की जरूरत', PM Modi ने अपने संबोधन में क्यों दिया ये बयान?