DA Hike: सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, DA में हुई 3 फीसदी की बढ़ोतरी

केंद्र सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है. ये बढ़ोतरी आम तौर पर जनवरी और जुलाई महीने में होती है. आमतौर पर, जनवरी में होने वाली DA बढ़ोतरी की घोषणा मार्च महीने में होली के आसपास होती है, जबकि जुलाई में होने वाली DA बढ़ोतरी की घोषणा अक्टूबर या नवंबर में दिवाली के आसपास होती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Dearness Allowance Hike: भारत सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 3 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. इस बढ़ोतरी से देशभर में लगभग एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर लाभ मिलेगा. फिलहाल DA 50% है और अब  सरकार इसमें 3% की बढ़ोतरी कर चुकी है तो 1 जुलाई 2024 से 53% डीए लागू हो गया है. 

केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद राज्य सरकारें भी राज्य कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी कर सकती हैं. 

केंद्र सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है. ये बढ़ोतरी आम तौर पर जनवरी और जुलाई महीने में होती है. आमतौर पर, जनवरी में होने वाली DA बढ़ोतरी की घोषणा मार्च महीने में होली के आसपास होती है, जबकि जुलाई में होने वाली DA बढ़ोतरी की घोषणा अक्टूबर या नवंबर में दिवाली के आसपास होती है.

किसे कितना मिलेगा लाभ...?

जिन सरकारी कर्मचारियों का मूल वेतन, यानी बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, उन्हें महंगाई भत्ते में 3 फ़ीसदी, यानी ₹540 प्रतिमाह की बढ़ोतरी हासिल होगी, जिससे उनका सालाना लाभ ₹6,480 होगा. इसके अलावा जिन कर्मचारियों का मूल वेतन ₹20,000 है, उन्हें हर माह ₹600 और हर साल ₹7,200 का लाभ होगा. बिल्कुल इसी तरह, बेसिक सैलरी ₹25,000 होने पर यह वृद्धि ₹750 प्रतिमाह और ₹9,000 वार्षिक हो जाएगी.

चार्ट की गणना तथा निर्माण विवेक रस्तोगी द्वारा https://www.ndtv.in के लिए किया गया है...

इसी तरह, आपका मूल वेतन ₹30,000 है, तो यही फ़ायदा हर महीने ₹900 और सालाना ₹10,800 हो जाएगा. मूल वेतन ₹40,000 होने पर DA का मासिक लाभ ₹1,200 और वार्षिक फ़ायदा ₹14,400 होगा. इसी तरह, ₹50,000 मूल वेतन पाने वालों को ₹1,500 प्रतिमाह तथा ₹18,000 प्रतिवर्ष का लाभ होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें - 'गोगुंदा के जंगलों में लेपर्ड कहीं आदिवासी पार्टी ने तो नहीं छोड़े' उदयपुर से बीजेपी सांसद ने फेसबुक पर पूछा