Luxury Home: भारत में अल्ट्रा-लग्जरी घरों की बढ़ी डिमांड, तीन साल में 7,500 करोड़ रुपये की बिक्री, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Market Growth: शनिवार को जारी जेएलएल (JLL) की रिपोर्ट के अनुसार, इस गति में कमी आने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं. क्योंकि साल 2025 के पहले दो महीनों में पहले ही चार अल्ट्रा-लग्जरी घरों की बिक्री हो चुकी है, जिनकी कुल कीमत 850 करोड़ रुपए है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो.

Growth of real estate market in India: देशभर में अल्ट्रा-लग्जरी घरों की ब्रिकी में उछाल आया है. अब बंगलों की तुलना में अपार्टमेंट अल्ट्रा-लग्जरी सेगमेंट पर हावी हो गए हैं. पिछले 3 वर्षों में 100 करोड़ रुपये या इससे अधिक कीमत के 49 घर 7 हजार 500 करोड़ रुपए में बिके. 3 वर्षों के दौरान इन 49 घरों में से मुंबई में 69 प्रतिशत हिस्सा था, जिसके बाद दिल्ली एनसीआर का स्थान था. शनिवार को जारी जेएलएल (JLL) की रिपोर्ट के अनुसार, इस गति में कमी आने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं. क्योंकि साल 2025 के पहले दो महीनों में पहले ही चार अल्ट्रा-लग्जरी घरों की बिक्री हो चुकी है, जिनकी कुल कीमत 850 करोड़ रुपए है. 

जानिए इस रिपोर्ट की खास बातें

जेएलएल के मुख्य अर्थशास्त्री डॉ. सामंतक दास ने कहा, "हमारे विश्लेषण के अनुसार, पिछले तीन वर्षों में कुल सौदों में 100 करोड़ रुपये और उससे अधिक कीमत वाले अपार्टमेंट की 65 प्रतिशत और बंगलों की हिस्सेदारी शेष 35 प्रतिशत थी. इस मूल्य सीमा से ऊपर भी कुछ संपत्तियों का लेन-देन हुआ और उनकी कीमत 200-500 करोड़ रुपये के बीच थी."

Advertisement

हालांकि, कई भारतीय शहरों में प्रीमियम आवासीय संपत्तियों की मांग लगातार बढ़ रही है, लेकिन इन विशेष संपत्तियों की डिमांड मुंबई और दिल्ली-एनसीआर में काफी बढ़ी है. पिछले 

Advertisement

इन खरीददारों में अभिनेता, व्यापारिक समूह और नए स्टार्टअप शामिल

जेएलएल के वरिष्ठ प्रबंध निदेशक (चेन्नई और कोयंबटूर) और भारत में आवासीय सेवाओं के प्रमुख शिव कृष्णन ने कहा, "100 करोड़ रुपये और उससे अधिक मूल्य वर्ग के घर खरीदारों में बड़े व्यापारिक समूह, अभिनेता और नए स्टार्टअप के संस्थापक शामिल हैं."

Advertisement

मुंबई में, मालाबार हिल और वर्ली में इन लेन-देन का बड़ा हिस्सा हावी था. दिल्ली-एनसीआर में, ऐसे सौदे केवल लुटियंस बंगला जोन (एलबीजेड) तक ही सीमित नहीं थे. बल्कि गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड पर कई हाई-राइज अपार्टमेंट सौदे भी दर्ज किए गए.

यह भी पढ़ेंः एलन मस्क ने बेचा 'X', अब ये कंपनी होगी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मालिक