विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2025

Elon Musk: एलन मस्क ने बेचा 'X', अब ये कंपनी होगी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मालिक

Social Media Plateform 'X': एक्स के 600 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं. मस्क ने एक्स (पहले ट्विटर) को 2022 में 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था.

Elon Musk: एलन मस्क ने बेचा 'X', अब ये कंपनी होगी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मालिक

Elon Musk sells X to xAI: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' की डील 33 बिलियन डॉलर में हो गई है. इसकी जानकारी खुद एलन मस्क ने दी है. मस्क ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक पोस्ट में इस डील के बाद पहले से ज्यादा और नए अवसरों की बात भी कही. मस्क की यह डील उनकी ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी एक्सएआई (xAI) से 33 बिलियन डॉलर में हुई है. इसी एआई कंपनी ने ऑल-स्टॉक डील में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का अधिग्रहण कर लिया है. 

मस्क ने डील के बारे में बताई ये बात

मस्क ने बताया कि "यह संयोजन, जिसमें 'एक्सएआई की 80 बिलियन डॉलर वैल्यू और एक्स की 33 बिलियन डॉलर वैल्यू (45 बिलियन डॉलर में से 12 बिलियन डॉलर ऋण घटाने के बाद)' पहले से ज्यादा और नए अवसर लाएगा. यह प्लेटफॉर्म करोड़ों लोगों के लिए ग्राउंड रिएल्टी जानने के लिए एक रियल टाइम सोर्स है. इसी के साथ एक्स बीते 2 वर्षों में दुनिया की कुशल कंपनियों में से एक बन गई है, जो भविष्य के विकास के लिए काम कर रही है." 

साल 2022 में 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था ट्वीटर

यह एक्सएआई की एडवांस एआई क्षमता और एक्स की बहुत से लोगों तक एक बड़ी पहुंच को आपस में मिलाएगा. एक्स के 600 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं. मस्क ने एक्स (पहले ट्विटर) को 2022 में 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था.

मस्क बोले- दुनिया की लीडिंग एआई लैब्स में से एक है xAI

एलन मस्क ने कहा, "एक्सएआई को 2 वर्ष पहले स्थापित किया गया था. तब से यह तेजी से बढ़ता हुए दुनिया की लीडिंग एआई लैब्स में से एक बन गया है. आज, हम आधिकारिक तौर पर डेटा, मॉडल, कंप्यूट, वितरण और प्रतिभा को संयोजित करने का कदम उठाते हैं."

उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर एक्सएआई और एक्स एक दूसरे से जुड़े होते हैं तो अधिक स्मार्ट, सार्थक अनुभव प्रदान करेंगे. यह संयोजन हमें एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाने की अनुमति देगा जो सक्रिय रूप से मानव प्रगति को गति देगा.

यह भी पढ़ेंः HAL से 156 लड़ाकू हेलीकॉप्टर खरीदेगा रक्षा मंत्रालय, साइन हुए 62700 करोड़ रुपये के दो कॉन्ट्रैक्ट


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close