Mahakumbh 2025 IITian Baba: महाकुंभ में आए आईआईटीयन बाबा अभय सिंह हरियाणा के झज्जर के सासरौली गांव के रहने वाले हैं. आईआईटी करने के बाद बाबा बनने पर लोग चौंक रहे हैं. मीडिया और सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा हो रही है. अभय के माता-पिता बेटे के बाबा बनने से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. अभय के पिता करण सिंह ग्रेवाल वकील हैं. झज्जर बार एसोसिएशन के प्रधान रह चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभय के पिता के अनुसार बाम्बे आईआईटी से बीई करने के बाद कनाडा में 36 लाख का पैकेज मिला था.
एक साल बाद छोड़ दी थी नौकरी
अभय ने कनाडा में एक साल तक नौकरी की. इसके बाद जॉब छोड़ दी. बेटे की शादी की तैयारी कर थे, तभी उसने घर छोड़ दिया. कनाडा से वापस लौटा तो रिश्तेदार के यहां रहने गया था. अब अभय कुंभ में बाबा के रूम में दिखे. पिता करण ग्रेवाल के अनुसार कनाडा से वापस आया था तो वह सामान्य था. उसके बाल, नाखून और दाढ़ी कुछ नहीं बढ़े थे. शायद उसक ह्रदय परिवर्तन साधु समाज की ओर हुआ. अभय को बाबा के वेश में देखकर मां शीला देवी, पिता करण और बहन मनजीत कौर हैरान हैं. बहन मनजीत कौर कनाडा में रहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभय की पिता से 6 महीने से बात नहीं हुई.
नौकरी करने कनाडा गए थे अभय
पिता ने बताया कि वह बचपन से पढ़ने में बहुत तेज था. अच्छी रैंक आने की वजह से उसे आईआईटी मुंबई गया. आईआईटी के बाद अपनी बहन के पास नौकरी करने कनाडा चला गया. कनाडा से वापस आने के बाद वह नेचुरल पैथी चिकित्सालय ले गए थे. वहीं पर उसे डॉक्टरों ने उसे अध्यात्म के बारे में बताया.
परिवार चाहता है कि बेटा घर आ जाए
करण ग्रेवाल चाहते हैं उनका बेटा घर वापस आ जाए. पिता ने बताया कि महाकुंभ में उनके बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उनके बारे में पता चला. उन्होंने बताया कि अभय उज्जैन कुंभ में भी गए थे. अब सोशल मीडिया पर हो कोई उनकी बात कर रहा है.
यह भी पढ़ें: राधा मोहन दास अग्रवाल ने राहुल गांधी को बताया 'मूर्ख', बोले- 'ऐसा सिर्फ वही कर सकते हैं'