आज दिवा शाह के साथ शादी के बंधन में बधेंगे उद्योगपति गौतम अदाणी के बेटे जीत अदाणी

जीत अदाणी उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे हैं. वह अदाणी एयरपोर्ट्स में निदेशक हैं और उन्होंने 2019 में अदाणी ग्रुप में ग्रुप सीएफओ से अपने करियर की शुरुआत की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

उद्योगपति और अदाणी समूह के चेयरपर्सन गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत अदाणी की शादी आज अहमदाबाद में दिवा जैमिन शाह के साथ सादे, पारंपरिक तरीके से होने जा रही है. जीत और दिवा की सगाई 14 मार्च 2023 को हुई थी, जिसमें उनके करीबी दोस्त और पारिवारिक मित्र शामिल हुए थे. जीत अदाणी और दिवा शाह का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 5 फरवरी से शुरू हो गया था. शादी का समारोह आज अहमदाबाद में आयोजित किया जा रहा है.

शादी का उत्सव दोपहर 2 बजे से शुरू होगा और अनुष्ठान अहमदाबाद के अदाणी टाउनशिप शांतिग्राम में पारंपरिक जैन और गुजराती संस्कृति के अनुसार आयोजित किए जाएंगे. गौतम अदाणी ने कहा है कि जीत की शादी एक "सरल और पारंपरिक" समारोह होगी. इस स्पष्टीकरण के बाद कई अफवाहों पर विराम लग गया, जिनमें दावा किया गया था कि जीत और दिवा की शादी में कई वैश्विक हस्तियां शामिल होने वाली हैं. 

साधारण और पारंपरिक तरीके से होगी शादी - गौतम अदाणी

पिछले महीने प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर अपने परिवार के साथ गंगा आरती करने के बाद गौतम अडानी ने कहा था "मेरी परवरिश और काम करने का हमारा तरीका मजदूर वर्ग के एक आम व्यक्ति जैसा है. जीत भी मां गंगा के आशीर्वाद के लिए यहां है. शादी सादे तरीके से पारंपरिक पारिवारिक समारोह  में होगी."

अदाणी एयरपोर्ट्स में निदेशक हैं जीत अदाणी 

जीत अदाणी उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे हैं. वह अदाणी एयरपोर्ट्स में निदेशक हैं. उन्होंने 2019 में अदाणी ग्रुप में ग्रुप सीएफओ के कार्यालय से अपने करियर की शुरुआत की थी. वहां उनकी जिम्मेदारी समूह के रणनीतिक वित्त, पूंजी बाजार, जोखिम और शासन नीति पर ध्यान केंद्रित करना था. जीत पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज से स्नातक हैं. वह एक प्रशिक्षित पायलट भी हैं. 

Advertisement

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)