8 months ago

Lok Sabha Polls 2024 Dates LIVE: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने शनिवार को दिल्ली में स्थित विज्ञान भवन में प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि पिछली बार की तरह इस बार भी लोकसभा चुनाव 7 चरणों में आयोजित किए जाएंगे. 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी, और रिजल्ट 4 जून को जारी कर दिया जाएगा. चुनाव आयोग ने मुताबिक, दूसरा चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी. इसी तरह तीसरा चरण की वोटिंग 7 मई, चौथा चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवे चरण की वोटिंंग 20 मई, छठे चरण की वोटिंग 25 मई और सातवे चरण की वोटिंग 1 जून को होगी.

16 जून को खत्म हो रहा है कार्यकाल

मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नई लोकसभा का गठन उससे पहले होना है. वहीं आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभाओं का कार्यकाल जून में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है. ऐसे में आज चुनाव आयोग ने इलेक्शन की तारीखों का ऐलान कर दिया है. आगामी चुनावों में 12 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर करीब 97 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं. 

लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव होंगे

इस दौरान चुनाव आयोग ने 26 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. इन सभी 26 विधानसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के साथ ही 7 चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण में त्रिपुरा, तमिलनाडू में वोटिंग होगी. इसी तरह दूसरे चरण में महाराष्ट्र और राजस्थान में वोटिंग होगी. तीसरे चरण में गुजरात, कर्नाटक, पश्चिम बंगाम की सीटों पर वोटिंग होगी. चौथे चरण में उत्तर प्रदेश और तेलंगाना में वोटिंग होगी.पांचवे चरण में झारखंड और यूपी की लखनऊ पूर्व सीट पर वोटिंग होगी. छठे चरण में हरियाणा और यूपी की गैंसारी सीट पर वोटिंग होनी है. जबकि 7वें चरण में बिहार, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और यूपी की दुद्धी (एसटी) सीट पर वोट डाले जाएंगे.

LIVE TV 

Mar 16, 2024 16:32 (IST)
Elections 2024: विधानसभा चुनाव 2024 की तारीख
मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, 26 चुनावी क्षेत्रों में विधानसभा उपचुनाव कराए जाएंगे. इनकी डेट भी जारी कर दी गई हैं. लिस्ट के मुताबिक, राजस्थान की बागीदौरा (एसटी) विधानसभा क्षेत्र में 28 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. 4 अप्रैल तक उम्मीदवार नामांकन करवा सकेंगे. 8 अप्रैल नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है.  26 अप्रैल को मतदान होगा और 4 जून को रिजल्ट जारी किया जाएगा.
Mar 16, 2024 16:21 (IST)
लोकसभा चुनाव का मैप
यहां देखिए लोकसभा चुनाव का मैप

Mar 16, 2024 16:17 (IST)
Lok Sabha Polls 2024 Date Live: राजस्थान में दो चरणों में होगा मतदान
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि राजस्थान में दो चरणों में मतदान होगा. 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को वोटिंग होगी, और रिजल्ट 4 जून को आएगा. पहले चरण में गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, अलवर, भरतपुर, करौली धौलपुर, दौसा और नागौर में वोटिंग होगी. जबकि टोंक सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़ और बारां में दूसरे चरण में मतदान होगा.
Mar 16, 2024 16:07 (IST)
Lok Sabha Election 2024 Date Live Updates: 7 चरणों होगा लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग
पहला चरण 19 अप्रैल

दूसरा चरण 26 अप्रैल 

तीसरा चरण 7 मई 

चौथा चरण 13 मई

पांचवा चरण 20 मई 

छठा चरण 25 मई 

सातवां चरण 1 जून
Advertisement
Mar 16, 2024 15:58 (IST)
Lok Sabha Election 2024 Date Live Updates: 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 19 अप्रैल से 7 चरणों में वोटिंग होगी, और 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी.
Mar 16, 2024 15:50 (IST)
Lok Sabha Polls 2024 Date Live: 26 चुनाव क्षेत्रों में उपचुनाव बाकी
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 26 चुनाव क्षेत्रों में उपचुनाव होना बाकी है. आज तक की जितनी भी वैकेंसी थी, सभी हम पूरी कर रहे हैं. 26 विधानसभा क्षेत्र हैं जहां उपचुनाव होने हैं. ये बिहार, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक और तमिलनाडु में हैं.
Advertisement
Mar 16, 2024 15:45 (IST)
Lok Sabha Polls 2024 Date Live: बाहुबल कम करने के लिए प्रतिबद्ध
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, बाहुबल को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त संख्या में सीएपीएफ तैनात की जाएगी. हम इस बार बाहुबल कम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
Mar 16, 2024 15:43 (IST)
Lok Sabha Election 2024 Live: चुनाव में खून-खराबे की जगह नहीं
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, 'चुनाव में खून-खराबे और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. हमें जहां से भी हिंसा की सूचना मिलेगी, हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.'
Advertisement
Mar 16, 2024 15:34 (IST)
Lok Sabha Polls 2024 Date Live: धन-बल का प्रयोग करने वालों पर लगाम
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इस बार धन-बल का प्रयोग करने वालों पर लगाम लगाई जाएगी. सभी सुरक्षा एजेंसियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. एयरपोर्ट, रेलवे आदि जगहों पर सख्त चैकिंग की जाएगी. 
Mar 16, 2024 15:31 (IST)
General Elections 2024: चुनाव के दौरान पकड़े गए कैश में 837 प्रतिशत की बढ़ोतरी
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, चुनाव के दौरान पिछले चुनावों में 3400 करोड़ रुपये का कैश पकड़ा गया है. ये 837 प्रतिशत ज्यादा है.
Mar 16, 2024 15:29 (IST)
Lok Sabha 2024: ड्रोन से होगी चेकिंग
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इस बार चुनाव में हिंसा की कोई जगह नहीं है. हमनें डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को सख्त हिदायत दी है कि जो 3 साल से अधिक समय से एक जगह पर है, उसे बदल दीजिए. सुरक्षा के मद्देनजर कुछ जगह पर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी.    
Mar 16, 2024 15:26 (IST)
Lok Sabha Polls 2024 Date Live: लोकसभा चुनाव में पहली बार घर जाकर मतदान
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, '85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा. इस बार देश में पहली बार ये व्यवस्था एक साथ लागू होगी कि जो 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता हैं और जिन्हें 40% से अधिक की विकलांगता है, उनके पास हम फॉर्म पहुंचाएंगे अगर वो मतदान का ये विकल्प चुनते हैं.'
Mar 16, 2024 15:21 (IST)
General Elections 2024: 55 लाख से अधिक EVM का यूज
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इस बार चुनाव के लिए 10.5 लाख से अधिक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, जिन पर 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा अधिकारी तैनात किए जाएंगे. इस दौरान 55 लाख से अधिक ईवीएम का यूज कर वोट डाले जाएंगे.
Mar 16, 2024 15:17 (IST)
Lok Sabha Polls 2024 Date Live: 12 राज्य में महिला वोटर्स ज्यादा
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के 12 राज्य ऐसे हैं जहां महिला वोटर्स की संख्या पुरुषों से ज्यादा है.
Mar 16, 2024 15:16 (IST)
General Elections 2024: 1.82 करोड़ नए मतदाता
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, 'देश में कुल 96.8 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 49.7 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ महिलाएं हैं. 1.82 करोड़ पहली बार मतदाता इन चुनावों में हैं.'
Mar 16, 2024 15:14 (IST)
Lok Sabha Polls 2024 Date Live: 100 से ज्यादा उम्र के 2 लाख मतदाता
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि देश में 100 से ज्यादा उम्र के 2 लाख से ज्यादा मतदाता हैं.
Mar 16, 2024 15:12 (IST)
Lok Sabha Election 2024 Live: कोर्ट केस कम हुए
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि पिछले कुछ चुनावों में कोर्ट केस कम हुए हैं. फेक न्यूज पर कार्रवाई हुई है. एक अच्छे चुनाव के लिए इलेक्टोरलजरूरी है.
Mar 16, 2024 15:10 (IST)
Lok Sabha Polls 2024 Date Live: यादगार और निष्पक्ष चुनाव कराएंगे
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में हम यादगार और निष्पक्ष चुनाव कराएंगे. अब हम 400 से ज्यादा एसेंब्ली इलेक्शन कर चुके हैं. ये एक गोल्डन स्टैंडर्ड है.
Mar 16, 2024 15:08 (IST)
General Elections 2024: जम्मू-कश्मीर में चुनाव ड्यू
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, जम्मू-कश्मीर में चुनाव ड्यू हैं. आज वहां लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होना है.
Mar 16, 2024 15:07 (IST)
Lok Sabha Election 2024 Date Live Updates: चुनाव का पर्व देश का गर्व
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, 'दुनिया के सबसे बड़े और जीवंत लोकतंत्र के रूप में भारत पर सभी का ध्यान केंद्रीत रहता है. चुनाव का पर्व यानी देश का गर्व.'
Mar 16, 2024 15:02 (IST)
Election Schedule:चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्प्फ्रेंस शुरू
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. कुछ ही पल में मुख्य चुनाव आयुक्त लोकसभा चुनाव की तारीखों के साथ 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान करेंगे.
Mar 16, 2024 14:54 (IST)
Lok Sabha Election 2024 Date Live Updates: कुछ ही पल में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
चुनाव आयोग द्वारा कुछ देर में लोकसभा और राज्य विधानसभा के चुनावों की तारीखों की घोषणा की जाएगी.
Mar 16, 2024 14:09 (IST)
Lok Sabha Polls 2024 Date Live: 1 घंटे बाद चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने में अब मात्र 1 घंटा बचा है. 3 बचे मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव कुमार दिल्ली में प्रेस को संबोधित करते हुए चुनाव तारीखों का ऐलान करने वाले हैं.
Mar 16, 2024 12:47 (IST)
Lok Sabha Election 2024 Live: 'कांग्रेस पूरी तरह तैयार'
लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा करने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का कहना है, 'कांग्रेस आगामी चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारत जोड़ो यात्रा में हमने हमारे एजेंडे को मुखर तरीके से सामने रखा है. 'गारंटी' कांग्रेस लेकर आई है. देश की जनता को कांग्रेस की गारंटी पर भरोसा है.'

Mar 16, 2024 12:46 (IST)
Election Dates: कुछ ही घंटों का इंतजार बाकी
बस कुछ ही घंटों के इंतजार के बाद लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा. चुनाव आयोग 3 बजे दिल्ली में प्रेस कॉन्फेंस करने वाला है. 
Mar 16, 2024 11:04 (IST)
Election 2024 Date LIVE: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का बयान
लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी होने से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, 'आज महत्वपूर्ण दिन है। देश के लिए आज दोपहर 3 बजे से आम चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी.'
Mar 16, 2024 10:53 (IST)
Election 2024 LIVE: 19 मार्च को दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक
लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र को अंतिम रूप देने और चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए 19 मार्च को दिल्ली में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक होगी.
Mar 16, 2024 10:52 (IST)
Lok Sabha Polls 2024 Date Live: पूरे देश को तारीखों के ऐलान का इंतजार
जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविन्दर रैना ने कहा, 'सभी बीजेपी कार्यकर्ता और पूरे देश के लोग चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं, ताकि वे पीएम मोदी को फिर से वोट दे सकें.'
Mar 16, 2024 09:32 (IST)
Election Date Live Updates: आज कई कांग्रेस नेता ज्वाइन करेंगे भाजपा
राजस्थान कांग्रेस के कई दिग्गज नेता आज भाजपा ज्वाइन करने जा रहे हैं. जयपुर में सीपी जोशी जोशी की मौजूदगी में पूर्व सांसद करण सिंह यादव, अलवर जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर समेत कई नेताओं को भाजपा में शामिल कराया जाएगा. इससे राजस्थान का सियासी पारा हाई हो गया है.
Mar 16, 2024 09:06 (IST)
Lok Sabha Election 2024:आचार संहिता से पहले प्रधान-सरपंच का मानदेय बढ़ा
आचार संहिता लगने से ठीक 1 दिन पहले राजस्थान की भजनलाल सरकार ने जिला प्रमुख, प्रधान और सरपंच का मानदेय बढ़ा दिया है. अब प्रतिमाह जिला प्रमुख परिषद को ₹15180, प्रधान पंचायत समिति को ₹10626, सरपंच ग्राम पंचायत को ₹6072 मानदेय मिलेगा. यह मानदेय वृद्धि 1 अप्रैल 2024 से लागू होगी.
Mar 16, 2024 09:02 (IST)
चुनाव आयोग को निष्पक्ष् होना चाहिए- अधीर रंजन
Lok Sabha Election 2024 Live: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को कहा, चुनाव आयोग को निष्पक्ष होना चाहिए. यह किसी पार्टी का नहीं होना चाहिए. आचार संहिता लागू होते ही सत्ताधारी दल मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करते हैं. चुनाव आयोग का आचरण सभी के लिए समान और निष्पक्ष होना चाहिए.'
Mar 16, 2024 08:56 (IST)
आज लग जाएगी आचार संहिता
Lok Sabha Polls 2024 Date Live: चुनाव आयोग द्वारा आज इलेक्शन डेट्स के ऐलान के साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी.
Mar 16, 2024 08:55 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश
Election Dates: सुप्रीम कोर्ट के आदेश मुताबिक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 30 सितंबर तक विधानसभा चुनाव होना तय है.
Mar 16, 2024 08:54 (IST)
इन 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव
Elections 2024: जिन चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, उनमें अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम हैं. 
Mar 16, 2024 08:52 (IST)
दक्षिण में कमल खिलने जा रहा है- पीएम मोदी
Lok Sabha 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान की पूर्व संध्या पर पीएम मोदी ने कहा कि दक्षिणी राज्य में 'कमल खिलने जा रहा है' और आगामी चुनावों में भाजपा ने नेतृत्व वाला राजग पिछले रिकॉर्ड तोड़कर केंद्र में सत्ता में आएगा.
Mar 16, 2024 08:51 (IST)
राजनीतिक दलों की तैयारियां पूरी
General Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. बीजेपी दो लिस्ट जारी करते हुए अपने 264 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. जबकि कांग्रेस ने अपनी दो लिस्ट में सिर्फ 82 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.