विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2024

Lok Sabha Election 2024: युवाओं के गाइडेंस से तैयार होगा BJP का मेनिफेस्टो, पीएम मोदी ने फर्स्ट टाइम वोटर्स से मांगे सुझाव

Namo Navmatdata Sammelan: लोकसभा चुनाव से पहले युवाओं को साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशभर के फर्स्ट टाइम वोटर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया और उनसे बीजेपी के संकल्प पत्र के लिए सुझाव मांगे.

Lok Sabha Election 2024: युवाओं के गाइडेंस से तैयार होगा BJP का मेनिफेस्टो, पीएम मोदी ने फर्स्ट टाइम वोटर्स से मांगे सुझाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो).

Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का मेनिफेस्टो (BJP Manifesto) युवा गाइड करेंगे. राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) के मौके पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देशभर के फर्स्ट टाइम वोटर्स से वर्चुअल संवाद करते हुए सुझाव मांगे हैं. पीएम मोदी ने कहा है कि जो सुझाव उन्हें अच्छे लगेंगे, जो संभव लगेंगे और जो 'मोदी की गांरटी' लायक लगेंगे, उन सुझाव को देने वाले युवाओं से मिलकर भी वे विस्तार से बातचीत करेंगे.

युवा कैसे भेजें सुझाव?

नमो नवमतदाता सम्मेलन (Namo Navmatdata Sammelan) को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'भारत के युवा अपने सुझाव नमो ऐप के माध्यम से मुझ तक पहुंचा सकते हैं. नमो ऐप पर आप मुझे आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के संकल्प पत्र कैसा होना चाहिए? खासकर युवाओं के लिए क्या होना चाहिए? ये बताइए. मैं चाहता हूं कि लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र में देश के ज्यादा से ज्यादा युवाओं की भागीदारी हो. भारत के युवा ही बीजेपी के संकल्प पत्र को गाइड करेंगे. आपके सुझावों में जो मुझे बहुत अच्छे लगेंगे, जो संभव लगेंगे, और जो मोदी की गांरटी पूरी होने वाले लगेंगे, उन सुझाव को देने वाले युवाओं से मैं मिलकर भी विस्तार से बातचीत करूंगा. 

'ये मोदी की गारंटी है'

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'मुझे खुशी है कि भारत का नौजवान देश के समक्ष मौजूद चुनौतियों को अच्छी तरह समझ रहा है. इसीलिए वो भ्रष्टाचार के खिलाफ है. परिवारवाद के खिलाफ है. परिवारवाद एक ऐसी बीमारी है जो देश के युवाओं को आगे बढ़ने से रोकती है. आपने देखा है कि परिवारवादी पार्टियों में दूसरे युवा कभी आगे नहीं बढ़ पाते. परिवाद वादी पार्टियों के नेताओं की सोच ही 'युवा विरोधी' होती है. आपको अपने वोट की ताकत से ऐसी परिवार वादी पार्टियों को हराना है. भारत में होता हर बदलाव नौजवानों के लिए है. इन बदलावों का हर रास्ता युवाओं के हित से होकर गुजरेगा. युवाओं के लिए भारत में स्वरोजगार के रिकॉर्ड नए अवसर बनने जा रहे हैं. राष्ट्र निर्माण से जुड़ी भारत के नौजवान की हर अकांशा की पूर्ति के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. मैं देश के युवा वोटर्स को भी ये भरोसा दूंगा कि सरकार युवाओं के हित में ऐसे ही फैसले लेती रहेगी. यही तो मोदी की गारंटी है.'

ये भी पढ़ें:- 'मैंने लाल किले से कहा था..यही समय है..सही समय है', फर्स्ट टाइम वोटर्स से वर्चुअल संवाद में बोले PM Modi

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close