Milind Deora Resign: 'भगवान राम का प्रकोप शुरू', मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे पर आचार्य प्रमोद का बयान वायरल

मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे के बाद आचार्य प्रमोद ने कहा कि 'भगवान राम के मंदिर के निमंत्रण को जिस तरह ठुकराने का काम किया गया है, मुझे लगता है कि भगवान राम का प्रकोप शुरु हो गया है.'

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
फाइल फोटो

Rajasthan News: महाराष्ट्र की राजनीति में अपनी अलग पहचान रखने वाले मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्‍यता से इस्तीफा दे दिया है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा शुरू होने से ठीक पहले मिलिंद देवड़ा का यह इस्‍तीफा कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. इसी बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का इस मामले पर एक बयान तेजी से वायरल वायरल हो रहा है.  

'मैं भगवान राम से प्रार्थना करता हूं..'

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे पर कहा कि 'कांग्रेस में कुछ ऐसे लोगों का कब्जा हो गया है, जो न तो सच सुनना चाहते हैं, न सनातन और न ही भगवान राम की बात सुनना चाहते हैं. जो श्री राम और सच की बात, जमीनी हकीकत को बताने की कोशिश करेगा उसे धीरे-धीरे कांग्रेस छोड़नी पड़ रही है. भगवान राम के मंदिर के निमंत्रण को जिस तरह ठुकराने का काम किया गया है, मुझे लगता है कि भगवान राम का प्रकोप शुरू हो गया है. मैं भगवान राम से प्रार्थना करता हूं कि कुछ लोगों की गलतियों की सजा पूरी कांग्रेस पार्टी को न दें.'

शिवसेना में शामिल होने जा रहे हैं देवड़ा

बता दें कि मिलिंद देवड़ा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुरली देवड़ा के बेटे हैं और दक्षिण मुंबई सीट से दो बार सांसद रह चुके हैं. ये पूरा मामला 'दक्षिण मुंबई सीट' के इर्द गिर्द घूमता नजर आ रहा है. महाराष्‍ट्र की सियासत में मिलिंद देवड़ा के इस्‍तीफे का बड़ा प्रभाव भी देखने को मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिलहाल मिलिंद देवड़ा अपने समर्थकों के साथ एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होने जा रहे हैं. 

Advertisement

55 साल पुराना रिश्ता खत्म: मिलिंद देवड़ा

मिलिंद देवड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करते हुए लिखा कि 'आज मेरी राजनीतिक यात्रा का एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हो गया. मैंने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, पार्टी के साथ मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म हुआ. मैं वर्षों से उनके अटूट समर्थन के लिए सभी नेताओं, सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं.'

Advertisement

ये भी पढ़ें- Rajasthan: कल बारां से होगी पीएम जन मन अभियान की शुरुआत, PM Modi वर्चुअली करेंगे आदिवासियों से संवाद