Mahakumbh: 2013 के महाकुंभ में भी मौनी अमावस्‍या पर मची थी भगदड़, 36 श्रद्धालुओं की हुई थी मौत

Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्‍या पर 2013 में भी भगदड़ मची थी. इलाहाबाद जंक्‍शन पर फुट ओवर ब्रिज से लोग नीचे ग‍िरने लगे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महाकुंभ 2013 की इलाहाबाद रेलवे स्‍टेशन की तस्‍वीर. फाइल फोटो

Mahakumbh:  प्रयागराज महाकुंभ में 2013 में 10 फरवरी को मौनी अमावस्‍या थी. संगम स्‍नान करने के बाद श्रद्धालु वापस घर जा रहे थे. इलाहाबाद रेलवे स्‍टेशन (अब प्रयागराज) पर श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच गई. शाम करीब 7 बज रहे थे. श्रद्धालु अपनी-अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. फुटओवर ब्रिज पर लोग चल रहे थे. तभी अनाउंसमेंट हुआ कि ट्रेन दूसरे प्‍लेटफॉर्म पर खड़ी है. अचानक यात्री भागे और भगदड़ मच गई. लोग फुटओवर ब्रिज से नीचे ग‍िरने लगे.

फुट ओवर ब्रि‍ज की रेल‍िंंग टूट गई थी   

लोग प्‍लेटफॉर्म की तरफ भागे और फुट ओवर ब्रिज की रेल‍िंग टूट गई. अफरातफरी मच गई थी. लोग एक दूसरे को कुचलते हुए भागने लगे थे. इसमें 36 लोगों की मौत हो गई थी. 100 से अध‍िक लोग घायल हो गए थे, ज‍िन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. इस भगदड़ की नैत‍िक ज‍िम्मेदारी लेते हुए आजम खां ने कुंभ मेला के प्रभारी मंत्री के पद से इस्‍तीफा दे द‍िया था. हालांकि, उत्‍तर प्रदेश के तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री अख‍िलेश यादव ने उनका इस्‍तीफा स्‍वीकार नहीं क‍िया था.  

Advertisement

आजम खां ने इस्‍तीफा दे द‍िया था 

इस्‍तीफा देते हुए आजम खां ने कहा था, "रेलवे स्‍टेशन पर हुए हादसे की नैत‍िक ज‍िम्‍मेदारी लेता हूं. कुंभ मेले के प्रभारी पद से इस्‍तीफा दे रहा हूं. इस दर्दनाक हादसे से मैं बहुत दुखी हूं. सारी रात सो नहीं पाया. मैं अपना इस्‍तीफा मुख्‍यमंत्री अख‍िलेश यादव को भेज रहा हूं. आजम खां ने कहा था क‍ि हमने कुंभ मेले में अच्‍छी व्‍यवस्‍था करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी." 

Advertisement

अख‍िलेश यादव ने आजम खां की तारीफ की थी 

तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री अख‍िलेश यादव ने आजम खां की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था क‍ि आजम खां मेला कमेटी के चीफ बने रहेंगे. मुख्‍यमंत्री का मनाना था क‍ि आजम खां ने ज‍िम्‍मेदारी के साथ अपना काम क‍िया.

Advertisement

यह भी पढ़ें:  मौनी अमावस्या स्नान से पहले कुंभ में हुई भगदड़ के बाद कैसे हैं हालात? अखाड़ों ने रद्द किया स्नान