विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2025

Stampede In Prayagraj: अमृत स्नान से पहले कुंभ में हुई भगदड़ के बाद कैसे हैं हालात, अखाड़ों ने रद्द किया स्नान

Stampede In Kumbh: 'मौनी अमावस्या' के अवसर पर त्रिवेणी संगम घाट पर पावन स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. भगदड़ के बाद हालात सामान्य हो रहे हैं. 

Stampede In Prayagraj: अमृत स्नान से पहले कुंभ में हुई भगदड़ के बाद कैसे हैं हालात, अखाड़ों ने रद्द किया स्नान

Mahakumbh Mauni Amavsya Amrat Snan: महाकुंभ में बुधवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर अमृत स्नान के दौरान बड़ा हादसा हो गया. भारी संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़ने से संगम घाट पर भगदड़ (Mahakumbh Stampede) जैसे हालात बन गए. इस घटना में कई श्रद्धालुओं के घायल होने की आशंका है. घायलों को त्वरित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया.

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी 13 अखाड़ों ने आज का अमृत स्नान फिलहाल स्थगित कर दिया है. साधु-संत अपने शिविरों में लौट गए हैं, क्योंकि उनका मानना है कि मौजूदा परिस्थितियों में स्नान के लिए जाना व्यवस्थाओं को और चुनौतीपूर्ण बना सकता है. जनहित को ध्यान में रखते हुए अखाड़ों ने सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया है.

प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओएसडी आकांक्षा राणा ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा है कि ''कुछ जगहों पर बैरियर टूटने की ख़बर है, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई थी और कोई गंभीर स्थिति नहीं है.''

घायल श्रद्धालु अस्पताल में भर्ती

सभी घायलों को सेक्टर 2 में बने 100 बेड वाले केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल मरीजों की कंडीशन के मुताबिक उनको शहर के सरकारी अस्पताल में रेफर किया जा रहा है. गंभीर घायलों को बेली अस्पताल और कालवीन भेजा गया है. अति गंभीरों को स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. भगदड़ जैसी स्थिति की वजह से कई लोगों के परिजन गायब हो गए हैं. वह अपने परिजनों की तलाश में केंद्रीय अस्पताल पहुंच रहे हैं.

अखाड़ों ने रद्द किया स्नान 

साध्वी निरंजन ज्योति ने महाकुंभ क्षेत्र में हुई भगदड़ की घटना पर कहा, "यह दुखद घटना है। जो भी हुआ वो ठीक नहीं हुआ. अखाड़ा परिषद ने जनहित को ध्यान में रखते हुए अमृत स्नान को रद्द करने का फैसला लिया है."

'मौनी अमावस्या' के अवसर पर त्रिवेणी संगम घाट पर पावन स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. भगदड़ के बाद हालात सामान्य हो रहे हैं. 

कैसे हुआ हादसा ? 

जानकारी के मुताबिक अफवाह फैलने के कारण संगम नोज पर भगदड़ मच गई. इस दौरान कुछ महिलाएं जमीन पर गिर गईं, और भीड़ उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गई. हादसे के बाद 70 से अधिक एंबुलेंस तुरंत संगम तट पर पहुंचीं, जिनसे घायलों और मृतकों को अस्पताल ले जाया गया. घटना के बाद संगम तट पर NSG कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया और आम लोगों की एंट्री बंद कर दी गई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रयागराज में श्रद्धालुओं के आगमन पर रोक लगा दी गई है. इसके मद्देनजर, शहर की सीमा से लगे जिलों में प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है

अब तक क्या हुआ? 

  • महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भारी भीड़ से देर रात भगदड़ जैसी स्थिति हो गई 
  •  ज़्यादा भीड़ की वजह से कुछ महिलाएं दम घुटने की वजह से बेहोश हो गईं
  •  त्रिवेणी पर कुछ महिलाएं घायल हो गईं, तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया
  • घायल महिलाओं को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया 
  • अपार भीड़ को देखते हुए 13 अखाड़ों के शाही-संतों ने अमृत स्नान को टाला
  • पीएम मोदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात कर हालात का जायजा लिया
  • घायलों को सेक्टर 2 में बने 100 बेड के केंद्रीय अस्पताल में ले जाया गया
  • गंभीर घायलों को बेली अस्पताल और कालवीन भेजा गया
  • अति गंभीर को स्वरुप रानी मेडिकल कॉलेज भेजा गया
  • कई लोगों के परिजन गायब हो गए, वह परिजनों की तलाश में केंद्रीय अस्पताल पहुंचे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close