
Rajasthan Roadways: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन अब खत्म हो गया है. लेकिन आस्था के केंद्र प्रयागराज में हाल ही में सम्पन्न हुए महाकुम्भ में राजस्थान के लोगों को आस्था की डुबकी लगाने के सपने को पूरा करने में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (Rajasthan Roadways) की बसों ने बड़ी भूमिका निभाई है. राजस्थान के हजारों श्रद्धालु राजस्थान रोडवेज बस के जरिए प्रयागराज पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई है. हालांकि इस आयोजन की वजह से राजस्थान रोडवेज को काफी फायदा भी मिला है.
बताया जा रहा है कि महाकुंभ के दौरान राजस्थान से केवल रोडवेज बस के जरिए 78 हजार से भी अधिक श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे थे. वहीं यात्रियों की लगी भीड़ की वजह से रोडवेज को काफी मुनाफा भी हुआ है.
राजस्थान रोडवेज 14 आगारों से चलाई थी नियमित बसें
राजस्थान रोडवेज अध्यक्ष शुभ्रा सिंह ने बताया कि महाकुम्भ के लिए यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए 14 आगारों से प्रयागराज के लिए बसों का नियमित संचालन किया गया. महाकुम्भ के दौरान 78 हजार 422 यात्रियों ने प्रयागराज की यात्रा की और अपने आस्था के सफर को पूरा किया और महाकुंभ में आस्था की डूबकी लगाई.
6 करोड़ का हुआ रोडवेज को हुआ इनकम
शुभ्रा सिंह ने बताया कि इस दौरान रोड़वेज के विभिन्न आगारों से बसों द्वारा प्रयागराज के लिए कुल 11 लाख 59 हजार 880 किमी यात्रा की गई. प्रयागराज यात्रा में रोडवेज बसों ने उल्लेखनीय राजस्व अर्जित करते हुए 6 करोड़ रुपए से अधिक की आय प्राप्त की.
यह भी पढ़ेंः उदयपुर से सामान विदेश भेजना हुआ आसान, रेलवे ने चलाई एक्सपोर्ट ट्रेन; जानें कितना होगा किराया