विज्ञापन

उदयपुर से सामान विदेश भेजना हुआ आसान, रेलवे ने चलाई एक्सपोर्ट ट्रेन; जानें कितना होगा किराया

Udaipur Export Train: पहली बार मेवाड़ से चली उस ट्रेन में पैकिंग और प्लास्टिक मटेरियल के साथ प्लाईवुड, पॉली बैग्स सहित अन्य वस्तुओं को भेजा गया है. इससे पहले जयपुर, जोधपुर और कोटा का भी रेल मार्ग से सीधा जुड़ाव है.

उदयपुर से सामान विदेश भेजना हुआ आसान, रेलवे ने चलाई एक्सपोर्ट ट्रेन; जानें कितना होगा किराया
उदयपुर से एक्सपोर्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने अधिकारी.

Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर जिले के व्यापारी अपनी वस्तुओं को सीधा विदेश भेज पाएंगे. उदयपुर से सीधी गुजरात के मुंद्रा पोर्ट को जोड़ने वाली एक्सपोर्ट ट्रेन शुरू हो गई है. पहली बार चली यह एक्सपोर्ट ट्रेन गत सोमवार रात को 10.45 बजे रवाना हुई, जो 630 किलोमीटर का सफर तय करके मंगलवार रात को मुद्रा पोर्ट पर पहुंचेंगी. इस ट्रेन के चलने पर मेवाड़ के व्यापारियों ने खुशी जताई है.

रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, मेर्सक शिपिंग लाइन के सहयोग से डायरेक्ट पोर्ट एंट्री (डीपीई) अभियान के तहत खेमली कॉनकॉर डिपो से एमडीसीसी (मुंद्रा पोर्ट) तक पहली एक्सपोर्ट ट्रेन को सफलतापूर्वक रवाना किया गया है. कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक अजमेर राजू भूतड़ा, उदयपुर कलेक्टर नमित मेहता, उदयपुर विकास प्राधिकरण सचिव राहुल जैन (आईएएस) सहित कई अधिकारी उपस्थिति थे.

1 कंटेनर का किराया 50 हजार रुपये

पहली बार मेवाड़ से चली उस ट्रेन में पैकिंग और प्लास्टिक मटेरियल के साथ प्लाईवुड, पॉली बैग्स सहित अन्य वस्तुओं को भेजा गया है. इससे पहले जयपुर, जोधपुर और कोटा का भी रेल मार्ग से सीधा जुड़ाव है. समान पहुंचाने के लिए किराए की बात करे तो एक कंटेनर में 31 टन माल भेज पाएंगे, जिसका किराया करीब 50 हजार रुपये लगेगा. ट्रेन में 45 कंटेनर द्वारा माल को भेजा जा सकता है.

पहले सड़क मार्ग ही था एक मात्र रास्ता

आपको बता दें कि इससे पहले मेवाड़ से मुंद्रा पोर्ट पर माल भेजने के लिए सड़क मार्ग ही एक मात्र रास्ता था, लेकिन अब रेलवे मार्ग भी हो गया है. सड़क मार्ग से माल भेजने के लिए ट्रक अनलोडिंग ने समय लगता था, लेकिन ट्रेन से नहीं लगेगा.

ये भी पढ़ें:- हिंदुस्तान जिंक के प्लांट में लगी आग, 2 KM दूर से दिखाई दे रहीं आग की लपटें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close