प्रयागराज में भगदड़ की स्‍थित‍ि, कई श्रद्धालु घायल, जूना अखाड़े ने की बड़ी अपील

Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की स्‍थित‍ि बन गई. कई श्रद्धालुओं के घायल होने की सूचना है. जूना अखाड़ने श्रद्धालुओं की अपील की है क‍ि जहां हैं वहीं से स्‍नान करके चले जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में भारी भीड़ से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. पीएम मोदी ने CM योगी को फोन कर हालात की जानकारी ली. प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ मेले की स्थिति के बारे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है और हरसंभव मदद करने की बात कही. जूना अखाड़े ने श्रद्धालुओं से बड़ी अपील की है. 

पीएम मोदी ने सीएम योगी से की बात

प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ मेले की स्थिति के बारे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है और हरसंभव मदद करने की बात कही. पीएम मोदी ने पीड़ितों को तुरंत मदद पहुंचाने का आदेश भी दिया है. मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ में भारी भीड़ जुटी थी. जिसकी वजह से भगदड़ जैसी स्थिति हालात पैदा हो गई. अब महाकुंभ मेला क्षेत्र को सेना के हवाले कर दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement


"सभी 13 अखाड़े अमृत  स्नान नहीं करेंगे"

अखाड़ा परिषद के महामंत्री और जूना अखाड़े के संरक्षक महंत हरि गिरि ने भगदड़ जैसी स्थिति होने के बाद श्रद्धालुओं से अपील की है.  लोग जहां भी है वहीं गंगा में स्नान करके अपने घर लौट जाएं और पुण्य का लाभ लें. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि हम  सभी 13 अखाड़े स्नान नहीं करेंगे. क्योंकि, जिस तरीके से आज जो घटना हुई है वह बहुत दुःखद घटना है, इसलिए हम लोग मौनी अमावस्या का स्नान नहीं करने का फैसला लिया है अब हम लोग बसंत पंचमी का अमृत स्नान करेंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली के चुनावी रण में राजस्थान के नेता, CM भजनलाल, बैरवा, पूनिया से लेकर पायलट तक, किसकी अपील लाएगी रंग?