Rajasthan Politics: ऊंट पर बैठकर संसद पहुंचे राजकुमार रोत को पुलिस ने गेट पर रोका, नहीं दिया प्रवेश

Rajkumar Roat Oath: ऊंट पर बैठकर बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत संसद परिसर में प्रवेश नहीं कर पाए. सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया. इसके बाद वे पैदल ही अंदर गए और संसद के सदस्य के रूप में शपथ ली.

Advertisement
Read Time: 2 mins
ऊंट पर बैठकर संसद पहुंचे राजकुमार रोत.

Parliament Session 2024: राजस्थान की बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर भारत आदिवासी पार्टी के नेता राजकुमार रोत पहली बार संसद बने हैं. मंगलवार को जब वे 18वीं लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए ऊंट पर बैठकर संसद पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें गेट पर ही रोक लिया. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें आकर बताया कि वे संसद परिसर में ऊंट लेकर नहीं जा सकते. इसके बाद वे गेट पर ही ऊंट से नीचे उतरे और अपने समर्थकों के साथ अंदर गए.

इस दौरान उन्होंने 18वीं लोकसभा में जारी दूसरे दिन की कार्यवाही में हिस्सा लिया और संसद के सदस्य के रूप में शपथ ली. इस दौरान का एक वीडियो भी राजकुमार रोत ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें वे आदिवासियों की पारंपरिक पोषाक पहनकर शपथ लेते हुए नजर आ रहे हैं. सांसद रोत ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'बांसवाड़ा-डूंगरपुर की जनता के आशीर्वाद से 18वीं लोकसभा का सदस्य बनकर आज संसद भवन में शपथ ली. इस उपलब्धि के लिए पार्टी के समस्त पदाधिकारियों, कार्यकताओं एवं मेरी डूंगरपुर-बांसवाड़ा की जनता को तहे दिल से धन्यवाद जोहार.'

Advertisement
Advertisement

इससे पहले दिन राजकुमार रोत ने संविधान की किताब के साथ संसद भवन में पहली बार प्रवेश किया था. उन्होंने एक्स पर लिखा- 'बांसवाड़ा-डूंगरपुर की जनता के आशीर्वाद से 18वीं लोकसभा के पहले दिन संविधान की किताब के साथ सदन में प्रवेश किया. बांसवाड़ा-डूंगरपुर की जनता को तहे दिल से धन्यवाद. जोहार उलगुलान.' अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत सोमवार से हो चुकी है. पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल में शामिल सदस्यों के साथ ही अन्य नवनिर्वाचित सदस्यों ने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली. आज पार्लियामेंट सेशन 2024 का दूसरा दिन है, और राजकुमार रोत ने दोपहर के वक्त पहली बार सांसद के रूप में शपथ ले ली है.

Advertisement